*इग्नू की नीति जब चाहो तब प्रवेश पाओ*
फर्रुखाबाद l इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ में अतिरिक्त निदेशक डा० अनिल कुमार मिश्र ने शुक्रवार को डी०एन० कालेज स्थित अध्ययन केन्द्र का निरीक्षण किया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ ने पिछले लगभग 36 वर्षों में अभूतपर्व प्रगति की है। मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम द्वारा 300 से अधिक पाठ्यक्रम इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। इनमें परास्नातक डिग्री, परास्नातक डिप्लोमा, स्नातक, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स सम्मिलित हैं। इग्नू अध्ययन केन्द्र (2729) डी. एन. कालेज, फतेहगढ़ पर हिन्दी, अंग्रेजी, लोक प्रशासन, ग्रामीण विकास, अर्थशास्त्र एवं समाजशास्त्र में एम०ए०, एम०काम०, एम०एस० डब्ल्यू०, बी०ए०, बी०काम०, बी०एस० डब्ल्यू0. ग्रामीण विकास एवं आपदा प्रबन्धन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, भोजन एवं पोषण प्रमाणपत्र तथा प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण में प्रमाण पत्र कार्यक्रम उपलब्ध हैं।
इग्नू की प्रवेश नीति "जब चाहो तब प्रवेश पाओ" के अन्तर्गत दो प्रवेश सत्रों - जनवरी एवं जुलाई सत्र के अन्तर्गत छात्र वर्ष में कभी भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं तथा सामान्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार की न्यनूतम अंक सीमा, अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है। इग्नू की विशेषताओं को बताते हुए अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि छात्र अपनी सुविधा, समय एवं स्थान के अनुसार अध्ययन कर सकता है तथा परीक्षा किसी भी जिले जहाँ इग्नू द्वारा परीक्षा केन्द्र बनाया गया हो, वहाँ से दी जा सकती है। इस समय इग्नू के 300 से अधिक कार्यक्रमों के लिए जुलाई 2023 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 है। उन्होंने बताया कि इग्नू का प्रयास है कि हर गाँव से कम से कम पांच पुरूष अथवा महिलाएं उच्चतर शिक्षा से जुड़े। इस कार्य में इग्नू की शिक्षण पद्धति में अन्तर्निहित लचीलापन अत्यन्त सहायक सिद्ध होगी।जुलाई, 2023 में इग्नू के बी.ए., बी.कॉम., बी.एस.सी. कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले जाति अनुसूचित जनजाति के.l अभ्यर्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरना है।इग्नू में योग, जलवायु परिवर्तन, पर्यटन, फारसी भाषा, जापानी भाषा, जर्मन भाषा, स्पेनिश भाषा एवं संस्कृति, कोरियाई भाषा एवं संस्कृति, फैशन डिजाइन, आदिवासी अध्ययन, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, डॉ. बी. आर. अम्बडेकर के जीवन एवं विचार में प्रमाण पत्र एवं वस्तु एवं सेवाकर (GST) में जागरूकता कार्यकम जैसे कार्यक्रम भी उपलब्ध हैं।
नयी शिक्षा नीति के अन्तर्गत अब विद्यार्थी दो डिग्री कोर्स एक साथ कर सकते हैं इनमें एक फेस टु फेस मोड में तथा दूसरा इग्नू की दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अथवा दोंनो कोर्स इग्नू के माध्यम से हो सकते हैं। इस प्रकार पूर्ण किये गये दोनों कोर्स वैध हैं।डॉ0 विनोद कुमार तिवारी, समन्वयक, इग्नू अध्ययन केन्द्र (2729) डी. एन. कालेज, फतेहगढ़ ने इग्नू परीक्षा, प्रवेश, काउन्सिलिंग पद्धति तथा अध्ययन केन्द्र पर उपलब्ध कार्यक्रमों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। इग्नू की सत्रांत परीक्षायें 1 जून, 2023 से प्रारम्भ होगीं। लखनऊ क्षेत्रीय केन्द्र के अन्तर्गत परीक्षा के लिए 19 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिन पर 66 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके प्रवेशपत्र इग्नू की वेबसाईट wwww.ignou.ac.in से डाउनलोड किये जा सकते हैं। प्रवेशपत्र पर उनका परीक्षा कार्यक्रम भी दिया गया है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी प्रवेशपत्र तथा परिचय पत्र साथ लायें। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ / इन्टरनेट डिवाइस, नकल सामग्री या अन्य कोई अनुचित साधन अपने साथ न रखें। इग्नू द्वारा एक प्रश्नपत्र के लिए एक उत्तरपुस्तिका ही दी जायेगी। अब अतिरिक्त उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाती है अतः परीक्षार्थी सारगर्भित उत्तर लिखें ताकि एक ही कापी में सभी प्रश्नों के उत्तर पूर्ण हो सकें। डॉ. मनोज गर्ग, प्राचार्य डी.एन. कालेज फतेहगढ़ ने महाविद्यालय में स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र को किसी भी कार्यक्रम को सम्पादित करने के लिए हर प्रकार की सुविधा देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डा० मुकेश सिंह राठौर, डा० विनीता वर्मा, डा० हरिशिव नाथ गुप्ता, डा० प्रज्ञा त्रिपाठी, विनय बाथम, डा० सतेन्द्र कुमार, पंचम कुमार, रामनरेश यादव, मो० आमीन, डा० अजहर आलम, डा० अशोक शर्मा, प्रियान्शु सिन्हा, आशुतोष पाण्डेय, रनवीर सिंह, दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।

May 26 2023, 18:53