मुजफ्फरपुर: पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन एवम पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड विषय पर दिया गया एकदिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण

मुजफ्फरपुर: समाहरणालय सभागार के ऊपरी तले पर सभी बाल विकास परियोजना के महिला प्रवेशिका एवं प्रखंड समन्वयक को राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन एवम पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड विषय पर एकदिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया।

प्रभारी डीएम आशुतोष द्विवेदी और डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह की उपस्थिति में सुश्री सुषमा सुमन , समन्वयक राहुल कुमार, मनीष कुमार ने प्रशिक्षण दिया।

 प्रशिक्षण में सामुदायिक आधारित गतिविधि अन्नप्राशन,गोदभराई, आंगनवाड़ी केंद्र खुलने की स्थिति ,वृद्धि निगरानी, टीकाकरण ,गरम पका भोजन,स्कूल पूर्व शिक्षा , सेविका सहायिका का आधार सत्यापन एवम वितरण, लाभार्थियों के आधार सत्यापन की एंट्री पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन में करने का प्रशिक्षण एवम अनुश्रवण के संबंध में बताया गया।चमकी बुखार को लेकर जागरुकता हेतु गृह भ्रमण नियमित करने तथा प्रॉपर मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गया। 

केंद्र के आधा पोषण क्षेत्र हिस्से पर स्वास्थ्य के आशा कर्मी विजिट करेंगे। केंद्र पर सुबह नाश्ते में चूड़ा गुड़ देना है । लाभार्थियों के मोबाइल में आशा, एएनएम आईसीडीएस कर्मी वाहन मालिक का नंबर टैग करने का भी निर्देश दिया गया।

एमसीपीआई (यु) के फर्जी ऑल इंडिया पार्टी कांग्रेस के संचालन के लिए कोई कानूनी अनुमति नहीं,चंद्रमोहन प्रसाद।

 

डीएम, एसपी और अन्य अधिकारियों के पास दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मार्क्सिस्ट कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (युनाइटेड),संक्षेप में एम सी पी आई ( यु )जो भारत के चुनाव आयोग के साथ पंजीकृत एक पार्टी है, का5 वीं पार्टी कांग्रेस/ अधिवेशन पहले से ही 12-15 नवंबर 2022 को चंद्रशेखर भवन, मुजफ्फरपुर, बिहार में हो चुका है, जिसमें अशोक ओंकार को अखिल भारतीय महासचिव के रूप में चुना गया हैऔर 11 सदस्यीय पोलित ब्यूरो के साथ 41 सदस्यीय केंद्रीय कमिटी भी चुनी गई हैऔर भारत के चुनाव आयोग, नई दिल्ली के साथ अपडेट किया गया है ।

    

  कुछ लोग अवैध एवं फर्जी रूप से 22-24 मई 2023 को गजराज पैलेस, मथुरापुर, समस्तीपुर, बिहार में एमसीपीआई (यु) के नाम से 5 वीं अखिल भारतीय पार्टी कांग्रेस करने की योजना बना रहे हैं, जो कहि से भी एमसीपीआई (यु) से संबंधित नहीं हैं। इसके लिए उनलोगों ने समस्तीपुर के गजराज पैलेस में सभा करने की अनुमति के लिए आवेदन किया है, जिसे संबंधित अधिकारियों ने अस्वीकार कर दिया है। हम घटनाक्रम को समय समय पर अपडेट करते रहेंगे.

सरकार की नई शिक्षा नीति की घोर निंदा की गई और इसे आम जनता को शिक्षा से वंचित करने का षड्यंत्र बताया गया। यह शिक्षा नीति अमीरों एवं गरीबों के बीच खाई बढ़ाने वाली है।

राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षक भर्ती नियमावली 2023 को विसंगति से भरा बताया गया तथा राज्य के युवा व नियोजित शिक्षकों के साथ धोखा बताया। यह बैठक राज्य सरकार से नियोजित शिक्षकों को अविलंब राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग करती है तथा उनके लंबे सेवाकाल व अनुभव को देखते हुए उन्हें परीक्षा से मुक्त रखने की मांग करती है।

दिल्ली के जंतर–मंतर पर यौन शोषण के खिलाफ चल रहे महिला खिलाड़ियों के धरने व आंदोलन का समर्थन करती है तथा भाजपा बाहुबली सांसद व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करती है।

