Bihar

May 26 2023, 19:58

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केन्द्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करने में लगी है मोदी सरकार

डेस्क : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद ललन सिंह ने केन्द्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार अपने अहंकार और तानाशाही में देश की पूरी लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर रही है. 

आज शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. देश की संस्थाओं को निष्पक्ष नहीं छोड़ा जा रहा है. देश में अघोषित तानाशाही है. यही वजह से देश के गौरवशाली इतिहास को खत्म कर मोदी इतिहास बनाया जा रहा है. 

उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन का 19 विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार करने का समर्थन करने हुए कहा कि 28 मई को मात्र पूर्वोत्तर भारत के राज्यों से जुड़े हुए कुछ दल शामिल हो रहे हैं. ये ऐसे दल हैं जो एक से 2 सांसदों वाली पार्टियाँ हैं. जब भी केंद्र में सरकार बदलती है तो ऐसे दल भी बदल जाते हैं. इनके अलावा मुख्य विपक्षी दलों में अधिकांश ने उद्घाटन का बहिष्कार करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पुराने को खत्म कर नया संसद बनाने का कोई मतलब नहीं था. लेकिन, पुराने इतिहास को खत्म किया जा रहा है. 

पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि हाल ही में 2000 रुपए का नोट बंद कर दिया गया. यह दिखाता है कि पीएम मोदी सिर्फ अपनी बातों को कानून मानते हैं. यह उनका मुखिर कानून होता है कि वे जो बोलें वही सही है. आज देश में स्थिति बना दी गई है कि जो मोदी बोल दें वही कानून है. 

बता दें ललन सिंह और जदयू की ओर से पहले भी 2000 का नोट बंद करने पर मोदी सरकार को घेरा गया था. तब जदयू ने कहा था कि 2016 में पीएम मोदी ने कहा था कि वे भ्रष्टाचार बंद करने के लिए 2000 का नोट लाये हैं. अब फिर से 2000 का नोट बंद करने पर भाजपा कह रही है कि भ्रष्टाचार बंद होगा. यह उनकी दोहरी सोच को दर्शाता है.

Bihar

May 26 2023, 13:51

पटना के नेपाली नगरवासियों के लिए बड़ी खबर, पटना हाईकोर्ट ने अतिक्रमण के नाम जिला प्रशासन की ओर तोड़े गए मकान को लेकर दिया यह बड़ा आदेश

डेस्क : राजधानी पटना के नेपाली नगरवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को अपने फैसले में राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में अतिक्रमण हटाने के नाम पर बिहार राज्य आवास बोर्ड और जिला प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई को गैरकानूनी करार दिया। साथ ही तोड़े गये मकानों के लिए तत्काल पांच लाख मुआवजा देने का आदेश दिया। इसके अलावा जिनके मकान तोड़े गए हैं, उन्हें सिविल कोर्ट में अर्जी दायर कर क्षतिपूर्ति का दावा करने का भी आदेश सुनाया।

कोर्ट का कहना था कि एक ओर सरकार नेपाली नगर में सड़क, बिजली और पानी मुहैया करा रही है, वहीं इन्हें अतिक्रमणकारी बता घरों को तोड़ने की कार्रवाई कर रही है। दोनों चीजें साथ नहीं चलेंगी। संविधान के तहत सभी को शांति से रहने की आजादी है। 

कोर्ट ने नेपाली नगर के 4 सौ एकड़ अधिग्रहित जमीन पर हुए निर्माण के लिए उन अधिकारियों को चिह्नित करने को कहा, जिनकी मिलीभगत से यहां निर्माण हुआ है। मुख्य सचिव को 6 सप्ताह में जांचकर दोषी अधिकारियों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट हाईकोर्ट को देने का आदेश दिया। 

कोर्ट का कहना था कि आखिर कैसे आवास बोर्ड की जमीन पर लोग घर बनाते गए और अधिकारी निर्माण कार्य पर रोक नहीं लगा सके। न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने सत्येन्द्र राय सहित 30 अन्य मामले में एक साथ सुनवाई के बाद फैसला सुनाया।

बता दें पिछले साल 4 जुलाई 2022 को कोर्ट ने पहली बार इस मामले पर सुनवाई की थी। सरकार और आवास बोर्ड से जवाब तलब किया था। साथ ही पुलिस को दंडात्मक कार्रवाई से रोक दिया था। 17 नवम्बर 2022 तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था।

Bihar

May 26 2023, 12:32

बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि का किया एलान, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। 

आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा चार चरणों में होगी। 19 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी। इसके अलावा 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तारीख तय की गई है। एक दिन कॉमन परीक्षा होगी। इसमें हिन्दी व अंग्रेजी की परीक्षा सभी छात्रों को देनी होगी। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें पास होना अनिवार्य होगा। 

