*जालसाजों ने एक झटके में खाते से निकाले 45 लाख रुपये*
भदोही। ज्ञानपुर कोतवाली के पीछे राज बिहार कालोनी निवासी एहसान हैदर के खाते से 45 लाख रुपये एक ही झटके में निकाल लिए गए। एहसान जब बैंक पहुंचे तो इसकी जानकारी हुई। उन्होंने बैंक मैनेजर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल के यहां शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञानपुर कोतवाली के पीछे राज बिहार कालोनी निवासी एहसान हैदर का एक बैंक आफ बड़ौदा में खाता है। बैंक में इनकी पत्नी का भी खाता है। केएनपीजी कॉलेज में अध्यापक रहीं इनकी पत्नी का कोरोना काल में देहांत हो गया था। 19 मई को वह अपनी पत्नी का खाता बंद करवाने बैंक में गए थे।
इस दौरान वह अपने पासबुक को अपडेट कराने लगे। इसी बीच उन्हें पता चला कि उनके खाते से 45 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं।चेक करने पर पता चला कि 8 मई को 45 लाख रुपये चेक के माध्यम से दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की। बैंक का दावा है कि खाते से धनराशि निकाले जाने के संबंध में खाता धारक को जानकारी दी गई थी। वहीं एहसान का आरोप है कि उन्हें कोई सूचना न तो लिखित और न ही फोन या मेसेज के माध्यम से प्राप्त हुई है।
जिस खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है, वहां से भी कई खातों में भेजकर छोटे-छोटे एमाउंट में पैसा निकाल लिया गया है। धोखाधड़ी होने के बाद पीड़ित एहसान हैदर ने बैंक मैनेजर, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। बैंक मैनेजर एके पांडेय ने बताया कि पीड़ित के खाते से संग्रामपुर ब्रांच से पैसे निकाले गए हैं। इस मामले में उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी गई है। वे इसमें अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित का पैसा हर हाल में उन्हें वापस दिलाया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच चल रही है।
May 26 2023, 17:16