मनरेगा से पइन सफाई का कार्य शुभारंभ,पंचायत को मिलेगा लाभ - मुखीया पायल मिश्रा

बगहा, 26मई। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत में शुक्रवार को खदरा सरेह में मनरेगा से पइन सफाई का कार्य शुभारंभ पंचायत स्तर से शुरु कराया गया। पंचायत के मुखिया पायल मिश्रा और प्रतिनिधि डॉ अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इस कार्य के लिए लंबे समय से मांग उठ रही थी, जिसको लेकर अंचल अमीन को बुलाकर पईंन के सीमांकन का कार्य किया गया था। पईन सीमांकन में अंचल अमीन के साथ ही स्थानीय अमीन और पूरे ग्रामीण मौंजूद रहें। 

पईंन सफाई से पतिलार पंचायत से होते हुए आसपास के भी पंचायतों को भी भरपूर लाभ एवं सहयोग मिलेगा। 

गंडक नदी के उफान से जो पानी गांव में प्रवेश करता है उसका मुख्य निकास मार्ग यही पईंन है, जो दशकों पूर्व से साफ- सफाई नहीं होने के कारण मृतप्राय हो चुका था।जिस वजह से गांव के लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ता था। जलजमाव से फसलों को नुकसान होता था, साथ ही इस कार्य से मनरेगा योजना के मजदूरों को रोजगार की प्राप्ति भी हो रही है। 

स्थानीय निवासी और किसान सीताराम यादव ने बताया की हमेशा पानी लगे रहने से फसल नहीं हो पाता था, लेकिन अब पइन के सफाई हो जाने से एक बहुत बड़ी जनसमस्या से निजात मिल जायेगा। उन्होंने बताया कि खदरा सरेह से शांतनू मिश्रा के बगीचा तक पईन सफाई कार्य शुरु किया गया है। इस अवसर पर समाजसेवी अभय उपाध्याय, ललित राव, अभिननंद कुमार, सीताराम यादव, मंगल तुरहा, रामचन्द्र राम, सहित तमाम लोग मौजूद रहें

गर्भवती महिला और बच्चों को लगाया गया टीका।


बगहा। पिपरासी पीएचसी अन्तर्गत नियमित टीकाकरण के तहत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीका लगाई गई। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गर्भवती की स्वास्थ्य जांच कर टीका लगाई गई। और दवा निशुल्क दिया गया। शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को भी टीका लगाई गई।

किसी भी सेंटर से कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। उधर मधुबनी पीएचसी के पोषक क्षेत्र में टीका गर्भवती और बच्चों को लगाया गया।‌पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार ने बताया कि सात जानलेवा बिमारियों की रोक थाम के लिए टीका लगाया गया।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन का आह्रवान, सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान में आगे आए नई पीढ़ी

बेतिया : आज दिनांक 26 मई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में अंतरिक्ष में भारत के सफल परीक्षण की 24वीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारे भारतीय वैज्ञानिकों ने अपनी मेहनत और लगन से भारत को सूचना प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष विज्ञान में विश्व में महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है।  

इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय शांति दूत सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड, डॉ. शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा, डॉ महबूब उर रहमान एवं डॉ. सलाम ने संयुक्त रूप से नई पीढ़ी के युवाओं से सूचना प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष विज्ञान में आगे आने का आह्वान किया।  

साथ ही वक्ताओं ने कहा कि भारत का सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष कार्यक्रम विश्व शांति एवं मानवता के लिए है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र की स्थापना भारत के प्रथम प्रधान मंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष विज्ञान के साथ विश्व शांति, मानवता और मानव जीवन को सरल और सुलभ बनाने के लिए की गई थी। इसरो की आधिकारिक स्थापना 15 अगस्त 1969 को हुई थी। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस दिन तत्कालीन इसरो के वैज्ञानिक दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम, तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी, तत्कालीन रक्षा मंत्री स्व. जॉर्ज फर्नांडिस एवं विभिन्न वैज्ञानिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारत की स्वाधीनता के बाद से ही भारत ने अंतरिक्ष में एक अहम कदम बढ़ाया था। अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन है।  

याद रहे कि पहले अंतरिक्ष में अमेरिका, रूस जैसे देशों का दबदबा था। 26 मई, 1999 को, भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने भारत, जर्मनी और दक्षिण कोरिया के तीन उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किया। आज भारत विश्व में अंतरिक्ष अनुसंधान में अहम मुकाम रखता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने नई पीढ़ी के युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी एवं अंतरिक्ष विज्ञान में आगे हैं जिसका सपना बरसों पहले हमारे पुरखों ने देखा था।