परीक्षा में टीईटी, सीटेट और एसटीईटी के सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा वैसे नियोजित शिक्षक जिन्हें राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करना है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 

हालांकि आयोग की ओर से परीक्षा के लिए अब तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया। कब से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। कैंलेंडर के अनुसार 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। 

जानकारी के मुताबिक बीपीएससी द्वारा शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी कुछ जानकारी शिक्षा विभाग से मांगी गई है। यह अभी उपलब्ध नहीं हो पायी है। इसके मिलते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इधर, आयोग की ओर से पहले ही परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया था।

Bihar

May 25 2023, 09:24

बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है। राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा के 55 डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) का तबादला किया है। गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। 

गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार जमुई स्थित बिविसपु-11 के डीएसपी उमेश कुमार को मुजफ्फरपुर का रेल डीएसपी, पटना में मद्यनिषेध के मनीष आनंद को जमालपुर में रेल डीएसपी बनाया गया है।

पटना मद्यनिषेध के नवीन कुमार को समस्तीपुर रेल, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मनोज सुधांशु को भोजपुर यातायात, वाल्मीकि नगर स्थित बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बिस्वाविसपु) के धीरज कुमार को मुजफ्फरपुर यातायात, पटना स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस (बिविसपु)-16 की बसंती टुड्डू को सारण यातायात डीएसपी बनायी गयी हैं। 

ईओयू के कौशल किशोर कमल को पूर्णिया यातायात, जमुई के डीएसपी (रक्षित) आशीष कुमार सिंह को भागलपुर यातायात, पटना स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-10 के प्रभात रंजन को मुंगेर यातायात डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।

देखिये पूरी सूची....

Bihar

May 24 2023, 17:40

डिजिटल करेंसी का उपयोग करने वाला देश का पहला नगर निगम बना पटना, डिजिटल करेंसी ई-रुपे का किया गया शुभारंभ

डेस्क : पटना नगर निगम की ओर से मंगलवार को डिजिटल करेंसी ई-रुपे का शुभारंभ किया गया। महापौर, उप महापौर एवं नगर आयुक्त की ओर से इसके लिए क्यूआर कोड का लोकार्पण किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से निर्मित इस डिजिटल करेंसी का उपयोग संपूर्ण पटना नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा।

नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक परिसर में यह पेमेंट सिस्टम लग गया है। जल्द ही अंचल व भुगतान केंद्रों पर भी इसे शुरू किया जाएगा। पटना नगर निगम देश में सीबीडीसी (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) इस्तेमाल करने वाला का पहला निगम बन गया है।

घर बैठे भुगतान की सुविधा 

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि पटना नगर निगम कार्यों को जनसुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। नो कॉस्ट प्रोसेस के तहत ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के माध्यम से पटना नगर निगम की आय बढ़ने के साथ ही आम लोगों को घर बैठे सुविधाएं दी जाएंगी।

डिजिटल पेंमेंट का लक्ष्य 

नगर आयुक्त ने कहा कि अभी निगम में ऑनलाइन भुगतान 30 हो रहा है। इसे 95 प्रतिशत करना लक्ष्य है। कार्यक्रम में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, सभी वार्डों के पार्षद, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी, उप नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्रा उपस्थित रहे।

Bihar

May 24 2023, 09:33

*मौसम विभाग का अलर्ट : राजधानी पटना सहित प्रदेश के इन जिलों में आज तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश, कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी है संभावना*

डेस्क : पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहारवासियों को मंगलवार को बड़ी राहत मिली। बीते मंगलवार को अचानक बिहार के कई जिलों में मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को तेज बारिश तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश हुई। राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को बूंदाबांदी तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश की संभावना है। पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में ओलावृष्टि भी हो सकती है। पटना में मंगलवार की तरह बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी होगी और आकाश में बादल छाये रहेंगे। लेकिन गुरुवार को पटना में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है।

वहीं पटना सहित अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में मंगलवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट आई। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज रहा। पटना में कई स्थानों पर सुबह 10.30 फिर 11.30 के आसपास बूंदाबांदी हुई। वहीं, 1 बजे दिन में मौसम साफ हुआ और धूप निकली। लेकिन धूप में तल्खी नहीं थी।

मौसम विभाग के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण बिहार और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। इसके साथ ही एक ट्रफ समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बिहार से छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर एवं दक्षिण-पूर्व भागों, दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर हल्के से मध्यम वर्षा होगी। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश हो सकती है। पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, अररिया और किशनगंज में ओलावृष्टि भी हो सकती है। पटना में बादल छाये रहेंगे और बूंदाबांदी होगी, लेकिन गुरुवार को पटना में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है। 

