जमशेदपुर: साकची इलाके मे एक बार फिर जमशेदपुर अक्षेस ने दी दबिश, कई स्थानों पर बुलडोजर लगाकर निर्माण को तोड़ा गया

जमशेदपुर शहर के साकची इलाके मे एक बार फिर जमशेदपुर अक्षेस ने दबिश दी, जहाँ बड़े बड़े व्यवसायिक बिल्डिंग के पार्किंग स्थलों का व्यवसायिक इस्तेमाल के खिलाफ अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर बुलडोजर लगाकर निर्माण को तोड़ दिया गया.

गौरतलब हो की विगत दिनों जमशेदपुर के साकची इलाके मे 45 बिल्डिंग मालिकों को पार्किंग स्थल का इस्तेमाल पार्किंग के लिए करवाये जाने से सम्बंधित नोटिस जारी किया गया था, जिसमे अब तक केवल 15 ही ऐसे लोग है जिन्होने इस निर्देश को मानते हुए वहां संचालित हो रहे व्यवसायिक गतिविधि को बंद कर पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है।

 बाकी लोगों के कान मे अब तक जूँ नहीं रेंग रही है, इसके खिलाफ अक्षेस विभाग ने शनिवार को फिर से अभियान चलाया, इस दौरान कई बिल्डिंग पर बने पार्किंग स्थल के अवैध व्यवसायिक निर्माण पर बुलडोजर भी चला, अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने कहा की अभियान लगातार चलेगा, जिन बिल्डिंग के निर्माण के मैप मे पार्किंग स्थल का जिक्र है उन्हें किसी भी सूरत मे बेसमेंट मे पार्किंग स्थल बनाना होगा, जो खुद से इसका निर्माण करेंगे उनपर करवाई नहीं होगी, और जो इसका अनुपालन नहीं करेंगे उन्हें विभागीय करवाई होगी.

जमशेदपुर: जिला मुख्यालय बना रणक्षेत्र, दो बहनों के बीच हुआ सिर फुटॉबल,दोनों पक्ष से गिरफ्तार


जमशेदपुर: जिला मुख्यालय शुक्रवार की दोपहर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मामला पारिवारिक विवाद का है, जहां बहनों में सिर फोड़ाफोड़ी तक हो गया. इससे कुछ देर के लिए डीसी-एसएसपी ऑफिस में अफरा तफरी मच गई. 

सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्ष से पांच लोगों को हिरासत में ले गई. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. 

जानकारी के अनुसार कदमा निवासी निशा कुमारी ने 2019 में अपने पति संजीव कुमार के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. कालांतर में निशा कुमारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मानगो निवासी अपनी बहन लक्खी सिंह के खिलाफ दूसरा मामला दर्ज करवाया, जिसमें निशा कुमारी ने बताया कि लक्खी सिंह के दबाव में आकर ही पति पर झूठा मामला दर्ज कराया था. 

शुक्रवार को इसी मामले को लेकर न्यायलय में सुनवाई होनी थी. जहां न्यायलय में भी दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई. बाद में लक्खी सिंह अपने दो समर्थकों के साथ जिला मुख्यालय शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी. मौके पर निशा सिंह और उसके पति संजीव कुमार भी आ गए, जहां दोनों पक्षों में जिला मुख्यालय के बीच मारपीट हो गई. डीएसपी वन वीरेंद्र राम के चैम्बर के सामने ही मारपीट करने लगे. 

पुलिस ने त्वरित दोनों पक्षों को अलग किया, जिसके बाद कार्रवाई के लिए बिष्टुपुर थाना पुलिस साथ ले गई. जहां जिला मुख्यालय में मारपीट कार्रवाई मामले में कार्रवाई की जाएगी.

जमशेदपुर में आज पारा 40 तक पहुंचा, दोपहर होते ही मौसम ने ली करवट , तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम हुआ बारिश शुरू


जमशेदपुर शहर में जहां सुबह गर्मी ने लोगों को परेशान किया, वहीं पारा 40 तक पहुंच गया, दोपहर होते ही मौसम ने करवट बदला और तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गया। 

जिससे दोपहर में ही रात जैसा तस्वीर देखने को मिल रहा था, लोग दोपहर में सड़कों पर बत्ती जलाकर चलने को मजबूर थे, वहीं तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश में कई जगहों पर स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी है, कई पॉश इलाकों में नाली और बारिश का पानी सड़कों पर भर गया।

जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जमशेदपुर के सोनारी मेन रोड, डीसी आवास, जुगली पार्क सड़क, एमजीएम चौक समेत कई जगहों पर लबालब पानी सड़कों को तालाब में तब्दील हो गया। और इस बारिश ने शहर के नगर निगम और जुसको प्रबंधन की स्वच्छता की पोल खोल कर रख दी ।

भाजपा के मानगो मंडल के किसान मोर्चा के महामंत्री कृष्णा यादव ने कर।ली आत्म हत्या,प्रेम प्रसंग का है मामला

जमशेदपुर; भाजपा के मानगो मंडल के किसान मोर्चा के महामंत्री कृष्णा यादव ने गुरुवार की सुबह 9.30 बजे अपने आनंद विहार आवास पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली जिसके बाद आस पास के लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।

पुलिस ने कृष्णा के शव को एमजीएम अस्पताल भेजा जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला प्रेम संबध से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर एमजीएम अस्पताल में दोनो पक्षों मे जम कर विवाद हो गया।

कृष्णा आज सुबह ही अपने गाँव से वापस आया था जिसके बाद उसने अपने घर मे फांसी लगा ली कृष्णा यादव को इसी महीने 30 मई को शादी होने वाली थी जिसके बाद से वह काफी परेशान रहने लग गया था।अस्पताल मे पहुँचीं कृष्णा की प्रेमिका रिमा सिंह ने बताया की उसने कृष्णा से मंदिर मे शादी की थी उसके बाद सब कुछ अच्छे से चल रहा था । आपको बता दे रीमा की शादी 2012 मे हुई थी जिससे उसके 2 बच्चे भी है पहले पति के छोड़ देने के बाद कृष्णा ने 5 साल पहले रीमा से मंदिर मे शादी की थी। और आनंद विहार मे किराये के मकान मे वह रहती थी।

वहीं कृष्णा के मामा महेंद्र यादव ने उसकी प्रेमिका रीमा पर आरोप लगाया की उसी ने कृष्णा को बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया जिसके बाद उसने ऐसा कदम उठाया फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षो को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है।

मानगो में बिजली विभाग के कार्यालय में जमकर कटा गया बवाल, कार्यपालक अभियंता को कार्यालय जाने से रोका गया , आग जलाकर कराया गया गर्मी का एहसास

जमशेदपुर मानगो में बिजली विभाग कार्यालय में जमकर कटा गया बवाल । विकास सिंह ने कार्यपालक अभियंता को कार्यालय जाने से रोका , आग जलाकर कार्यालय में बैठे अभियंताओं को ताप देकर कराया गर्मी का एहसास।

एक सप्ताह से मानगो में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है। चौबीस घंटे में मात्र पांच से छः घंटा ही लोगों को बिजली की आपूर्ति की जा रही है भीषण गर्मी में लोगों का बहुत बुरा हाल हो गया है । 

 विगत रात बिजली ने पूरे मानगों को रुलाया हैं। पूरी रात मात्र एक से दो घंटे ही लोगों को बिजली मिली । जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चे और बुजुर्गों को हुई । बिजली की आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो पाने के कारण लोगों को पानी की भी दिक्कत हो गई हैं। बिजली बिजली आपूर्ति से परेशान मानगों के उपभोक्ताओं ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क कर अपनी परेशानी से अवगत कराया ।

 लोगों ने कहा कि पूरी रात हम सभी ने बिजली विभाग के अभियंताओं को फोन किया पर किसी ने हम सभी का फोन नहीं उठाया । हम लोगों ने विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को भी दर्जनों बार फोन किया पर उन्होंने फोन नहीं उठाया । 

