*जिला पंचायत सभागार में पत्रकारिता की दशा व दिशा पर आयोजित हुई परिचर्चा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।आज पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भदोही के जिला पंचायत सभागार में रविवार को भदोही पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता की दशा और दिशा को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें 75 साल की आजादी में पत्रकारिता की दशा व दिशा पर वक्तव्य दिया गया।
मुख्य अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पत्रकारिता विभाग के डॉक्टर सुनील रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार लाल मोहम्मद, तथा संचालक दीपक रावत एडवोकेट रहे। इस मौके पर सुनील ने कहा कि गुलाम भारत में पत्रकारिता ने ही स्वतंत्रता की नींव रखी व आज हम आज़ाद है।पत्रकार ए.के.फारुकी ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता पर कारपोरेट घरानों का वर्चस्व है। वर्चस्व से हटकर गुलाम हो रही पत्रकारिता को आजादी दिलाने की कोशिश करनी चाहिए।
फारुकी ने कहा कि शब्दों में वह ताकत होती है जो बंदूक की गोली और तलवार में भी नहीं होती है। अश्त्र-शस्त्र से घायल व्यक्ति देर-सवेर ठीक तो हो जाता है, लेकिन शब्द से मानव की घायल आत्मा का घाव कभी नहीं भरता है। इस मौके पर हरीश सिंह, वाजिद अली, भारतेन्दु द्विवेदी, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, नसीर कुरैशी, आरिफा नसीर, अमृतलाल, मनोज कुमार गुप्ता विरेन्द्र चतुर्वेदी, नितेश श्रीवास्तव, मनोज वर्मा शिवांशु, गुलाम गौस इमरान अंसारी अब्दुल सुशील पाल शिवम गया प्रसाद सरस सिंह अभय गोयल आजाद बाबू नेहाल अहमद फखरे आलम राजेश तिवारी, आदर्श पांडेय,कपिल पांडेय, अजमत हबीब शिवम गया प्रसाद चतुर्वेदी रविंद्र पांडे अभय गोयल आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक राजीव गोयल और विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानपुर के नवनिर्वाचित चेयरमैन घनश्याम दास गुप्ता भी शामिल रहे।
May 28 2023, 16:41