*दो दिवसीय दौरे पर बगहा आएंगे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, प्रवास के दौरान आदिवासी बहुल्य क्षेत्रो का करेंगे भ्रमण*
![]()
बगहा : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरा पर वाल्मीकिनगर आने वाले हैं। इसे लेकर तैयारी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि आने वाले 21 और 22 मई को राज्यपाल वाल्मीकिनगर में रहेंगे। इस दौरान वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की खूबसूरती से भी रूबरू होंगे। इसके साथ ही आदिवासी बहुल क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
राज्यपाल के आगमन को लेकर हफ्ते भर से अधिकारियों की टीम लगातार वाल्मीकिनगर में कैंप कर रही है। इतना ही नहीं वाल्मीकिनगर हवाईअड्डा के बगल में बसे आदिवासी बहुल गांव की तस्वीर तेजी से बदली जा रही है। यहां सात निश्चय योजनाओं के तहत गली नाली का कार्य किया गया है। साथ ही गलियों में पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है। बिजली की तारें बदली जा रही हैं। सरकारी भवनों का रंग रोगन समेत कई कार्य तेज गति से चल रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य गांव की सूरत बदलने से ग्रामीणों में काफी खुशी है।
बता दें कि यह पहला मौका होगा जब कोई राज्यपाल बिहार के किसी गांव में पहुंचेंगे। इस दौरान लोगों का हाल-चाल पूछेंगे। ग्रामीण सभ्यता,संस्कृति और जीवनशैली से रूबरू होंगे। बताया जा रहा है की राज्यपाल बगहा दो प्रखंड के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के दो गांवों ठांड़ी और कैलाशपुर में जाएंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे। दोनों गांवों की जनसंख्या करीब 1500 है जहां तकरीबन 300 घरों की बस्ती है। जिसमें नेपाली मूल के आदिवासियों और धांगड़ आदिवासियों की आबादी है।
लक्ष्मीपुर रमपुरवा के मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह ने बताया की इन दोनों गांवों में आधे अधूरे पड़े नालियों से लेकर बिजली तक के काम कराए जा रहे हैं। हर दरवाजे पर सोता के साथ गली नाली का काम तेजी से हो रहा है। स्कूलों की पेंटिंग,साफ-सफाई समेत कई काम चल रहे हैं। यहीं नहीं स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों का रंग रोगन कार्य संपूर्ण कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि राज्यपाल 21 मई को दोपहर वाल्मीकीनगर पहुंचेंगे और फिर शाम को पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद गांव का भ्रमण करेंगे और फिर बराज का निरीक्षण के साथ बाढ़ नियंत्रण कक्ष का जायजा लेंगे। 22 मई को राज्यपाल पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वाल्मीकि वन सभागार में सभा का संबोधन करेंगे। साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टीबी रोग कंट्रोल, ग्रामीण आवास योजना, उज्जवला योजना, मध्याह्न भोजन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान
राज्यपाल स्वयं सहायता समूह और क्षेत्र में काम करने वाली जीविका दीदियों से मिलकर उनकी कार्य प्रणाली और काम में परेशानी के बारे में जानेंगे।
May 19 2023, 14:36