*डीएम साहब सचिव व रोजगार सेवक गांव के विकास को किए हैं अवरुद्घ: प्रधान*
कानपुर/ बिल्हौर- बिल्हौर तहसील स्थित ककवन ब्लॉक के ग्राम मौजमपुर में ग्राम सचिव जितेन्द्र सिंह गौतम व रोजगार सेवक अनिल यादव के द्वारा अनियमता बरतने को लेकर आज ग्राम प्रधान राजकरण सिंह एवं सदस्यों ने रोस्टर मीटिंग की जिसमें उपरोक्त सभी लोगों ने सचिव एवं रोजगार सेवक पर गंभीर आरोप लगाए।
प्रधान राजकरण सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव व रोजगार सेवक गांव के विकास कार्य में पूरी तरह से बांधा बने हुए। यह लोग गांव की सड़कें, सफाई, चक मार्ग का कार्य में अवरोध पैदा किए हुए है। लगभग 1 वर्ष पूर्व ग्राम सचिव व रोजगार सेवक के साथ ग्राम प्रधान व सदस्यों की मीटिंग हुई थी उसके बाद से कोई मीटिंग नहीं हुई। कई बार उनको अवगत कराया गया पर वह पूर्व प्रधान से सांठगांठ कर गांव के विकास में अवरोध पैदा किए हुए हैं।
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों के द्वारा ₹57000 नाला का फर्जी पैसा निकाल लिया गया था जिसपर मैंने अधिकारियों से शिकायत की थी। इसी तरह तालाब की मिट्टी को रोजगार सेवक के द्वारा ट्रैक्टरों से निकलवाया जा रहा था जिसपर मैंने बीडिओ ककवन से शिकायत की थी जिससे खिन्न होकर इन लोगों ने मुझसे गाली गलौज की थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था तथा सांठगांठ के तहत मेरे खिलाफ फर्जी मुकदमा कायम करा दिया था। उपरोक्त मुकदमे में पुलिस ने घटना को झूठा पाया तथा पुलिस ने विवेचना उपरांत एफआर लगा दी थी।
उपरोक्त प्रकरण को लेकर उक्त ग्राम सचिव एवं रोजगार सेवक जानबूझकर गांव के विकास कार्य में अवरोध पैदा किए हुए हैं जिसको लेकर ग्राम प्रधान राजकरण सिंह ने बीडिओ ककवन एवं डीपीआरओ से शिकायत की थी जिसपर डीपीआरओ कानपुर नगर कौशल किशोर ने ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह को कठोर चेतावनी देते हुए चिट्ठी जारी की थी जिसमें 5 दिवस में आचरण, व्यवहार व कार्य प्रणाली में परिवर्तन करने के सख्त निर्देश दिए थे तथा ऐसा न करने पर निलंबन के भी निर्देश दिए थे।
ग्राम प्रधान राजकरण सिंह ने कहा कि डीपीआरओ साहब के आदेश के बावजूद भी आज तक ग्राम सचिव जितेंद्र सिंह गौतम मेरे पास नहीं आए और ना ही उन्होंने सदस्यों की उपस्थिति में कोई रोस्टर मीटिंग की जिसकी वजह से गांव के विकास कार्य पूर्णता अविरुद्ध हैं जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी ग्राम सचिव व रोजगार सेवक की है। प्रधान ने कहा पुराने कार्यों का भी भुगतान इन लोगों के द्वारा नहीं कराया जा रहा है जिससे मजदूरों एवं महिला मेटों का बकाया शेष है ऐसी स्थिति में वह लोग कोई नया कार्य करने को राजी नहीं है। प्रधान राजकरण सिंह ने बताया कि उन्होंने आज गांव में सदस्यों के संग मीटिंग की है जिसमें उपरोक्त लोगों के खिलाफ कानपुर जिलाधिकारी से शिकायत करने की सहमति हुई।
May 16 2023, 18:04