स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर फेज कट जा रहा है तो उसे बनाने में सात से आठ घंटे लग रहे । ट्रांसफार्मर जलने के बाद पूरा दिन बीत जाने के बाद दुसरा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है इस भीषण गर्मी में लोगों का एक पल भी समय काटना मुश्किल हो गया है । भाजपा नेता विकास सिंह आज भुक्तभोगी उपभोक्ताओं के साथ मानगो के डिमना बस्ती स्थित कार्यपालक अभियंता कार्यालय में जाकर जमकर बवाल काटा ।

 प्रातः 10:30 बजे कार्यपालक अभियंता अजय कुमार जब अपने कार्यालय में प्रवेश कर रहे थे मौके में उपभोक्ताओं के साथ खड़े भाजपा नेता विकास सिंह ने उनका रास्ता रोक दिया और कार्यालय में जाने नहीं दिया विकास सिंह ने कहा कि पहले बताइए उपभोक्ताओं को की फुल लोड बिजली कब से मिलेगी । विकास सिंह ने कहा पूरे देश में सबसे महंगी बिजली झारखंड में है मात्र ₹5000 बिल बकाया रहने पर उसी दिन विभाग के द्वारा बिजली काट दिया जाता है ऐसे में बिजली की आपूर्ति अगर विभाग नहीं कर रहा है तो एक बहुत बड़ा आम जनता के साथ अपराध कर रहा है और हम सभी मानगो में अपराध किसी को भी नहीं करने देंगे ।कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने भरोसा दिलाया एक से दो दिनों के अंदर मानगो के लोगों को फुल लोड बिजली दी जाएगी।

 कार्यपालक अभियंता का आश्वासन मानते हुए उन्हें कार्यालय में जाने दिया गया इसके बाद कार्यालय में बैठे अभियंताओं को सांकेतिक रूप से कार्यालय के बाहर टायर जलाकर आग का ताप देते हुए गर्मी का एहसास कराया गया । विकास सिंह ने कहा आग कि तपिश क्या होती है इसका अंदाजा वातानुकूलित कक्ष में बैठे हुए अभियंताओं को नहीं है जैसी गर्मी मांगों की जनता बिजली की आपूर्ति नहीं होने से झेल रही है वैसे ही गर्मी का सांकेतिक ताप वातानुकूलित कक्ष में बैठे हुए अभियंताओं को दिया गया। 

विकास सिंह ने कहा बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होगी तो आंदोलन अब कार्यालय के बदले एन एच-33 में होगा । उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग एवं विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया ।

सिख समाज के पांचवें गुरु अर्जुन सिंह देव जी के शहीद दिवस पर जमशेदपुर के विष्णुपुर में गुड़ चना और शरबत का वितरण किया गया


सिख समाज के पांचवे गुरु अर्जुन सिंह देव जी महाराज कि शहीद दिवस पर जमशेदपुर के बिष्टुपुर में पिछले 25 वर्षों से जनमानस के बीच गुड़ चना और शरबत का वितरण किया गया .

इस मौके पर सेवा देते हुए हाथों से लोगों के बीच चना गुण शरबत का वितरण कर कहा कि इस भीषण गर्मी के बीच सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन सिंह देव जी को गरम तवे में बैठा कर यातनाएं दी गई थी जिसकी कहानी पढ़ने और सुनने में रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

 इसलिए उनके शहीद दिवस के अवसर पर आम लोगों को भीषण गर्मी में ठंडक पहुंचाने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है.

