*डीएम ने परियोजना निदेशक को तीव्र गति से सड़क निर्माण कराने का दिया निर्देश*


नितिन गुप्ता

कानपुर- जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जनपद कानपुर नगर के एनएच-91 में कराए जा रहे कार्यों की प्रगति के संबंध में निर्माणाधीन मार्ग का निरीक्षण किया गया। जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91 का चौड़ीकरण करते हुए नवीन मार्ग का निर्माण आई०आई०टी०, कानपुर नगर से गांगूपुर, बिल्हौर कानपुर नगर तक किया जा रहा है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 60 कि०मी० है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान आई०आई०टी० गेट से मंधना की ओर लगभग 03 कि०मी० के खंड में निर्माण कार्य की प्रगति अत्यधिक धीमी गति से पाए जाने पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक को निर्देशित किया गया कि उक्त खंड में पर्याप्त संख्या में मानव संसाधन/मशीनरी आदि लगाकर निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कराया जाए। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यह सुनिश्चित करें कि मंधना के पास अवस्थित हाईटेंशन लाइन का यू०पी०पी०टी०सी०एल० के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र हाईटेंशन लाइन का विस्थापन का कार्य कराया जाए।

कार्यदायी संस्था पी०एन०सी०, बिठूर, कानपुर हाइवे प्रा०लि० के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन राजमार्ग में सुगम यातायात के लिए सर्विस रोड को सुव्यवस्थित तरीके से मोटरेबुल कराना सुनिश्चित करें तथा आवासीय आबादी एवं आद्योगिक इकाइयों के खंड में स्थित सभी बाईपासों एवं मार्ग सेक्सन को मानसून से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करें। परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यह सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन राजमार्ग से संबंधित विभिन्न लंबित प्रकरणों को संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारी (भू०अध्या) के साथ समन्वय स्थापित कर शीघ्र निस्तारण कराया जाए। परियोजना निदेशक सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन राजमार्ग में यातायात से संबंधित स्पष्ट संकेतांक लगवाए जाएं। इस मौके पर प्रभारी अपर जिलाधिकारी (भू०अध्या०) श्री सूरज कुमार यादव, परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री प्रशांत दुबे, परामर्शदाता, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण श्री सतेन्द्र कुमार सिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*मौत के बाद भी नर्सिंग होम वसूलता रहा इलाज का पैसा*


कानपुर- नगर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती एक 40 वर्षीय व्यक्ति की वेंटिलेटर पर मौत हो गई। नर्सिंग होम के डॉक्टरों ने उसकी मौत की बात को छुपा कर जीवित रहने की बात कहते हुए लाखों रुपए हड़प लिए, इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

अस्पताल प्रबंधन ने गुंडई का परिचय देते हुए परिजनों को धमकाने का काम किया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। सरसोल के रहने वाले भानु प्रताप सिंह ने बताया कि उनके बेटे राजू सिंह दुर्घटना का शिकार हो गए थे।11 तारीख को राजू को मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का कहना था कि नर्सिंग होम में अच्छा इलाज होता है यही सोचकर बेटे को यहां भर्ती कराया था। उनका कहना था कि लाखों रुपए लग गए लेकिन बेटे की जान नहीं बस सकी। वहीं मृतक के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 10 से 15 लाख रुपए अस्पताल वालों ने ले लिए और कहा कि जल्दी होश आ जाएगा। और होश आने की बात कहते रहे। पुष्पेंद्र का कहना था कि पिछले दो दिनों से भाई से मिलने नहीं दिया, जबकि उनकी मौत दो दिन पहले होचुकी थी और आज अचानक बताया कि उसकी मौत हो गई है।

मारपीट और बदसलूकी का भी आरोप

आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के लोगों ने मारपीट और बदसलूकी भी की पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर भी अस्पताल प्रबंधन से मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। वहीं, अस्पताल प्रबंधन के डॉ. देव लुम्बा ने बताया कि मरीज की हालत पहले से नाजुक थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। जहां तक आरोप की बात है कि मृतक परिवार को इलाज के दौरान हर स्थिति से वाकिफ कराया जाता रहा कि मृतक की स्थिति नाजुक है सुधार की संभावना कम है।

*पुरानी पेंशन बहाली के लिये समर्पित १५० कर्मचारी शिक्षकों को किया सम्मानित:राजा भरत अवस्थी*


कानपुर। आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के ज़िला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में परिषद के संस्थापक विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय बी एन सिंह की पुण्यतिथि बीएसए सभागार गोविंदनगर में सायं ५ बजे मनायी गई ।

पुरानी पेंशन बहाली एवं परिषद को मज़बूती प्रदान करने वाले १५॰ कर्मचारी व शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। मुख्यअतिथि बेसिक शिक्षा समन्वयक ने कहा कि कर्मचारी व शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका का निर्वहन करते है। हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक ऐसा राज्य बना जहाँ पुरानी पेंशन के मुद्दे ने सरकार बनाने बिगड़ने में एक अहम रोल अदा किया।

परिषद ने पुण्यतिथि में अवस्थी ने कहा की केंद्र व राज्य सरकार को पुरानी पेंशन शीघ्र बहाल कर देनी चाहिये।प्रदेश स्तर पर सेवानिवृत्र व राजनीतिक दल के ऐसे पदाधिकारी जो सेवानिवृत हो गये है ,को परिषद के महत्वपूर्ण पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

कार्यक्रम की शुरुआत समन्वयक दिवाकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।बैठक में इंजीनियर ए एन द्विवेदी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह यादव,मंत्री इंजीनियर कोमल सिंह,ज्योत्सना सिंह सम्प्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा,संघर्षसमितिचेयरमैन साहब सरताज ,दिलीप सैनी,विशिष्ट बी टी सी से अभय मिश्रा,डॉ राम कुमार त्रिपाठी,बोरिंग टेक्निशियन के अध्यक्ष राजेश पाल,क्रषि से आलोक यादव, बेसिक शिक्षा से शुखेंद्र यादव, ज्योत्सना सिंह,पंकज मिश्रा, पशुपालन से अजीत सिंह,आईटीआई से भानु प्रताप सिंह, मनोज झा, श्रमायुक्त से राम स्वरूप,आनंद बाजपई,अजय द्विवेदी,अटल पाल,ब्रजेश कटियार,अब्दुल लईक खा, पंकज राय,अनिल तिवारी,अनुज शुक्ला,अजय गुप्ताआदि उपस्थित रहें।

*जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक की*


कानपुर ।जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान निर्माणाधीन सड़क, भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि नवीन कार्य हेतु टेन्डर की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए कार्य शीघ्र प्रारंभ कराना सुनिश्चित किया जाए।

जिन कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है उनके हस्तांतरण की कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जनपद न्यायालय, कानपुर नगर के न्यायालय भवन के आधार तल में कार पार्किंग एवं रैम्प निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण परियोजना प्रबंधक, उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लि०, ईकाई-1, कानपुर को कड़े निर्देश दिए गए कि कार्य को प्रत्येक दशा में माह मई में ही पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी चित्रा दुबे, जिला पंचायती राज अधिकारी कमल किशोर, परियोजना निदेशक, डूडा एवं अन्य निर्माण कार्यों से संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*बासंमण्डी अग्निकाड़ पीड़ितों को डीएम ने बैठक कर स्वीकृत किए 32 इश्योरेंस क्लेम*


कानपुर। कोपरगंज स्थित बांस मण्डी क्षेत्र में हुए अग्निकांड से प्रभावित व्यापारियों को राहत पहुंचाने हेतु इन्श्योरेंस क्लेम के त्वरित निस्तारण के संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई ।

बैठक में उन्होंने विभिन्न बैंकों से आए प्रतिनिधियों एवं इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों को समस्त इन्श्योरेंस कम्पनी के पास अब तक 68 इन्श्योरेंस क्लेम प्राप्त हुए है, जिनमें से 32 इन्श्योरेंस क्लेमो को स्वीकृत करते हुए 2 करोड 30 लाख की धनराशि का भुगतान स्वीकृत कर दिया गया है। इन्श्योरेंस कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि अवशेष इन्श्योरेंस क्लेम का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित किया जाए।