अब रात में राष्ट्रीय ध्वज के रंग में तिरंगा दिखेंगे नगर निगम क्षेत्र में लगे लाइट वाले सभी पोल : गरिमा

बेतिया : नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब बारहों महीने रात में नगर निगम क्षेत्र के लाइट वाले सभी पोलों पर लगे रंगीन रोप लाइट लगने से राष्ट्रीय ध्वज के रंग में तिरंगा दिखेंगे। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की व्यवस्था में सुधार के साथ पूरे शहरी क्षेत्र को आकर्षक व सुंदर बनाने का अभियान नगर निगम प्रशासन ने तेज कर दिया है। ताकि नगर निगम क्षेत्र को आकर्षक और सुंदर बनाया जा सके। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ रोप लाइट लगाने की शुरुआत की। उन्होंने यह भी बताया कि लाइट सम्बन्धी कार्य की सुचारू देख रेख भाल और अन्यान्य कार्यों के लिए नगर निगम द्वारा नए एयर लिफ्टर की खरीद की गई है। 

नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस की गारंटी के साथ हेवल्स कंपनी रोप लाइट लगाने का कार्य शुरू किया गया गया है। उन्होंने बताया कि चाइनीज कंपनियों द्वारा तैयार रोप लाइट सस्ता होने के बावजूद मेंटेनेंस की गारंटी विक्रेता एजेंसी नहीं दे रही थी। इसको लेकर ही हेवल्स कंपनी का रोप लाइट लगाया जा रहा है। 

मौके पर नगर आयुक्त के अतिरिक्त नगर निगम के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष पद पर भारत भूषण दूबे का हुआ मनोनयन, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

नरकटियागंज : पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष पद पर भारत भूषण दूबे का मनोनयन हुआ है। भरत भूषण दुबे के मनोनयन पर पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने उन्हें मुबारकबाद दिया है। 

उन्होंने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भरत भूषण दूबे के मनोनयन से जिला में कांग्रेस काफी मजबूत होगी। श्री हैदर ने कहा कि दुबे जी के जिलाध्यक्ष बनने से जिला के सभी कांग्रेस जन में खूशी है। 

राशिद अली हैदर ने बताया कि भरत भूषण दूबे जमीन से जुड़े नेता हैं और कांग्रेस पार्टी से बहुत दिनों से जुड़े हैं पुर्व में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सहित अनेकों पदों पर रह चुके हैं। श्री हैदर ने कहा कि भरत भूषण दूबे के जिलाध्यक्ष बनने से पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अपनी नई ऊंचाईयों को छुएगी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री राशिद अली हैदर सहित अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष जनाब मो. शाहीद, जिला उपाध्यक्ष फखरे आलम, शौकत रजा, प्रखंड अध्यक्ष जनाब शम्स तबरेज आलम, प्रखंड अध्यक्ष मो. मसीहा सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत ‌ जिलाध्यक्ष भरत भूषण दूबे को बधाई दी।

आजादी के अमृत महोत्सव पर वन विभाग ने छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन।

वाल्मीकि नगर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना बैनर तले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के ऑडियो-वीडियो हॉल में गुरुवार की दोपहर विश्व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाल्मीकि नगर के नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय एवं सेंट जेवियर स्कूल के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने इस चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

छात्र-छात्राओं के उत्साह को देखते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह का मन प्रफुल्लित हो उठा। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाघों के महत्व के बारे में, पानी की उपयोगिता के बारे में एवं जंगल के महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी। तथा छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में नव वीं एवं दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

रेंजर ने आगे बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह, वंरक्षी प्रिंस कुमार, विद्यालय के

प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार शरदा, शिक्षक मोफील देव पासवान, सेंट जेवियर स्कूल के प्रधानाध्यापक अंकित कुमार ,आकाश कुमार आदि शिक्षकों के साथ भारी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

पहली ही बारिश से राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ जल भराव

बगहा, क्षेत्र में करीब सात महीने बाद हुई पहली ही बारिश से बगहा दो प्रखंड अंतर्गत नयागाव रामपुर पंचायत में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में जलभराव हो गया। हालांकि अभी केवल एक दिन ही बारिश हुई पुरी बरसात बाकि है।

 जल जमाव से छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  

इसके लिए बिते वर्ष जुन माह में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानंद प्रसाद ने तत्कालीन एसडीएम को विद्यालय के लेटर पैड पर लिखा आवेदन देकर मिट्टी भरवाने की गुहार लगाई थी। 