चाईबासा पुलिस को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था केन बम,पुलिस ने किया योजना विफल,बम को किया जब्त कर डिफ्यूज

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के घौर नक्सल प्रभावित बंदगांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों के द्वारा रास्तै के बीचो बीच पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत तीन तीन केन बम बिछा रखा था लेकिन चाईबासा पुलिस व सीअरपीएफ जवानों की पैनी नजर नें नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया।वहीं पुलिस नें बम को बरामद डिफ्यूज कर दिया है।

ज्ञात हो कि भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए केन बम को पुलिस ने बरामद किया है। जिससे एक बड़ी घटना टल गयी. यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना क्षेत्र तेंदा गांव के समीप जंगल का है। पुलिस ने बम को बरामद करने के बाद में जंगल में ही नष्ट कर दिया।

 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंदा गांव के बीच पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने तीन बम लगाया हैं।

 सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए पुलिस बिना देर किए रविवार की सुबह सीआरपीएफ 60 बटालियन और कराईकेला थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंद्रा गांव के बीच नक्सलियों tatha लगाया गया था।

 पुलिस ने सर्च अभियान में सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने बम बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया. जिससे एक बड़ी घटना होने से पहले टल गया. हालांकि इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत उत्पन्न हो गया. घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि नक्सलियों द्वारा बम लगाया गया था समय रहते पुलिस उसे बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया।

इंसाफ़ के लिए संघर्ष जारी रहेगा:सतनाम सिंह गंभीर

1984 के दंगे में आयोग की रिपोर्ट पर सरकार ने समय माँगा

झारखंड उच्च न्यायालय ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगो में पीड़ित परिवारो को मुआवज़ा व दर्ज आपराधिक केस की मॉनिटरिंग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की Aआ।चीफ़ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने झारखंड सरकार का आग्रह स्वीकार करते हुए एक सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट पर जवाब दायर करने के लिए समय दिया है अगली सुनवाई आठ अगस्त को होगी . 

1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में जनहितयाचिका दायर करने वाले ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने ने बताया की इससे पूर्व राज्य सरकार की और से खंडपीठ को बताया गया की उच्च न्यायालय के आदेश पर गठित जस्टिस डी पी सिंह की अध्यक्षता वाली एक सदस्यीय आयोग की रिपोर्ट मिल गयी है उक्त रिपोर्ट के आलोक में राज्य सरकार अनुपालन प्रतिवेदन दायर करेगी इसके लिए सरकार की और से समय देने का आग्रह किया गया .

वही प्रार्थी सतनाम सिंह गंभीर की तरफ़ से अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने पक्ष रखा 

सतनाम सिंह गंभीर ने बताया की झारखंड में सिख विरोधी दंगों में राँची जमशेदपुर धनबाद बोकारो पलमू के पीड़ितों को मुआवज़ा देने के संबंध में आयोग ने आदेश पारित किया है .

टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग में चली गोलियां, पार्किंग संचालक घायल, चार गोलियां लगी...हालत गंभीर... टीएमएच में इलाजरत...


टाटानगर स्टेशन पार्किंग में शुक्रवार शाम विवाद के बाद फायरिंग की घटना घटी. इस घटना में पार्किंग संचालक नीरज दुबे को गोली लगी है. घटना के बाद नीरज को इलाज के लिए तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस और टाटानगर आरपीएफ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पार्किंग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की जा सके।

जमशेदपुर मे भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन

जमशेदपुर मे भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को बिस्टुपुर स्थित चैम्बर भवन मे आयोजित की गई, जहाँ पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास मौजूद रहे.

वैसे आगामी वर्ष 2024 मे लोकसभा और उसके बाद झारखण्ड विधानसभा का चुनाव होना हैं, जिसके निमित्त भाजपा पूरी तैयारियों मे जुटी हैं, इसी कड़ी मे जिला कार्यसमिति सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला भाजपा द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई, वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार के विगत नौ वर्षो के कार्यकाल के उपलब्धियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाने का निर्देश दिया, उन्होने कहा की केंद्र सरकार ने विगत नौ वर्षो मे अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को अंत्योदय तक पहँचाया हैं ।

देश का गौरव पूर्व विश्व मे बढ़ाया हैं, सभी कार्यकर्त्ता घर घर जाकर केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को बताये, लगातार एक माह यानी 30 मई से लेकर 30 जून तक इस अभियान को चलाये।