ओडीओपी योजना के तहत 30 अप्रैल तक 92 ऋण आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष अब तक 5 ऋण आवेदन स्वीकृत करते हुए 2 करोड़ 25 लाख की धनराशि वितरित की गयी है।अग्निकांड में दुकानदारों के पास उपलब्ध भौतिक अभिलेख नष्ट हो चुके है। इन्श्योरेंस कम्पनियों को निर्देशित किया गया है कि ऑनलाइन उपलब्ध अभिलेख जैसे जीएसटी रिटर्न एवं बैंक में जमा किये गये अद्यतन सूचनाओं के माध्यम से इन्श्योरेंस क्लेम का प्रोसेस किया जाए।

यदि किसी आवेदन में कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो ऐसी स्थिति में उनकी सूची बनाते हुए लीड बैंक मैनेजर को उपलब्ध कराए। ऐसे व्यापारियों की सूची लीड बैंक मैनेजर द्वारा उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को शेयर करते हुए उनके आवेदन में आ रही समस्याओं को दूर कराते हुए आवेदन पत्रों को स्वीकृत कराना सुनिश्चित किया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, लीड बैंक मैनेजर समेत संबंधित बैंक के प्रतिनिधि एवं इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

*कमिश्नर डॉ राजशेखर ने नवोदय विद्यालय का किया निरीक्षण*

नितिन गुप्ता

कानपुर - बिल्हौर तहसील शिवराजपुर के रामपुर नरूआ स्थित नवोदय विद्यालय का आज कानपुर कमिश्नर डॉ राजशेखर ने निरीक्षण किया। इस दौरान एडिशनल लेबर कमिश्नर सरजू राम, बिल्हौर एसडीएम रश्मि लांबा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

नवोदय विद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति स्तर पर है जो लगभग अगले एक माह में कंप्लीट हो जाएगा। एडिशनल लेबर कमिश्नर सरजू राम ने बताया की छात्रों के नए दाखिले का शुभारंभ जुलाई 2023 सत्र से प्रारंभ हो जाएगा। इस विद्यालय में वहीं छात्र दाखिला पाने के पात्र होंगे जिनके माता पिता के पास 3 वर्ष पूर्व का लेबर कार्ड होगा।

उन्होंने बताया विद्यालय में प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों की लगभग नियुक्ति संपूर्ण हो चुकी है। कमिश्नर डॉ राजशेखर ने दौराने निरीक्षण उपस्थित सभी अधिकारियों को नवोदय विद्यालय का बकाया निर्माण कार्य व फिनिशिंग आदि को लेकर जल्द से जल्द कंप्लीट करने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ राजशेखर ने नवोदय विद्यालय का नक्शा व पूरी बिल्डिंग का विधिवत निरीक्षण किया।

*इंडस इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिकोत्सव खेलों का हुआ आयोजन*

नितिन गुप्ता

कानपुर/ बिल्हौर । जनपद कानपुर नगर के तहसील बिल्हौर अंतर्गत ककवन रोड पर स्थित इंडस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (पालिटेक्निक, बी.टेक., एमबीए) में वार्षिक खेलों का आयोजन बड़ी भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सप्तदिवसीय खेलों के आयोजन में वॉल पेंटिंग, रंगोली, खो-खो, चैस, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और पोस्टर मेकिंग आदि की प्रतियोगिताएं हुई।

जिसमें वॉल पेंटिंग में शांभवी और अनन्या की जोड़ी विजई हुई वहीं सचिन तिवारी दूसरे पायदान पर रहे। रंगोली बनाने की प्रतियोगिता में प्रज्ञा पूर्णिमा और ज्योति की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर आरती, नंदिनी, प्रियांशी और आकांक्षा रहीं जबकि तीसरे स्थान पर कल्पना अंशिका और प्रिया रहीं।

खो-खो प्रतियोगिता में बी.टेक. सेकंड ईयर की टीम विनर रही जबकि फर्स्ट ईयर की टीम रनर रही, चेस प्रतियोगिता में बी.टेक. तृतीय वर्ष के मयंक विनर रहे जबकि बी.टेक. फाईनल ईयर के आदित्य रनर रहे, बैडमिंटन में राज एवं गोपाल के टीम विनर रही जबकि सुफियान एवं आलम की टीम रनर रही, बैडमिंटन गर्ल्स की प्रतियोगिता में अंशिका और अंजली की टीम विनर रही जबकि कशिश और प्रिया की टीम रनर रही।

