पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष पद पर भारत भूषण दूबे का हुआ मनोनयन, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

नरकटियागंज : पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष पद पर भारत भूषण दूबे का मनोनयन हुआ है। भरत भूषण दुबे के मनोनयन पर पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष राशिद अली हैदर ने उन्हें मुबारकबाद दिया है। 

उन्होंने काफी हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि भरत भूषण दूबे के मनोनयन से जिला में कांग्रेस काफी मजबूत होगी। श्री हैदर ने कहा कि दुबे जी के जिलाध्यक्ष बनने से जिला के सभी कांग्रेस जन में खूशी है। 

राशिद अली हैदर ने बताया कि भरत भूषण दूबे जमीन से जुड़े नेता हैं और कांग्रेस पार्टी से बहुत दिनों से जुड़े हैं पुर्व में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष सहित अनेकों पदों पर रह चुके हैं। श्री हैदर ने कहा कि भरत भूषण दूबे के जिलाध्यक्ष बनने से पश्चिमी चम्पारण जिला कांग्रेस कमिटी अपनी नई ऊंचाईयों को छुएगी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री राशिद अली हैदर सहित अल्पसंख्यक विभाग के जिला उपाध्यक्ष जनाब मो. शाहीद, जिला उपाध्यक्ष फखरे आलम, शौकत रजा, प्रखंड अध्यक्ष जनाब शम्स तबरेज आलम, प्रखंड अध्यक्ष मो. मसीहा सहित सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नव मनोनीत ‌ जिलाध्यक्ष भरत भूषण दूबे को बधाई दी।

आजादी के अमृत महोत्सव पर वन विभाग ने छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन।

वाल्मीकि नगर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना बैनर तले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के ऑडियो-वीडियो हॉल में गुरुवार की दोपहर विश्व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वाल्मीकि नगर के नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय एवं सेंट जेवियर स्कूल के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने इस चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

छात्र-छात्राओं के उत्साह को देखते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह का मन प्रफुल्लित हो उठा। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बाघों के महत्व के बारे में, पानी की उपयोगिता के बारे में एवं जंगल के महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी। तथा छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में नव वीं एवं दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

रेंजर ने आगे बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विजयी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह, वंरक्षी प्रिंस कुमार, विद्यालय के

प्रधानाध्यापक मंतोष कुमार शरदा, शिक्षक मोफील देव पासवान, सेंट जेवियर स्कूल के प्रधानाध्यापक अंकित कुमार ,आकाश कुमार आदि शिक्षकों के साथ भारी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

पहली ही बारिश से राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ जल भराव

बगहा, क्षेत्र में करीब सात महीने बाद हुई पहली ही बारिश से बगहा दो प्रखंड अंतर्गत नयागाव रामपुर पंचायत में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में जलभराव हो गया। हालांकि अभी केवल एक दिन ही बारिश हुई पुरी बरसात बाकि है।

 जल जमाव से छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।  

इसके लिए बिते वर्ष जुन माह में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामानंद प्रसाद ने तत्कालीन एसडीएम को विद्यालय के लेटर पैड पर लिखा आवेदन देकर मिट्टी भरवाने की गुहार लगाई थी। 

जिसपर तत्कालीन एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा ने मनरेगा पीओ को विद्यालय में मिट्टी भरवाने के लिए निर्देशित किया था। 

विद्यालय के शिक्षक शैलेश पासवान ने बताया कि पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने से पूरा पानी विद्यालय परिसर में इकट्ठा होकर सड़ रहा है। बरसात के दिनों में शायद ही कोई दिन जाता हो जब कोई बच्चा कीचड़ युक्त इस पानी में न गिरता हो लेकिन आज तक इस पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी। आवेदन के उपरांत मनरेगा पीओ द्वारा स्कुल की मापी आदि की गई थी मगर मिट्टी भराई का कार्य नहीं हो सका। जिससे बारिश के बाद विद्यालय में पठन-पाठन के कार्य में काफी दुश्वारियां होती है। 

इस संबंध में मनरेगा पीओ संजीव राय ने बताया कि जलजमाव से छात्र- छात्राओं को हो रही परेशानियों को मैं समझ सकता हूं बहुत जल्द ही मिट्टी का व्यवस्था कर उक्त विद्यालय में मिट्टी भराई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जून तक मिट्टी भराई का कार्य हो जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

 आज दिनांक 25 मई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस के अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और छात्रों ने भाग लिया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय शांति दूत सह महासचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद एडवोकेट, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड के चांसलर, डॉ शाहनवाज अली,डॉ अमित कुमार लोहिया एवं अल बायन के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस बाल दिवस) है. हर साल 25 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।  

यह दिन लापता बच्चों के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने किसी तरह अपना घर खो दिया था, उन लोगों को याद करने के लिए जो अपराध के शिकार हैं, और जो अभी भी लापता हैं, उन्हें खोजने के प्रयास जारी रखने के लिए।  