बिहार में चल रहे कुकुरमुत्ते की तरह अवैध नर्सिंग होम और उसके लूट पर गहरी आपत्ति व विरोध दर्ज किया गया। खासकर मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में लगातार इलाज के नाम पर गरीब कमजोर लोगों का शोषण किया जा रहा है।

 उनकी किडनी निकाली जा रही है तो कहीं यूट्रस के ऑपरेशन के बहाने पेशाब की नली काट दी जा रही है, वहीं हर्निया के ऑपरेशन के बदले हाइड्रोसील काट दिया जा रहा है, जिससे पीड़ितों का जीवन संकट में पड़ चुका है ऐसी स्थिति में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री से मांग की जाती है कि वे अविलंब ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएँ तथा पूरे बिहार में अवैध नर्सिंग होम पर कानूनी कार्यवाही करें।

बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्री श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ, भक्तों की उमड़ रही हैं भीड़ ।

मुजफ्फरपुर। सोमनाथपुरी, कोल्हुआ पैगंबरपुर बाबा विश्वेश्वर नाथ महादेव मंदिर के प्रांगण में चल रहे श्रीश्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।यज्ञाचार्या पंडित विनय पाठक के सानिध्य में बनारस से आए हुए 51 आचार्यों के द्वारा सहस्त्रचंडी का पाठ सस्वर किया जा रहा है जो कि 20 मई 2023 को पूर्ण हो जाएगा इसी के साथ 21 मई 2023 को सहस्त्रचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी

चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के संरक्षक पंडित शंभू नाथ चौबे यज्ञ संयोजक अधिवक्ता अरुण पांडे आज्ञाध्यक्ष मुखिया अनिल कुमार चौबे वही अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि सहस्र चंडी यज्ञ – असुर और राक्षस प्रवर्ति के मनुष्यो का संहार करने के लिए सर्वश्रेष्ठ महायज्ञ है 

सत्ता बल, शरीर बल, मनोबल, शस्त्र बल, विद्या बल, धन बल आदि आवश्यक उद्देश्यों को प्राप्ति के लिए सहस्र चंडी महायज्ञ का महत्व हमारे धर्म-ग्रंथों में बताया गया है. इस यज्ञ को सनातन समाज में देवी माहात्म्यं भी कहा जाता है. सामूहिक लोगों की अलग-अलग इच्छा शक्तियों को इस यज्ञ के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।

महायज्ञ में भाग लेने और देवी-देवताओं के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं सुबह से ही सहस्त्र चंडी का पाठ सस्वर 51 आचार्य के द्वारा किया जा रहा है इनकी भी रही सहभागिता पंडित धनवंत पांडेय, हरे कृष्ण तिवारी, आशुतोष मिश्रा, गोविंदाचार्य,

पंडित पंकज झा आचार्य विवेक पाठक, वैदिक यीशु पाठक, आचार्य विकास पांडे, आचार्य अमित तिवारी, पंडित रामकुमार मिश्र संध्याकालीन कार्यक्रम में मथुरा से आई रास मंडली द्वारा रासलीला हुई।

भाजयुमों की मांग, पूरे बिहार 'द केरला स्टोरी' फिल्म को किया जाए टैक्स फ्री


मुजफ्फरपुर : बीते गुरूवार को भाजपा युवा मोर्चा के बैनर तले जिला भाजपा के नेताओं के 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखे जाने के बाद भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने द केरल स्टोरी में छुपे संदेश को जन-जन तक पंहुंचाने के उद्देश्य से फिल्म को मुजफ्फरपुर सहित पूरे बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग की।

इस क्रम में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव एवं मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला के नेतृत्व में भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को द केरल स्टोरी फिल्म को मुजफ्फरपुर सहित बिहार में टैक्स फ्री करने के संबंध में बिहार सरकार के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी के अनुपस्थित में प्रभारी जिलाधिकारी उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी को सौंपा। 

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही भारत का भविष्य है जिसे भटकाव से बचाना सभ्य समाज का कर्तवय है और फिल्म में भी ऐसे ही संदेश छुपे हैं जिससे युवा पीढ़ी को बचाया जा सके। इस निमित्त ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें। 

