*बिल्हौर थानाध्यक्ष ने महिला हत्या कांड किया अनावरण*
नितिन गुप्ता
कानपुर, बिल्हौर। बीते गुरुवार को बिल्हौर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम देवहा में सायं कालीन मक्का के खेत में एक महिला चमेली पत्नी स्व. श्रीप्रकाश निवासी ग्राम देवहा थाना बिल्हौर का शव परिजनों को क्षत-विक्षत स्थिति में मिला था। सूचना पर बिल्हौर थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की थी। बिल्हौर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चेहरे और सिर पर कई घाव के निशान आए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए बिल्हौर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम लगातार जांच पड़ताल में लग गई एवं कई संदिग्धों से पूछताछ की। इसी क्रम में संतोष पुत्र तेजराम निवासी ग्राम खासपुर थाना अरौल से जब शक्ति से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। उसने बताया कि उक्त महिला से भुट्टा तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था जिसपर सबसे पहले उसने उसके ऊपर भूसा फेंक दिया फिर डंडे से कई बार चेहरे व सिर पर प्रहार कर उसको मौत के घाट उतार दिया। घटना को कोई जान ना पाए इसलिए उसने उक्त महिला को खेत में छुपा दिया था। थाना प्रभारी बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त संतोष पुत्र तेजराम को विधिक कार्रवाई करते हुए रविवार को माती जेल भेजा जाएगा।
ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च
देवहा गांव की महिला चमेली हत्याकांड को लेकर परिजनों एवं ग्रामीणों में अत्यधिक रोस व्याप्त हो गया जिसको लेकर शनिवार को सभी ने कैंडल मार्च निकाला और जमकर चमेली के हत्यारे के खिलाफ नारेबाजी की गई तथा परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर भी कई आरोप लगाए। इस मौके पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने चमेली के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की वहीं दूसरी ओर बिल्हौर थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने शनिवार देर शाम को चमेली के हत्यारे संतोष पुत्र तेजराम निवासी ग्राम खासपुर थाना अरौल तहसील बिल्हौर कानपुर को गिरफ्तार कर उक्त हत्या कांड का खुलासा कर दिया।
May 22 2023, 18:21