जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में आंधी-पानी ने मचाई तबाही, कई घरों के छप्पर उड़े तो कई जगहों पर पेड़ और बिजली के तार,लोग परेशान
जमशेदपुर के गोलमुरी में पेड़ गिरने से ठेला दुकानदार की दबकर मौत हो गई
जमशेदपुर शहर में जहां गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी तापक्रम 42 डिग्री तक पहुंच गया था जिससे लोग गर्मी से परेशान हो चुके थे । अचानक दोपहर में मौसम ने करवट लिया और तेज हवा के साथ आंधी तूफान ने लोगों को एक बार फिर परेशान किया।
हालांकि इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली मगर आंधी तूफान में कई जगहों पर तबाही मचा दी शहर के कई इलाकों में पेट टूटकर रोड पर गिर गया जिससे आवागमन बाधित हुआ तो वही बस्तियों के घरों के छप्पर उड़ गया।
वहीं गोलमुरी सड़क किनारे ठेला दुकानदार पेड़ गिरने से उसकी मौके पर मौत हो गई हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच, घायल को एमजीएम अस्पताल के लिए ले गई, जहां डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
जमशेदपुर में आंधी तूफान ने कई जगहों पर तबाही मचाई एक तरफ कई जगहों पर पेड़ गिरे तो वहीं दूसरी तरफ बिजली के तार गिरने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया, मौसम विभाग की माने तो 60 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली, जिसने कई जगहों पर तबाही मचा दी, वही झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली ।
May 17 2023, 14:11