शराब के नशे में बेटे ने पिता को जमकर पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
![]()
कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बेटे द्वारा पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। परिजनों द्वारा शराब के नशे में हत्या को अंजाम देने के आरोप लगाया गया है।
मनिहारी थाना क्षेत्र के नवाबगंज गांव के इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि घर के मामूली विवाद को लेकर पिता सुबोल सिंह को उनके बेटा विद्यानंद सिंह ने जमकर पिटाई कर दिया, घायल पिता को इलाज के लिए पहले मनिहारी अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां अस्पताल ले जाने के दौरान ही पिता सुबोल सिंह का मौत हो गया, आरोपी पुत्र फरार है।
मृतक के बड़ा बेटा का कहना है कि अक्सर उनके छोटा भाई शराब के नशे में लोगों के साथ झंझट किया करता था, इससे पहले भी वह जेल जा चुका है मगर फिर भी आदत में कोई सुधार नहीं हुआ था, इस बार घर के मामूली झगड़े के कारण वह पिता से ही उलझ पड़ा और मारपीट के दौरान पिता को गंभीर चोट लगने के कारण उनका निधन हो गया है।
घटना के बाद ग्रामीण प्रतिनिधि भी इस मामले पर कलयुगी बेटे को कठोर से कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं।
कटिहार से श्याम







May 28 2023, 09:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k