*इंडस इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिकोत्सव खेलों का हुआ आयोजन*
नितिन गुप्ता
कानपुर/ बिल्हौर । जनपद कानपुर नगर के तहसील बिल्हौर अंतर्गत ककवन रोड पर स्थित इंडस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (पालिटेक्निक, बी.टेक., एमबीए) में वार्षिक खेलों का आयोजन बड़ी भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सप्तदिवसीय खेलों के आयोजन में वॉल पेंटिंग, रंगोली, खो-खो, चैस, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल, क्रिकेट और पोस्टर मेकिंग आदि की प्रतियोगिताएं हुई।
जिसमें वॉल पेंटिंग में शांभवी और अनन्या की जोड़ी विजई हुई वहीं सचिन तिवारी दूसरे पायदान पर रहे। रंगोली बनाने की प्रतियोगिता में प्रज्ञा पूर्णिमा और ज्योति की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर आरती, नंदिनी, प्रियांशी और आकांक्षा रहीं जबकि तीसरे स्थान पर कल्पना अंशिका और प्रिया रहीं।
खो-खो प्रतियोगिता में बी.टेक. सेकंड ईयर की टीम विनर रही जबकि फर्स्ट ईयर की टीम रनर रही, चेस प्रतियोगिता में बी.टेक. तृतीय वर्ष के मयंक विनर रहे जबकि बी.टेक. फाईनल ईयर के आदित्य रनर रहे, बैडमिंटन में राज एवं गोपाल के टीम विनर रही जबकि सुफियान एवं आलम की टीम रनर रही, बैडमिंटन गर्ल्स की प्रतियोगिता में अंशिका और अंजली की टीम विनर रही जबकि कशिश और प्रिया की टीम रनर रही।
फुटबॉल प्रतियोगिता में बी.टेक. फोर्थ ईयर की टीम विजय रही जबकि फर्स्ट ईयर की टीम रनर रही, वॉलीबॉल की प्रतियोगिता में फोर्थ ईयर की टीम विनर रही जबकि फर्स्ट ईयर की टीम रनर रही, क्रिकेट प्रतियोगिताओं में फर्स्ट ईयर की टीम विजई हुई जबकि फोर्थ ईयर की टीम रनर रही। अंत में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई जिसमें कशिश और अपूर्वा के पोस्टर्स ने दर्शकों को लुभाया और प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक डा. एन.एस.परमार, डीन शैक्षणिक अनंत सिंह, डीन ह्यूमन रिसोर्सेज विजय दीक्षित, डीन स्टुडेंट वेलफेयर संजय सिंह, रजिस्ट्रार धीरज जोशी, हिमतोष नारायण द्विवेदी, सुभाष मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, हरिओम सिंह यादव, मोहित गांगवार, आशीष कुमार सिंह, अमित वर्मा आदि की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
उक्त खेलों की प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने बढ़चढक़र और बड़े जोशोखरोश के साथ प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिताओं के आयोजन में बी.टेक.व पालिटेक्निक द्वितीय वर्ष के छात्रों की सराहनीय भूमिका रही।
May 17 2023, 18:41