वहीं पटना सहित राज्य के अधिकतर जिलों के अधिकतम तापमान में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को काफी गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में 7.5 डिग्री की गिरावट आई। वहीं 42.8 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म शहर डेहरी रहा।

Bihar

May 24 2023, 09:31

*प्रदेश में ठनका गिरने से 13 लोगों की गई जान, सीएम ने जताया शोक, मुआवजे का किया एलान*

डेस्क : भीषण गर्मी के बीच बीते मंगलवार को अचानक बिहार के कई जिलों में मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। राजधानी पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को तेज बारिश तो कई जिलों में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश हुई। इस दौरान ठनका गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। 

पटना के मोकामा स्थित मोर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, दरंभगा में तीन, बेगूसराय व पूर्णिया दो तथा वैशाली, नालंदा, अररिया, सहरसा मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वज्रपात से हुई मौत पर मर्माहत हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। 

सीएम ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

Bihar

May 23 2023, 18:17

बिहार की इस बेटी ने किया कमाल, यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर बन प्रदेश का बढ़ाया मान

डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार बिहार के अभ्यर्थियों ने शानदार सफलता पाई है और टॉप 10 में 2 ने जगह बनाई है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इशिता किशोर ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में टॉप किया है। इशिता किशोर ने अखिल भारतीय स्तर पर अव्वल आई हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर बिहार की बेटी गरिमा लोहिया हैं। गरिमा का रोल नंबर 1506175 है। तीसरे स्थान पर उमा हरति एन हैं।

फाइनल रिजल्टल में कुल 933 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें गरिमा के अलावा बिहार के राहुल श्रीवास्तव भी टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे है। टॉप 10 में क्रमशः इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरति एन, स्मृति मिश्रा, मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल और राहुल श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं।

बिहार की गरिमा लोहिया ने पूरे देश में दूसरा स्थान पाकर इतिहास रच दिया है और प्रदेश का नाम बुलंदियों पर पहुँचाया है। गरिमा लोहिया मूलरुप से बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली हैं। वह बिहार कैडर पाकर अपने प्रदेश की सेवा करना चाहती हैं।

इधर गरिमा की इस अपार सफलता पर उनके परिवार के साथ-साथ जिले में खुशी का लहर व्याप्त है। उन्हें बधाई देने के लिए उनके घर पर लोगों का तांता लगा हुआ है।

Bihar

May 23 2023, 17:25

नेशनल सवात् फेडरेशन कप में 16 गोल्ड जितकर बिहार बना प्रथम बार बिजेता


बिहार: दिनांक 21 से 22 मई तक चंडीगढ़ मे चल रही नेशनल सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) फेडरेशन कप में बिहार 16 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल जितकर ऑल इंडिया मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरा स्थान पंजाब व हरियाणा तिसरे स्थान पर रहे।

राष्ट्रीय सवात् संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह के द्वारा बिहार के सचिव सह मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव को बिजेता टीम ट्रॉफी, महिला टीम कोच सिल्पी सोनम व टीम मैनेजर आशिफ अनवर को अवार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा गया।

अनमोल कुमार को बेस्ट फाइटर ऑफ इंडिया का खिताब दिया गया। पिछले तीन सालों से बिहार लगातार बेस्ट फाइटर का खिताब जीत रहा है।

Bihar

May 23 2023, 14:13

*पंचतत्व में विलिन हुई पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की पत्नी बिमला देवी, अंतिम संस्कार सीएम नीतीश कुमार हुए शामिल*

डेस्क : राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी की धर्मपत्नी स्व. बिमला देवी का आज मंगलवार को अंतिम संस्कार हुआ। इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दिवंगत बिमला देवी के अंतिम दर्शन किए। 

दिल्ली से पटना लौटने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा घाट पहुंच स्व. बिमला देवी के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया तथा पुष्प अर्पित कर अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। इसके पहले अपने शोक संदेश में नीतीश कुमार ने कहा, स्व. बिमला देवी एक धर्मपरायण महिला थीं।

वहीं आज मंगलवार सुबह राजद सुप्रीमो लालू यादव ने शिवानंद तिवारी के घर जाकर बिमला देवी के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया। दरअसल, शिवानंद तिवारी और लालू यादव तथा नीतीश कुमार पिछले करीब 4 दशकों से एक दूसरे के साथ राजनीति में रहे हैं। तिवारी ने जदयू और राजद दोनों ही दलों में अहम जिम्मेदारी निभाई है। इसी वजह से लालू और नीतीश दोनों से शिवानंद तिवारी के आत्मीय सम्बंध रहे हैं। 

अंतिम संस्कार के दौरान पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के पुत्र विधायक राहुल तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।