जमशेदपुर: भीषण गर्मी से जनता परेशान,पारा 40 डिग्री पार,अगले 10 दिनों तक राहत का आसार नही
जमशेदपुर का पारा फिर से 40 डिग्री पार कर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने का आसार नहीं है। भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर सन्नटा पसरा हुआ है।
जमशेदपुर का पारा लगातार बढ़ता चला जा रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
जमशेदपुर समेत राज्य के 10 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया जमशेदपुर का तापमान अचानक बढ़कर 41. 6 पहुंच गया है किस कारण दोपहर के समय लू चलने लगी है इससे बचने के लिए लोग दोपहर के समय घर से निकलना कम कर दिए हैं ।
इस वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है वही मौसम विभाग की माने तो अगले 10 दिनों तक मौसम का यह मिजाज रहेगा तेज धूप निकलेगी साथ-साथ शहर का तापमान लगातार बढ़ता जाएगा वही गर्मी की आलम यह है कि शहर की सड़कें सूनी पड़ी है जूस दुकानदारों का कहना है कि जहां हम इस भीषण गर्मी में जूस का ठेला लगाकर बैठे हैं लेकिन ग्राहक नदारद आ रहे हैं।
जो भी भीड़ आ रही है वह या तो सुबह में या शाम में वही कुछ स्कूलों में गर्मी छुट्टी हो गई है लेकिन कुछ स्कूलों में अभी भी गर्मी छुट्टी होना बाकी है वही शहर के पारा में लगातार बढ़ोतरी की वजह से हर कोई परेशान दिख रहा है।
इससे बचने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि अगले 10 दिनों तक बारिश की कोई संभावना देखी नहीं जा रही इसकी वजह से पारा में बढ़ोतरी हो रहा है।
May 10 2023, 15:08