Katihar

May 06 2023, 18:20

*दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान,शराबबंदी से सबसे ज्यादा दलितों और पिछड़ों को हुआ नुकसान*

कटिहार : लोक जनशक्ति पार्टी के दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दाहा ने आज कटिहार में एक कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से विशेष बातचीत की।

इस क्रम में बताया कि बिहार में शराबबंदी से सबसे ज्यादा दलितों और पिछड़ों को नुकसान हुआ है। शराबबंदी के बाद सबसे ज्यादा मौतें भी दलितों की हुई है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में दलितों की एक बड़ी आबादी ताड़ी के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था। आज शराबबन्दी के बाद उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई है। 

उन्होंने ताड़ी व्यवसाय को वैध व्यवसाय के रूप में करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करते हुए कहा कि यह राज्य के लाखो लोगों का स्वरोजगार से जुड़ा हुआ यह व्यवसाय है। जिससे यकायक बंद कर देना दुर्भाग्यपूर्ण है। 

वहीं उन्होंने कहा कि देश मे 2024 में भी एनडीए की सरकार बहुमत के साथ आएगी। फिलहाल उनकी पार्टी बिहार के दस सीटों पर चुनाव लड़ने का अभियान बना रही है। 

इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष मो0 जाहिद भी उपस्थित रहे !

कटिहार से श्याम

Katihar

May 06 2023, 11:07

अवैध संबंध को बनाए रखने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की कर दी हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कटिहार : जिले में अवैध संबंध को बनाए रखने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। 

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के गार्ड पारा पवन शर्मा हत्याकांड मामले की जांच के लिए अब फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है।  

इस हत्याकांड को लेकर चर्चा यह है कि मृतक पवन शर्मा की पत्नी शिवानी ने पड़ोस के ही मोहम्मद विक्की अवैध रिश्ता कायम कर रखा था। जिसका विरोध पवन शर्मा द्वारा किया जाता था। 

इसी को लेकर मृतक पवन शर्मा की पत्नी शिवानी और उसके प्रेमी मोहम्मद विक्की ने मिलकर बेरहमी से पवन का हत्या कर दिया है। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

May 05 2023, 13:12

सिविल कोर्ट परिसर स्थित स्टैंप वेंडर के दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान

कटिहार : जिले के सिविल कोर्ट परिसर स्थित एक स्टैंप वेंडर के दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। 

पीड़ित दुकानदार परिमल कुमार ने बताया कि शाम के बाद वह दुकान बरा कर घर गए थे और सुबह उन्हें पता चला उनके दुकान में आग लग गया है। आग लगी से लगभग पांच हज़ार कागजात जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हैय़ 

वही सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ने भी बताया कि आग लगी के कारण तो समझ में नहीं आ रहा है लेकिन पीड़ित दुकानदार को बड़ा नुकसान हुआ है।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 04 2023, 14:06

कटिहार में मौसम ने ली करवट, तेज बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत

कटिहार : जिले में आज मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज आंधी और बारिश से लोगों गर्मी से राहत मिली। 

बीते दिनों प्रचंड गर्मी के बाद पिछले कुछ दिनों से धूप कम होने से लोगों को बहुत राहत मिली है। इस बीच राहत की बारिश मौसम को और खुशनुमा बना दिया है।

देर तक चली बारिश से लोगों को बहुत राहत मिली है। इस मौसम की पहली बारिश का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 04 2023, 12:18

सदिंग्ध परिस्थिति में मिला एक व्यक्ति की लाश, इलाके मे सनसनी

कटिहार : जिले में संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की शव बरामद हुआ है। परिजनों में हत्या की आशंका जताई है। 

 नगर थाना क्षेत्र के गार्ड पारा मोहल्ले के इस घटना के बारे में मृतक पवन शर्मा के भाई विजय शर्मा ने बताया कि वह पिछले 25 सालों से कटिहार से बाहर आजम नगर में रहते हैं। 

 इस दौरान उन्हें यह सूचना मिली है। शव को देखकर लगता है कि किसी ने पीट-पीटकर उनके भाई का हत्या कर दिया है।  