25 मई को अब व्यापक रूप से गुमशुदा बाल दिवस के रूप में जाना जाता है, मुझे भूल जाओ फूल का प्रतीक। इस मौके पर वक्ताओं ने दुनिया भर की स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि हमें उन बच्चों की मदद करनी चाहिए जो किसी कारण से अपने घर से दूर हैं, जिनका संपर्क अपने परिवार और अपने परिवार से कट गया है।

हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छिपाकर लाया जा रहा था भारी मात्रा में विदेशी शराब, पुलिस ने किया बरामद

बेतिया : गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने एक ट्रक पर हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छिपा रखे गए भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। बताते चलें कि आजकल साग सब्जी की ट्रक में छुपाकर विदेशी शराब की तस्करी की जा रही है। 

उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बगहां की ओर से एक ट्रक में छुपाकर विदेशी शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है। सूचना के आलोक में नगर थाना अध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित पर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। 

टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतिया स्टेशन चौक पर बगहां की ओर से आने वाली ट्रकों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। इसी दौरान कुछ दूरी पर खड़ी एक ट्रक की जांच पड़ताल की गई तो उसमें हरी मिर्च की बोरियों के नीचे छुपा कर रखे गए करीब 3551 लीटर विभिन्न प्रकार के विदेशी शराब बरामद की गई। जबकि ट्रक चालक ट्रक को खड़ा कर फरार हो गया था पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। 

गठित टीम में प्रशिक्षु दरोगा नरेश कुमार,ऋतुराज जायसवाल एवं अंकित कुमार दास आदि शामिल थे।

कटावरोधी कार्य मे अनियमितता को लेकर भिड़े पूर्व मुखिया और पेटी कॉन्ट्रेक्टर, दोनो के बीच हुई मारपीट

बगहा : अनुमंडल के ठकराहा प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के हरख टोली में बाढ़ पूर्व कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने भारी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है की एक तरफ कार्य हो रहा है और दूसरे तरफ गंडक की धारा उसे लीलते जा रही है।

ग्रामीणों से मिली शिकायत पर पर मुखिया सुरेंद्र यादव कार्यस्थल पर पहुंचे और जानकारी लेने की कोशिश की। लेकिन पेटी कांट्रेक्टर और पूर्व मुखिया में हाथापाई हो गई। इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

बताया जाता है की झड़प के समय मौके पर जल संसाधन विभाग के जेई भी मौजूद थे। मुखिया के मुताबिक बोरियों में बालू की जगह मिट्टी भरवा कर डाला जा रहा था जिसका उन्होंने विरोध किया। हालांकि मौके पर मौजूद जेई का कहना है की मुखिया और उनके समर्थकों ने बालू भरी बोरियों को पलट कर उसमे मिट्टी भर दिया। अब सवाल यह उठता है की क्या मौके पर मुखिया ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी लेकर पहुंचे थे या मिट्टी विभाग द्वारा हीं वहां स्टोर किया गया है। लिहाजा विभाग का कार्य ही संदेह के घेरे में है।

बता दें तकरीबन 7 करोड़ की लागत से मोतीपुर पंचायत के हरख टोली में कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है, जो की 700 मीटर तक करना है। अब यह मामला तुल पकड़ने लगा है और ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

      

आज दिनांक 24 मई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए 24 मई का दिन बहुत खास है।

1920 में इसी दिन इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की गयी थी। अपने समय के महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान ने मुसलमानों एवं समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों के लिए आधुनिक शिक्षा प्रदान करने की जरूरत महसूस करते हुए 1877 में एक स्कूल की स्थापना की थी जो बाद में मुस्लिम एंग्लो ओरिएंटल कालेज बना। यही कॉलेज आगे जाकर 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना। यह आजादी के बाद देश के चार केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में से एक था।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 

विश्वविद्यालय के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलता है कि 1857 की क्रांति ने सर सैयद अहमद खान पर गहरा असर डाला था और उनके परिवार के लोग भी अंग्रेजों की गोलियों का शिकार हुए थे। सर खान एक पढ़े लिखे और ज़हीन इनसान थे लिहाजा उन्होंने आधुनिक शिक्षा को हथियार बनाकर अंग्रेजों को सबक सिखाने की ठान ली। वह ईस्ट इंडिया कंपनी में शामिल हुए और आधुनिक शिक्षा के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करने के इरादे से 1870 में इंग्लैंड गए ।

वहां उन्होंने ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसे विश्वप्रसिद्ध संस्थानों का दौरा किया और भारत में भी आधुनिक शिक्षा का उजाला फैलाने का सपना देखा। उन्होंने वापस आकर अलीगढ़ में मात्र सात छात्रों के साथ एक मदरसे की स्थापना की । धीरे धीरे छात्रों की संख्या बढ़ने लगी और 1877 में इसका विस्तार करते हुए एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की शुरुआत की गई। यही कॉलेज 1920 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना जो दुनियाभर में एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के तौर पर प्रसिद्ध है।

