आवारा कुत्तों का आतंक से लोग हैं परेशान
पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा दक्षिण डाकुआ डिमिया गांव में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. गांव में इन कुत्तों के दहशत से लोगों का निकलना तक दुभर हो गया है.
आवारा कुत्ते रोज किसी न किसी ग्रामीण को अपना शिकार बना रहे हैं।
शुक्रवार यानी आज सुबह स्कूल से घर लौट रहे 6 वर्षीय मासूम को आवारा कुत्ते ने दबोच लिया। कुत्ते ने मासूम के चहरे को नोच खाया। डॉक्टरों के मुताबिक मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पहले आवारा कुत्ते ने नई दुल्हन को नोच लिया।
इस हमले में दुल्हन बुरी तरह घायल हैं। नई दुल्हन का इलाज धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है।
आवारा कुत्ते के इस हमले में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मासूम की पहचान 4 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में हुई है। मासूम के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा छोटू रोजाना कि तरह आज सुबह स्कूल गया था। वह स्कूल से पढ़कर अपने घर धकुआ लौट रहा था। तभी बीच रास्ते में आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बेटे के चेहरे को नोच खाया है।
बदन और पीठ, हथेली और पैर पर हमला कर दिया। बच्चे के चीखने के बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को खदेड़ा। इसके बाद आनन-फानन में वे बेटे को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा लेकर पहुंची।
हालांकि बेटे की हालत काफी नाजुक होने की वजह से डॉक्टरों ने उनके बेटे को जीएमसी रेफर कर दिया।




May 13 2023, 19:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k