शहरी इलाके में इस हत्या से सनसनी मचा हुआ है, नगर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

कटिहार से श्याम

Katihar

May 03 2023, 17:03

कटिहार में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के महत्व पुर्ण बैठक का किया गया आयोजित

कटिहार में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के महत्व पुर्ण बैठक आयोजित, पूर्णिया प्रमंडल के कटिहार के आनन्द भवन में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश अध्यक्ष भोला प्रसाद महतो उपस्थित थे,

 जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष शम्भु शरण उपस्थित थे, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है बढ़ते हुए कुरीतिया से लोगों को जागरूक करना, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना, बाल विवाह,बाल मजदूरी , 

भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा के विरुद्ध अभियान चलाना के साथ साथ प्रशासन और आम जनता के बीच आपसी सदभाव को जागृत करना इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है। 

Katihar

May 03 2023, 16:59

कटिहार में 13 साल के बच्ची के इलाज के दौरान मौत

 

पड़ोस के ही आशा देवी, मेघा देवी और श्याम पासवान पर है 13 साल की सरस्वती के हत्या का आरोप,

 सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला के घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह पहले पड़ोसी के घर में सरस्वती बिना किसी कारण से चली गई थी, इसे लेकर और उसी के साथ सरस्वती का कुछ विवाद हो गया विवाद के दौरान आशा देवी, 

मेघा देवी और श्याम पासवान ने मिलकर सरस्वती का जमकर पिटाई कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,

 जहां इलाज के दौरान आज उसका मौत हो गया परिजन हत्या के इस मामले में इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

Katihar

May 02 2023, 11:17

*नदी मे डूबी मां और दो बेटी,एसडीआरएफ के सहयोग से तीनों शव हुआ बरामद*

कटिहार : जिले में नदी में डूब कर मां और दोनों बेटी लापता होने के मामले में एसडीआरएफ के सहयोग से तीनों शव को बरामद कर लिया गया है। 

कल देर शाम डंडखोरा और मुफस्सिल थाना के बॉर्डर में बनियान नदी में डूबने से 60 वर्षीय रोशनी खातून, 40 वर्षीय जावेदन खातून और 30 वर्षीय जोहरण खातून लापता हुई थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तीनों मखाना खेती करके लौट रही थी। इस दौरान नदी में नहाने गई थी। जहां पहले रोशनी खातून डूबने लगी और फिर उन्हें बचाने के चक्कर में बाकी दोनों उनकी बेटी भी डूब गई। 

देर रात एसडीआरएफ के सहयोग से तीनों शव को बरामद कर लिया गया है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 30 2023, 12:35

कटिहार मनिहारी के केवाला पंचायत में बीती रात करीब आग लगने से 10 से ज्यादा घर जलकर राख


आग लगने के दौरान गांव मेंअफरा तफरी का माहोल हो गया. स्थानीय लोगो के सूचना पर पहुंची मनिहारी फायर बिग्रेड की टीम एंव ग्रमीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया,

आग ने इतना भयावह रूप ले लिया की एक-एक कर दर्जनों घर जलकर राख हो गए. आग इतनी भयानक थी कि घर में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए कर्ज लेकर घर बनाए थे. जमीन खरीदने के लिए घर में रुपए रखे थे, सब जल कर खाक हो गया. 

घटना को लेकर लोगों ने मनिहारी अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ।

Katihar

Apr 30 2023, 09:40

आईपीएल मैच को लेकर सट्टा बाजी रैकेट,चार गिरफ्तार

कटिहार__ चार सट्टेबाज गिरफ्तार, आईपीएल मैच को लेकर सट्टा बाजी रैकेट का हो रहा था संचालन,साढ़े चार लाख रुपया से अधिक नकद,कई मोबाईल,लैपटॉप,

टैब बरामद, सहायक थाना पुलिस ललियाही मोहल्ला से दो,डेहरिया और आगरा चौक से एक एक सट्टा बाज को किया गिरफ्तार, आईपीएल मैच को लेकर सट्टा बाजी के बड़ा रैकेट संचालन का पुलिस को मिला था गुप्त सूचना।