भाजयुमों प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा के जिला महामंत्री शांतनु शेखर, अमित राठौर, जिला उपाध्यक्ष मुकुल सिंह, विकास गुप्ता, चुन्नु यादव, जिला मंत्री वरुण झा,आदित्य कश्यप, अभिषेक सिंह शामिल थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सरकारी व्यवस्था से तंग महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट के समीप आत्मदाह करने की कोशिश की

मुजफ्फरपुर : जिले में सरकारी व्यवस्था से तंग एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। हालांकि वहां तैनात मजिस्ट्रेट के सूझबूझ से महिला को आत्मदाह करने से रोक दिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

महिला राजवती देवी हथौरी थाना क्षेत्र के पकरी बरखुरदार गांव की रहने वाली है। उसके 5 बच्चे हैं। राजवती देवी का कहना है कि घर से सटे बिहार सरकार की जमीन को गांव के ही जितेंद्र साहनी आधार साहनी सौरभ कुमार गौरव सभी लोग कब्जा कर रखा है। जब यह घर से निकलते हैं तो सरकारी जमीन पर अतिक्रमण जमा है। सभी लोग उस जमीन पर होते हुए घर से निकलने के लिए मना करते हैं। 

जबकि महिला का कहना है कि उसके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है। इस मामले में महिला ने सीईओ एसडीओ डीएम सभी को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि कुछ दिनों पहले सीओ ने अतिक्रमण के नाम पर जमीन को खाली कराया लेकिन ठीक से खाली नहीं हुआ। जो भी सामान था उसे वहीं पर छोड़ दिया गया। इस वजह से सभी आरोपी फिर से उस जमीन पर मकान खड़ा कर लिया। 

महिला का वहां पर पुश्तैनी जमीन है घर बनाने के लिए दूसरा जमीन नहीं है इसलिए मजबूरन उसी रास्ते से घर से बाहर निकलना पड़ता है। पहले भी महिला ने डीएम को आवेदन देकर अधिकरण इस जमीन खाली कराने की मांग की थी और अपने परिवार की सुरक्षा की भी गुहार लगाई थी। लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं हुई। फिलहाल महिला को थाने में रखा गया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

हाजीपुर : रेल यात्रिों के लिए बड़ी खबर है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से केवल एक दिन 22.05.2023 को परिचालित की जायेगी ।

गाड़ी संख्या 05228 मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर वन-वे स्पेशल दिनांक 22.05.2023 (सोमवार) को मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे खुलकर 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर एवं 21.14 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. रूकते हुए 24.05.2023 (बुधवार) को 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 07 कोच एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते बरौनी से आनंद विहार के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन


हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा बरौनी से आनंद विहार के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन बरौनी से केवल एक दिन 21.05.2023 को परिचालित की जायेगी । इस बात की जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी है। 

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 05267 बरौनी-आनंद विहार वन-वे स्पेशल दिनांक 21.05.2023 (रविवार) को बरौनी से 21.30 बजे खुलकर 22.30 बजे समस्तीपुर, 23.35 बजे मुजफ्फरपुर, 00.45 बजे हाजीपुर, 02.25 बजे छपरा रूकते हुए 22.05.2023 को 20.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 

इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 10 कोच एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

बीजेपी विधायक के गैस एजेंसी और पेट्रोल पम्प लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 5 अपराधियो को पुलिस ने हथियार और लूट के पैसे के साथ किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बीते दिन सरैया थाना इलाके में पारू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अशोक सिंह के पेट्रोल पंप लूट कांड एवं जगरिया स्थित गैस एजेंसी लूट कांड का खुलासा कर दिया। 

लूट कांड के इस घटना के बाद सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया । एसडीपीओ कुमार चंदन डीआईओ की टीम के साथ-साथ सरैया थानेदार और जैतपुर ओपी थानेदार को शामिल किया गया।

पुलिस ने छापेमारी के मुंगौली मध्य विद्यालय के पास से पांच अपराधियो को ग्रिफ्तार कर लिया एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए अपराध कर्मियों के पास से 5 बाइक, चार लोडेड देशी पिस्तौल और लूटे गए राशि में से 58000 नगद बरामद हुआ है। 

पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने करीब आधा दर्जन कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी कांड सरैया अनुमंडल क्षेत्र के सरैया थाना करजा थाना और जैतपुर थाना में दर्ज है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मोतिहारी जाने के क्रम मे मुजफ्फरपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का हुआ भव्य स्वागत, प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश पर कसा यह तंज

मुजफ्फरपुर : आज पटना से मोतिहारी जाने के क्रम मे मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष विधानपरिषद सम्राट चौधरी का जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व मे भव्य स्वागत किया गया। वहीं इस दौरान सम्राट चौधरी एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया है। 

संवाददाताओं ने जब बीजेपी प्रदेश से पूछा कि नीतीश कुमार ने बागेश्वर सरकार के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर कहा था कि देश संविधान से चलेगा। इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि देश संविधान से ही चल रहा है, यह सभी जानते हैं। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बनाए संविधान से ही देश चल रहा है। इसमें कहां कोई बदलाव हुआ है। कुछ अलग हुआ हो तो नीतीश कुमार बताएं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी के संविधान को ध्यान में रखकर ही कोई भी काम करती है लेकिन नीतीश कुमार और उनके लोगों को परेशानी होती है। वहीं मुंगेर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के मीट- भात भोज को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि मैंने नीतीश कुमार जी से पूछा है। अब कोई दूसरा लोग केस करता है तो हमें क्या है। जिसको केस करना है, वो करें। इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

कार्यकर्ताओं में जो जोश और उत्साह दे बिहार में एक बड़े बदलाव का संकेत है, आने वाले दिनों में पूरे बिहार में भाजपा ही भाजपा होगा, हर ओर कमल खिलेगा:सम्राट चौधरी


मुजफ्फरपुर : बिहार में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम में नेता प्रतिपक्ष बिहार विधान परिषद सम्राट चौधरी के बिहार भाजपा की कमान संभालने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश कमने का नाम नही ले रहा। इसी क्रम में शुक्रवार को मोतीहारी जाने के दौरान मुजफ्फरपुर पंहुचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी का भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के मुजफ्फरपुर से गुजर कर मोतीहारी जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय गोबरसही चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठे होने लगे। 

लगभग एक घंटे के इंतजार के बाद जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी गोबरसही पंहुचे वैसे ही सभी नेता व कार्यकर्ता कतारबद्ध हो गए। 

कार्यकर्ताओं के गगन भेदी नारों और उत्साह को देखकर वे अपनी गाड़ी से उतर पैदल ही आगे बढने लगे जहां जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने उन्हे अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। इस क्रम में वे एक-एक कार्यकर्ता से मिले और उनका परिचय प्राप्त कर कुशलक्षेम लिया।

मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इतनी गर्मी और पूजा के दिन भी आज सड़क पर कार्यकर्ताओं में जो जोश और उत्साह दिख रहा है वह नि:संदेह बिहार में एक बड़े बदलाव का संकेत है। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी का प्यार और अपनत्व ही हमारी पूंजी है। प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व में जहां भी जा रहा हुं हर जगह कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार मिल रहे प्रेम से अभिभूत हूँ। 

कहा कि इसी उर्जा से कार्यकर्ता हमारा साथ दें मैं विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले दिनों में पूरे बिहार में भाजपा ही भाजपा होगा हर ओर कमल खिलेगा।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक बेबी कुमारी, विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र शाहू, प्रभु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अंकज कुमार, जिला मंत्री नचिकेता पाण्डेय, धनंजय झा, कनक मणी, महिला मोर्चा अध्यक्ष राशी खत्री, युवा मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय पाण्डेय, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विकास गुप्ता आदित्य, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सैयद नजफ़ हुसैन, भाजपा नेता अशोक सहनी, अर्जुन राम, मोर्चा प्रभारी देवांशु किशोर, रविरंजन शुक्ला, आलोक राजा, संतोष साहेब, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता सहित सोनी सिंह, कोमल कुमारी, रूपा श्रीवास्तव, मुकुल सिंह, अभिषेक सौरभ, अमित राठौर, शांतनु कुमार, राहुल वर्मा, अमरेश विपुल, राकेश रंजन, प्रभात कुमार, विकास गुप्ता, रवि पराशर मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी