जिला टॉपर शुभम उपाध्याय को किया सम्मानित


मिर्जापुर। सीबीएसई बोर्ड में शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी टॉपर लिस्ट में शामिल हो होकर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है। जिला टॉपर बने शुभम उपाध्याय को आज स्वामी विवेकानंद एकेडमी प्रबंधन की ओर से स्कूल पहुंचने पर छात्र को सम्मानित किया गया। किसान के बेटे ने 98.4 प्रतिशत लाकर आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना है। प्रधानाचार्य सुजॉय चक्रवर्ती ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं।

शहर में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम फीस में अच्छी पढ़ाई कर छात्र अपने माता पिता के साथ ही जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मझवां ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद एकेडमी का जहां पढ़ने वाला छात्र जिले का ही नहीं सीबीएसई बोर्ड के रीजन प्रयागराज का नाम रोशन किया है.सीबीएसई के पूरे देश में 16 रीजनल आफिस हैं, प्रयागराज रीजन में लगभग 49 जनपद आते हैं उसमें शुभम उपाध्याय ने चौथा स्थान लेकर नाम रोशन किया है. इंटर में शुभम उपाध्याय ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बने छात्र का स्कूल प्रबंधन की ओर से बुधवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शुभम ने कहा कि आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है. इसका श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों को दी है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य सुजॉय चक्रवर्ती ने ने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन है। छात्र पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी रुचि रखता है. सीबीएसई बोर्ड के रीजन प्रयागराज का नाम रोशन किया है। सीबीएसई के पूरे देश में 16 रीजनल आफिस हैं, प्रयागराज रीजन में लगभग 49 जनपद आते हैं उसमें शुभम उपाध्याय ने चौथा स्थान हासिल की हैं। जिस मकसद से हमने गांव में स्कूल खोला था आज वह मकसद पूरा हो रहा है. इसके साथ ही तीन छात्र यहां के जेई मेंस में पहली बार में ही क्वालीफाई कर लिया है. बिना कोचिंग का ऋतिक मौर्या 97.6 प्रतिशत, विकास मौर्य 99.6प्रतिशत और सूरज शास्त्री एससी में 74.4 प्रतिशत हासिल किया है।

*संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई किशोरी, परिजनों ने थाने में दी तहरीर*


मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले की तहरीर थाने में देकर ढूंढने के लिए गुहार लगाई गई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

लालगंज क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को गायब होने की शिकायत थाने में की गई। परिजनों ने बताया कि अचानक घर से लापता हुई लड़की का खोजबीन किया गया। लेकिन कहीं पता नहीं चल सका है कहीं सुराग नहीं चलने पर स्वजन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

परिजनों के मुताबिक गायब हुई बेटी के पास मोबाइल भी है जो स्विच ऑफ बता रहा है। परिजन पुलिस से लापता नाबालिग बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। लालगंज थाना की प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में गायब हुई किशोरी के परिजन मुंबई में रहकर नौकरी करते हैं वहां से पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को फोन कर अविलंब किशोरी को ढूंढ निकालने की मांग की है।

*मिर्जापुर के मिलिट्री कंपाउंड जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग,बुझाने में जुटा फायर ब्रिगेड*


मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के करनपुर पहाड़ी पर स्थित मिलिट्री कंपाउंड के अंदर जंगल झाड़ी में मंगलवार को संदिग्ध स्थिति में आग लगने से पौधे जल कर हुए स्वाहा। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी है लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई आग फैलती जा रही है।

लालगंज थाना क्षेत्र व कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत करनपुर पहाड़ी पर स्थित मिलिट्री कंपाउंड के लंबे चौड़े क्षेत्रफल में फैले जंगल झाड़ियों में आग लगने की सूचना एडीएम शिव प्रताप शुक्ला ने फायर ब्रिगेड को देकर मौके पहुंचने का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की गाडियो ने आग बुझाने में लगे रहे। लेकिन चिलचिलाती धूप में जंगल की आग पर काबू पाने में फायरब्रिगेड को काफी मशक्कत करना पड़ा।

आग फैलती जा रही थी और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में लगे रहे। बता दें कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में यहां पर अज्ञात कारणों से आग लग जाती है, जिसमें पौधे जलकर नष्ट हो जाते हैं।

*अपर जिला सूचना अधिकारी का जिला सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नति*


मिर्जापुर। जिला सूचना कार्यालय में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय का सूचना निदेशालय द्वारा जिला सूचना अधिकारी पद पर पदोन्नति किया गया। जिला सूचना अधिकारी श्री उपाध्याय ने आज जिलाधिकारी के समक्ष जिला सूचना अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया हैं।

उत्तर प्रदेश सूचना (राजपत्रित) नियमावली-2022 में निहित प्राविधानो के अनुसार सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत जिला सूचना अधिकारी के पद पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आदेश की संस्तुति के आधार पर प्रदेश में 06 अपर जिला सूचना अधिकारियों का जिला सूचना अधिकारी पद पर पदोन्नति की गयी हैं, आदेश के तहत श्री ओम प्रकाश उपाध्याय का जिला सूचना अधिकारी के पद पर पदोन्नति करते हुये जनपद मीरजापुर में ही नवीन तैनाती निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा किया गया हैं।

*घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी*


लालगंज, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के केंहूनिया गांव से जैकर खुर्द गांव में शादी समारोह में गए व्यक्ति की रविवार की रात घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक चोरी हो गई है।

पीड़ित ने लालगंज थाने में तहरीर देकर बाइक पता लगाने की पुलिस से मांग की है। लालगंज थाना क्षेत्र के केंहूनिया गांव निवासी राजेश कुमार ने स्थानीय थाने में सोमवार को तहरीर देकर बताया कि केंहूनिया गांव से शादी समारोह में जैकर खुर्द निवासी पारसनाथ की बेटी की शादी में गया था, कि बाइक खड़ी कर बारातियों को खाना पानी पिलाने लगा घर लौटते वक्त देखा कि बाइक नहीं है। काफी खोजबीन के बाद पता न चलने पर थाने में तहरीर देकर बाइक पता लगाने की पुलिस से मांग की है ‌। तहरीर मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

*अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बालक की मौत*


मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया लालगंज मार्ग हलिया सोनकर बस्ती नहर के पास सोमवार की शांय 4: बजे अनियंत्रित बस चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दस वर्षीय बालक की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक व बाइक चालक का भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये, जहां पर चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के कार्रवाई में जुट गई है। जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया है।

राहगीरों के अनुसार बस एक विद्यालय की बताई जा रही है। क्षेत्र के कोटार गांव निवासी 50 वर्षीय छोटेलाल कोल अपने दस वर्षीय पुत्र राजित व भाई 45 वर्षीय बिहारी के साथ लालगंज के बोदा गांव वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गये थे बाइक से वापस घर लौट रहे थे, कि जैसे ही हलिया लालगंज मार्ग सोनकर बस्ती के नहर के पास पहुंचा था कि हलिया की ओर से बच्चों को छोड़कर वापस लौट रहे स्कूली बस के चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया।

जिससे बाइक सवार तीनों लोग कुछ दूर जाकर गिरकर घायल हो गए।टक्कर इतनी तेजी थी कि बाइक सवार बालक के सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से उसकी मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा बालक का पिता व चाचा घायल हो गए।

*गैर इरादतन हत्या के आरोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल*


मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के अदवा बांध नदी के पास से रविवार की देर रात पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में वांछित चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह के निर्देश पर एसआई संजय कुमार मय हमराह कांस्टेबल सुनील कुमार, अनिल कुमार सिंह, अटल सिंह के साथ गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उताराने वाला आरोपित पति अहुगी खुर्द गांव निवासी वांछित आरोपित बैरागी कहीं भागने के फिराक में है जिस पर मौके पर पंहुचे एसआई ने आरोपित को गिरफ्तार कर आरोपित के निशानदेही पर पत्नी की पिटाई करने वाले चारपाई के टूकड़े को उसके घर से बरामद करते हुए थाना पर लाते हुए आरोपित को जेल भेज दिया है।

घटना के संबंध में मृतका के पिता रामकरन कोल के द्वारा आरोपित दामाद बैरागी के खिलाफ आपसी कहासुनी के विवाद में दामाद ने बेटी अनीता को लाठी डंडे से शनिवार की देर रात में लाठी डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया था जिस पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश करने में जुट गई थी।