आपके द्वारा नाले नालियों में डाले गए कचरों से बाधित जल निकासी से शहर में जगह जगह जल जमाव:गरिमा


 

बेतिया। मौनसून सीजन के बरसात की धमक मंगलवार को दिखने के साथ नगर निगम प्रशासन सुचारू जल निकासी को लेकर नगर निगम की सरकार अब सड़क पर उतर गई है।

महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में जगह जगह जाम नाले नालियों की मैनुअल लेबरों के माध्यम से नाला उड़ाही और सफाई का अभियान तेज किया गया है। ताकि प्रायः जून मध्य से शुरू होने वाली बरसात में पूरे नगर निगम क्षेत्र में कही भी लोगों को जल जमाव की परेशानी झेलनी नहीं पड़े।इसके साथ नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया ने नगर निगम की जनता से शहर को साफ,सुंदर और व्यवस्थित बनाने सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि आप सबके द्वारा सार्वजनिक नाले नालियों में डाले गए कचरों के कारण से ही सुचारू बाधित जल निकासी व्यवस्था बाधित होती रहती है। शहर में जगह जगह जल जमाव होने का सबसे मुख्य कारण आपके द्वारा नालों में कूड़ा कचरा डाल कर फैलाई जाने वाली गंदगी है। जिसके कारण जल निकासी व्यवस्था प्रभावित होती है।

श्रीमती सिकारिया ने अपनी अपनी मानवीय संवेदना जगाने की विशेष अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा नाले नालियों में डाले गए कचरे को साफ करने के लिए आप और हमारे जैसा ही कई कई आदमी सफाई मजदूर के रूप में कचरे और गंदगी की सड़ांध वाले बदबूदार पानी में घुसने को मजबूर होते हैं।

बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत व जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया था : केदारनाथ प्रसाद

बेतिया : राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिकटा प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया। उक्त आयोजन सिकटा बाजार अवस्थित पैक्सध्यक्ष राजेश प्रसाद के अहाते में हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जावेद अख्तर ने की।

परिचर्चा में मुख्यअतिथि पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद,जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामधनी यादव,मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मुखिया व सहायक प्रभारी मुंशी ठाकुर थे।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर भारत के संविधान निर्माता,चिंतक व समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत व जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। बाबा साहेब गरीब दलितों और शोषितों के लिए संघर्ष करते रहे।उनके विचार और सिद्धांत भारतीय राजनीति के लिए हमेशा से प्रासंगिक रहे हैं। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कहते थे कि शिक्षित बनो,संगठित रहो,संघर्ष करो।

जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा के साथ ही भारतीय संविधान द्वारा दिए गए हक और अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई।इसके साथ ही देश की वर्तमान स्थिति और संभावित खतरे को देखते हुए वैचारिक रूप से संगठित और सक्रिय रहने की आवश्यकता बताई।

मुख्य अतिथियों को प्रखंड अध्यक्ष मो.जावेद अख्तर के नेतृत्व में माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत की गई।

मौके पर राजद नेता ओमप्रकाश प्रसाद,अहमद सिकंदर,अरशद आलम,ग्यास अहमद,सुमीत राज,रूपेश कुमार मांझी,प्रभाकर यादव,महावीर मांझी,मंगल राम,रामबाबु प्रसाद,शिव पासवान व बृजमोहन लाल समेत कई शामिल थे।

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के राजघाट कोहडा नदी की सफाई शुरू,सफाई होने से लोगों में हर्ष

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के राजघाट कोहडा नदी की सफाई शुरू की गई है। सफाई होने से लोगों में हर्ष है। ग्रामीणों में समाजसेवी निक्कू प्रसाद वार्ड सदस्य श्री, किशुन माझी,विनोद प्रसाद ,शंभू प्रसाद, संदीप कुमार, चंदन प्रसाद , बिरजेश प्रसाद अशोक यादव ने बताया कि कोहडा नदी की सफाई आज से 35 वर्ष पहले किया गया है। नदी की सफाई नहीं होने से पानी का निकासी बंद हो गई थी। जिससे आसपास के खेतों में बरसात के समय में खेतों में जलजमाव उत्पन्न हो जाती है जिससे फसलें नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। नदी की सफाई होने से जलजमाव जैसी समस्याएं दूर हो जाएंगी। जल संसाधन विभाग के एसडीओ शशीकांत कुमार जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि पारसा बिलासपुर से गुदरा सिवान के पास तक कोहडा नदी की सफाई की जा रही है। यह सफाई जल संसाधन विभाग के द्वारा कराई जा रही है।