स्वास्थ्य मंत्री बन्नी गुप्ता के खिलाफ झारखण्ड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय फिर हुए रेस, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की
जमशेदपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के जमशेदपुर में एक बैठक के दौरान झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मामले को राजनीतिक कहे जाने के बाद झारखण्ड के पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय ने पलटवार किया है. सरयू राय ने इसे सामाजिक और अपराधिक मामला बताया है. साथ ही इस मामले को लेकर एक महीने के भीतर मुख्यमंत्री और राज्यपाल को आरोप पत्र सौंपने की बात कही है.
शुक्रवार को सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित आवासीय कार्यालय में जानकारी दी कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष यह कहते हैं कि बन्ना गुप्ता का मामला राजनीतिक मामला है, जबकि वह सामाजिक और अपराधिक मामला है. वह इसलिए कि मंत्री ने खुद एफआईआर कराते हुए कहा है कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है, जो अपराध की श्रेणी में आता है और इसकी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि पिस्टल के मामले में भी भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार के पुलिस अधिकारी को पत्र लिख कर जवाब मांगा है.बाईट सरयू राय झारखण्ड के पूर्व मंत्री सह विधायकराज्यपाल और मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांगपत्र में यह उल्लेख है कि जी-21 और जी - 44 वाली पिस्टल कंपनी को बनाने और बिक्री का लाइसेंस नहीं है. ऐसे में मंत्री के पास पिस्टल कैसे पहुंचा और लाइसेंस कैसे मिला.
उन्होंने कहा कि कानूनी रूप से इस सीरीज वाली पिस्टल रखने वालों को 7 से 14 साल की सजा का प्रावधान है, इसलिए उन्होंने भी बंगाल के होम सीनियर अफसर और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को पत्र के माध्यम से जांच के बारे में जानकारी मांगी है. सरयू राय ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर एक महीने के भीतर झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को आरोप पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग करेंगे.
May 14 2023, 20:16