फुटबॉल प्रतियोगिता में बी.टेक. फोर्थ ईयर की टीम विजय रही जबकि फर्स्ट ईयर की टीम रनर रही, वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में फोर्थ ईयर की टीम विनर रही जबकि फर्स्ट ईयर की टीम रनर रही, क्रिकेट प्रतियोगिताओं में फर्स्ट ईयर की टीम विजई हुई जबकि फोर्थ ईयर की टीम रनर रही। अंत में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई जिसमें कशिश और अपूर्वा के पोस्टर्स ने दर्शकों को लुभाया और प्रथम स्थान पर रहे। 

कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक डा. एन.एस.परमार, डीन शैक्षणिक अनंत सिंह, डीन ह्यूमन रिसोर्सेज विजय दीक्षित, डीन स्टुडेंट वेलफेयर संजय सिंह, रजिस्ट्रार धीरज जोशी, हिमतोष नारायण द्विवेदी, सुभाष मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, हरिओम सिंह यादव, मोहित गांगवार, आशीष कुमार सिंह, अमित वर्मा आदि की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

उक्त खेलों की प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़चढक़र और बड़े जोशोखरोश के साथ प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन में बी.टेक.व पालिटेक्निक द्वितीय वर्ष के छात्रों की सराहनीय भूमिका रही।

महापौर ने हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना

नितिन गुप्ता

कानपुर - बड़े मंगल के पावन अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडे ने हरबंस मोहाल स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। मंगलवार शाम मंदिर पहुंचने पर नवनिर्वाचित महापौर का आसपास की जनता ने भव्य स्वागत किया और उनको फूल मालाओं से लाद दिया।

तकरीबन 1 घंटे तक नवनिर्वाचित महापौर प्रमिला पांडे मंदिर परिसर में मौजूद रहीं, इस दौरान नवनिर्वाचित महापौर ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि वह जनता जनार्दन के लिए दिन रात काम करेंगी। महापौर ने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि योगी राज में अब हिंदुओं के मंदिरों पर कब्जा करने की कोई हिमाकत नहीं कर सकता।

उन्होंने क्षेत्र की जनता को भरोसा दिलाया कि जिन मंदिरों पर कब्जा हो रहा है जल्द ही उन सभी मंदिरों से कब्जे हटाए जाएंगे और खस्ताहाल मंदिरों का जीर्णोद्धार भी कराया जाएगा। महापौर के इस ऐलान पर जनता ने जमकर नारे लगाए।

प्रधान पर जानलेवा हमले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज


नितिन गुप्ता

कानपुर/ शिवराजपुर। आज प्रातः शिवराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुघरदेवा में ग्राम प्रधान हरिपाल सिंह पुत्र शिवकरण पर वहीं के निवासी दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान हरिपाल सिंह की तहरीर पर थाना शिवराजपुर में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनको डॉक्टरी हेतु शिवराजपुर सीएचसी अस्पताल भेजा। थाना शिवराजपुर में अभियुक्त लालाराम सिंह पुत्र मन्नी सिंह, अंकित सिंह पुत्र लालाराम सिंह, रविंद्र सिंह पुत्र जालिम सिंह, आकाश सिंह पुत्र रविंद्र सिंह व गंगा सिंह पुत्र दिग्गज सिंह निवासी गण ग्राम सुघरदेवा शिवराजपुर के खिलाफ अंतर्गत धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

भागवत कथा में उमड़े भक्त


नितिन गुप्ता

कानपुर- बिल्हौर तहसील क्षेत्र चौबेपुर के ग्राम गोपालपुर स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजक बबलू कटियार के द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। भागवत कथा आचार्य मुरारी कृष्ण वृंदावन के द्वारा सुनाई जा रही है। भागवत कथा में आज आचार्य गुरुवर के द्वारा कृष्ण जन्म लीला को सुनाया गया तथा सभी ग्रामीणों ने कृष्ण जन्म बड़े धूमधाम से मनाया। इस मनोरम दृश्य में सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।