*36 मीटर से बड़ा स्टाल नहीं होगा आवंटित*
भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ( सीईपीसी) ने अक्टूबर में भदोही में होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो में भागीदारी के लिए स्टाल की कीमतें तय की कर दी है। पिछले अक्टूबर वाले रेट को ही हरी झंडी देते हुए परिषद के जो सदस्य नहीं हैं। तय किया है कि किसी एक निर्यातक को 36 वर्ग मीटर से बड़ा स्टाॅल नहीं देंगे। इससे छोटे व मझोले निर्यातकों को अवसर मिल सकेगा।
भदोही के कारपेट मार्ट में फेयर लगाना है। जिसका ग्राउंड फ्लोर, प्रथम तल, द्वितीय तल के अलावा कुल बने 94 दुकानों को स्टाल लगाने के लिए आवंटित किया जाएगा। 120 वर्ग मीटर की पुरी दुकान यदि कोई अकेले लेता है तो उसे 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। राजस्व बढ़ाने के लिए इस बार से नया नियम यह बनाया गया है कि जो सीईपीसी के सदस्य नहीं हैं उनसे अधिक कीमत वसूली जाएगी।
प्रशासनिक सीमित सदस्य इम्तियाज अंसारी ने बताया कि 8 से 11 अक्टूबर तक एक्सपो आयोजित होगा। यह भदोही का दूसरा एक्स्पो होगा। बताया हमारा पहला एक्सपो काफी सफल था। जिसमें उम्मीद से अधिक स्टाल की मांग हुई थी।
जिससे बहुत से निर्यातक वेंटिग में डाल दिए गए थे। बाद में उन्हें बड़े निर्यातकों का स्टाल एरिया घटाकर किसी तरह भरपाई की गई थी। कहां कि पहले भरपाई की गई थी। कहा कि पहले एक्स्पो की सफलता को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार रिकार्ड स्टाल की मांग होगी कि इस बार रिकार्ड स्टाल की मांग होगी।
उनसे 15 प्रतिशत तक अधिक कीमत वसूली की जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भदोही में यह दूसरा एक्सपो होगा और पहली बार के आयोजन में जो कमियां रह गई थी उसे दूर कर लिया जाएगा।
May 27 2023, 13:11