*कागजों और परिणाम में हारा हूं, लोगों के हृदय में नहीं : मनोज श्रीवास्तव*


मिर्जापुर। भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीदवार रहे मनोज श्रीवास्तव ने कहा है कि कागजों और परिणाम में हारा हूं, लोगों के हृदय में नहीं, वह सोमवार को प्रेस के लोगों से मुखातिब होते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने जो आंदोलन छेड़ा था वह अनवरत जारी रहेगा।

अटल जी की कविता के माध्यम से अपनी बात रखते हुए उन्होंने अपने संघर्षों और संघर्ष के इन दिनों साथ रहने वाले साथियों को याद करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें जो असीम प्यार और सहयोग दिया है वह भले ही राजनीतिक रूप से हार गए हैं, लेकिन सामाजिक रूप से वह जीते हैं।

कहा छ: वर्षों में नगर की जनता के सुख दुःख में बराबर सहभागी रहा हूं। कोरोना महामारी, ठंड में कंबल वितरण किया। आगे भी उसी दमदारी तेवर के साथ हर संकट में नगर के लोगों के साथ खड़ा रहूंगा। नगर पालिका परिषद का चुनाव हार जाने के बाबत एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कहीं से भी लोगों को महसूस होने नहीं दूंगा कि मनोज नहीं है। भले ही पालिका अध्यक्ष पद पर काबिज नहीं हूं, लेकिन जनता के हितो को लेकर वह मुखर रहेंगे। कहा मैं हारा नहीं हूं, जीता हूं सत्ता का खेल हुआ है, परिणाम जनता के अनुकूल नहीं आया है।

चुनाव से पूर्व जनता से कुछ वायदे किए थे उनमें टोल फ्री नंबर रहा, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके वह जल्द ही जारी करूंगा। चुनाव के दौरान दर्ज मुकदमे के सवाल पर बोले यह मुकदमे सामाजिक और राजनीतिक हार है इनसे घबराना नहीं है, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करता रहूंगा। पुनः भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा यह समय बताएगा। कहा मतगणना में जो गड़बड़ी हुई है उसपर मंथन हो रहा है, न्यायालय की शरण ली जायेगी।

अंत में बोले सभी दलों में दलदल में सबसे अच्छा निर्दल है। इस दौरान शैलेन्द्र अग्रहरि, रविशंकर साहू आदि मौजूद रहे।

*चिंताजनक अल नीनो के असर से बाढ़, सूखे का खतरा मंडराया*

नितेश श्रीवास्तव 

मौसम के बदले मिजाज से जूझ रही दुनिया पर अल नीनो का असर अगले कुछ महीने में दिख सकता है। अमेरिका के क्लाइमेट प्रीडिक्शन सेंटर का दावा है कि अल नीनो के प्रभाव के कारण एशियाई देशों में सूखा और अमेरिकी देशों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं। एजेंसी का अनुमान है कि 90 फीसदी प्रभाव उत्तरी गोलार्ध में देखने को मिलेगा।

रिपोर्ट के कहा कि जुलाई से इसका असर दिख सकता है। नवंबर से जनवरी इसका असर कि चरम पर पहुंच सकता है। कयास है कि 80 फीसदी ये सामान्य होगा। वहीं दूसरी ओर संभावना है कि ये 55 फीसदी तक शक्तिशाली होगा। जापान के मौसम विभाग ने अल नीनो पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके प्रभावी होने उम्मीद 80 फीसदी है।

महासागरों में बढ़ी गर्मी से मुश्किल

सीपीसी के अनुसार पूर्वी और मध्य प्रशांत क्षेत्र में महासागरों के भीतर गर्मी बढ़ने से फसलों को नुकसान होगा। अमेरिका में बाढ़ और भारी बारिश के कारण भारी क्षति होगी। गर्मी बढ़ने के कारण वनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ेगी।

जिससे दुनिया के क‌ई देशों में वन क्षेत्रों को भी भारी नुकसान होगा। दुनिया के क‌ई देशों के मौसम चक्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसका सीधा असर इंसानों के जीवन और अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। भारत में अल नीनो से चावल के उत्पादन पर असर दिख सकता है।