जिसपर तत्कालीन एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने मनरेगा पीओ को विद्यालय में मिट्टी भरवाने के लिए निर्देशित किया था। 

विद्यालय के शिक्षक शैलेश पासवान ने बताया कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से पूरा पानी विद्यालय परिसर में इकट्ठा होकर सड़ रहा है। बरसात के दिनों में शायद ही कोई दिन जाता हो जब कोई बच्चा कीचड़ युक्त इस पानी में न गिरता हो लेकिन आज तक इस पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी। आवेदन के उपरांत मनरेगा पीओ द्वारा स्कुल की मापी आदि की गई थी मगर मिट्टी भराई का कार्य नहीं हो सका। जिससे बारिश के बाद विद्यालय में पठन-पाठन के कार्य में काफी दुश्वारियां होती है। 

इस संबंध में मनरेगा पीओ संजीव राय ने बताया कि जलजमाव से छात्र- छात्राओं को हो रही परेशानियों को मैं समझ सकता हूं बहुत जल्द ही मिट्टी का व्यवस्था कर उक्त विद्यालय में मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जून तक मिट्टी भराई का कार्य हो जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

 आज दिनांक 25 मई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय शांति दूत सह महासचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद एडवोकेट, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड के चांसलर, डॉ शाहनवाज अली,डॉ अमित कुमार लोहिया एवं अल बायन के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस बाल दिवस) है. हर साल 25 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।  

यह दिन लापता बच्चों के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने किसी तरह अपना घर खो दिया था, उन लोगों को याद करने के लिए जो अपराध के शिकार हैं, और जो अभी भी लापता हैं, उन्हें खोजने के प्रयास जारी रखने के लिए।  

25 मई को अब व्यापक रूप से गुमशुदा बाल दिवस के रूप में जाना जाता है, मुझे भूल जाओ फूल का प्रतीक। इस मौके पर वक्ताओं ने दुनिया भर की स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि हमें उन बच्चों की मदद करनी चाहिए जो किसी कारण से अपने घर से दूर हैं, जिनका संपर्क अपने परिवार और अपने परिवार से कट गया है।

हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था भारी मात्रा में विदेशी शराब, पुलिस ने किया बरामद

बेतिया : गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने एक ट्रक पर हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छिपा रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बताते चलें कि आजकल साग सब्जी की ट्रक में छुपाकर विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। 

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बगहां की ओर से एक ट्रक में छुपाकर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। सूचना के आलोक में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। 

टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतिया स्टेशन चौक पर बगहां की ओर से आने वाली ट्रकों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। इसी दौरान कुछ दूरी पर खड़ी एक ट्रक की जांच पड़ताल की गई तो उसमें हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छुपा कर रखे गए करीब 3551 लीटर विभिन्न प्रकार के विदेशी शराब बरामद की गई। जबकि ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया था पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 

गठित टीम में प्रशिक्षु दरोगा नरेश कुमार,ऋतुराज जायसवाल एवं अंकित कुमार दास आदि शामिल थे।

कटावरोधी कार्य मे अनियमितता को लेकर भिड़े पूर्व मुखिया और पेटी कॉन्ट्रेक्टर, दोनो के बीच हुई मारपीट

बगहा : अनुमंडल के ठकराहा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के हरख टोली में बाढ़ पूर्व कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है की एक तरफ कार्य हो रहा है और दूसरे तरफ गंडक की धारा उसे लीलते जा रही है।

ग्रामीणों से मिली शिकायत पर पर मुखिया सुरेंद्र यादव कार्यस्थल पर पहुंचे और जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन पेटी कांट्रेक्टर और पूर्व मुखिया में हाथापाई हो गई। इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

बताया जाता है की झड़प के समय मौके पर जल संसाधन विभाग के जेई भी मौजूद थे। मुखिया के मुताबिक बोरियों में बालू की जगह मिट्टी भरवा कर डाला जा रहा था जिसका उन्होंने विरोध किया। हालांकि मौके पर मौजूद जेई का कहना है की मुखिया और उनके समर्थकों ने बालू भरी बोरियों को पलट कर उसमे मिट्टी भर दिया। अब सवाल यह उठता है की क्या मौके पर मुखिया ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी लेकर पहुंचे थे या मिट्टी विभाग द्वारा हीं वहां स्टोर किया गया है। लिहाजा विभाग का कार्य ही संदेह के घेरे में है।

बता दें तकरीबन 7 करोड़ की लागत से मोतीपुर पंचायत के हरख टोली में कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है, जो की 700 मीटर तक करना है। अब यह मामला तुल पकड़ने लगा है और ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।