गर्मी बढ़ने के प्रमुख संकेत

अल नीनो के असर से भूमध्य रेखा और पश्चिम की ओर बहने वाली हवा धीमी हो जाती है।

गरम पानी पूर्व की तरफ बढ़ता है जिससे महासागरों की सतह के तापमान में तेजी आती है।

बारिश का अभाव होने से न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी

अल नीनो के प्रभाव के कारण हवा की गति प्रभावित होती है जिससे गर्मी और बढ़ती है।

चार प्रमुख दुष्प्रभाव

भारत और ऑस्ट्रेलिया में सूखे जैसी स्थिति का जोखिम ज्यादा

समुद्र की सतह में गर्मी बढ़ने से जलीय जीवों के जीवन को सबसे बड़ी क्षति होती है।

फसलों की पैदावार में भी गिरावट दर्ज की जाती रही है

तापमान में तेजी के साथ बारिश का संकट होने से स्थितियां तेजी से बिगड़ने लगती है।

बाढ़ और सूखे की स्थिति क्यों

अल नीनो के कारण जब समुद्र के पानी में गर्मी बढ़ती है तो एशिया की ओर से चलने वाली हवा अमेरिका की ओर बढ़ने लगती है। हवा में नमी बढ़ने और अमेरिकी देशों में तापमान कम होने

चार साल भारत झेल चुका है सूखा

मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दौरान अल नीनो की संभावना 70 फीसदी तक है। जून - जुलाई और अगस्त में इसका प्रभाव ज्यादा दिख सकता है। देश में नौ साल ऐसे रहे हैं जब अल नीनो का प्रभाव दिखा। इसमें से चार साल 2003,2005,2009-10 और 2015-16 में देश में सूखे का दंश भी झेला है। अल नीनो से मानसून में होने वाली बारिश में 15 फीसदी की गिरावट संभव है।

मौसम दुष्प्रभाव का दायरा बढ़ेगा

इंपीरियल कॉलेज लंदन के ग्रैंथम इंस्टीट्यूट की मौसम वैज्ञानी फ्रेडरिक ओट्टो का कहना है कि अल नीनो के कारण तापमान में तेजी से जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव का दायरा बढ़ेगा। दुनिया के जो पहले से हीट वेव सूखा और जंगलों में आग की घटनाओं से जूझ रहे हैं उनके लिए इससे निपटना न‌ई चुनौती होगी। अल नीनो के प्रभाव से 2016 में पड़ी गर्मी 2023 में रिकार्ड तोड़ देगी।

*विवाद में पति ने पत्नी की पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शव को भेजा पीएम के लिए*

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी खुर्द गांव में शनिवार की देर रात में पति ने अपनी पत्नी को आपसी कहासुनी के विवाद में गाली गलौज के बाद लाठी डंडे से पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

ग्राम प्रधान की सूचना पर पंहुची एंबुलेंस सेवा 108 से महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आयी जंहा पर चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मृत महिला के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा मृतका के पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वंही मृतका के मायके वालों में कोहराम मच गया है।अहुगी खुर्द गांव निवासी बैरागी कोल ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय अनीता से शनिवार की शांय से ही आपस में दोंनो के बीच कहासुनी होने के बाद देर रात में पति ने पत्नी को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से पत्नी की मौत हो गई।सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अहुगी खुर्द सुनील पाल ने घटना की सूचना तत्काल पीआरवी 112 व एंबुलेंस सेवा 108 पर दिया।

जिस पर मौके पर पंहुचे एंबुलेंस कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये जंहा पर चिकित्सक विवेक खरे ने महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला के मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने तत्काल मामले की जांच के लिए एसआई हरिकेश राम आजाद को मौके पर भेजा।

पुलिस ने मृतका के पिता रामकरन कोल के तहरीर पर मृतका के पति बैरागी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि बैरागी की पहली पत्नी के मौत के बाद बैरागी ने दो माह पूर्व अनीता के साथ पत्नी के रुप में रहने लगा था।जबकि अनीता की शादी भी पहले महोखर गांव में हुई थी लेकिन पति भोला कोल के द्वारा उसे छोड़ दिया गया था।

अनीता को पहले पति से दो पुत्र व एक पुत्री है जो अनीता के साथ रहते। बैरागी को पहली पत्नी से तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है। घटना के समय बैरागी व अनीता ने एक साथ शराब पिया था और इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और पति इतना आक्रोशित हो गया है लाठी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।