*गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ अमृत महोत्सव*


लखनऊ- शनिवार को 19 यू पी गर्ल्स बटालियन के तत्वावधान में गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज चारबाग के एनसीसी कैडेट्स ने रेजीडेंसी लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 1857" एक क्रांति गाथा" शीर्षक को नुक्कड़ नाटक द्वारा उद्घाटित किया।

क्रांति वीरों के व्यक्तित्व तिलका मांझी, मंगल पांडे, 90 शहीदों, किसानों पर लगाए गए जबरदस्ती कर, मेरठ की क्रांति तथा लखनऊ के विभिन्न कांति वीरों की गाथा को छात्राओं ने अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस कार्य की प्रेरणा यूपी गर्ल्स बटालियन के द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में बटालियन से नायब सूबेदार इलियास शेख एवं नायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का निर्देशन ए एन ओ ले.कुमुद पाण्डे ने किया गया इस कार्यक्रम में 17 कैडेट्स उपस्थित रहे।

*आखिर वही हुआ जो विधायक ने कहा, पांच लाख मतदाता मतदान से रहे वंचित*


लखनऊ। जिस बात की आशंका थी, आखिर वही हुआ।31 अक्टूबर 2022 को बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा था, जिसमें इस बात का जिक्र था कि लखनऊ नगर निगम के सीमा विस्तार में 88 गांव शामिल हुए हैं। इसके पहले 88 गांव में निकाय चुनाव नहीं हुए थे। वर्ष 2015 में इन ग्रामों में मतदाता सूची में कार्य हुआ था। उतने ही क्षेत्र में मतदाता सूची बनाई गई थी, जिनमें चुनाव होना था।

विगत 7 वर्षों में नगर निगम लखनऊ के सीमा विस्तारित क्षेत्रों में आबादी बढ़ी है। क्योंकि गांव के अतिरिक्त पूरे विस्तारित क्षेत्र में मतदाताओं का नाम स्थानीय निकाय चुनाव के मतदाता सूची में नहीं है। और यह आबादी लगभग पांच लाख की है। इतनी बड़ी संख्या में मतदाता सर्वे एवं नए मतदाताओं का नाम जोड़ पाना इतने कम समय में संभव नहीं है। इस बात को लेकर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने पूरे प्रकरण को चुनाव आयुक्त स्थानीय निकाय चुनाव उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र देते हुए मतदाता सूची बनाने की मांग की थी और मतदाताओं के मूल अधिकारों का हनन जिक्र भी किया।

बावजूद इसके चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। उन्होंने अपने पत्र में इस बात का भी शिकायत की थी कि नए मतदाताओं को अगर नगर निकाय चुनाव में शामिल होने का मौका नहीं मिला तो वोट मत प्रतिशत बहुत ही कम होगा। चुनाव के बाद विधायक योगेश शुक्ला की बात और शिकायत सच निकली। विस्तारित क्षेत्रों में औसत 34फीसदी ही मतदान हुआ। जिसे लेकर विधायक ने नाराजगी जताई है और कहा है कि चुनाव आयोग इसे संज्ञान में ले। बड़ी संख्या में वोटर लिस्ट में नाम ना होने की वजह से और अपना वोट ना डाल पाने की वजह से मतदाता भी नाराज हैं। मतदाताओं का कहना है कि इस तरह के चुनाव रदद कर देना चाहिए।

*बीकेटी में नहीं थम रहा अवैध मिट्टी खनन का कार्य*


लखनऊ। स्थानीय तहसील क्षेत्र में खनन का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है। यही नहीं अवैध खनन को रोकने के जिम्मेदार तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर रात हो रहे खनन को निहार रहे है।

क्षेत्र में इन दिनों फर्रुखाबाद गांव में हनुमान टेकरी के पास लगभग 10 फिट से ज्यादा गहरा मिट्टी का खनन किया जा रहा है वहीं सोनवा गांव निवासी त्रिभुवन सिंह के खेत में खनन में लिप्त लोगों के द्वारा रात्रि में जेसीबी मशीन व डंपरों से कई रातों से लगातार मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। इसके अलावा परसऊ गांव निवासी दिनेश महराज के खेत मे भी कुछ दिन पूर्व बिना रॉयल्टी के ही खनन कर्ताओं द्वारा जेसीबी से दर्जनों डंपर मिट्टी खोदकर बेंच दी गई है।

क्षेत्र में रात्रि के समय चल रहे इस अवैध खनन पर कार्रवाई करने के बजाए तहसील प्रशासन द्वारा जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। जबकि रात 12 बजे के बाद मुख्य सड़कों पर मिट्टी भरे डंफर सुबह पांच बजे तक दौड़ते देखे जा सकते है।

क्षेत्रीय लेखपाल सुखबीर सिंह ने बताया परसऊ और सोनवा में किसी तरह के परमिशन की उन्हें जानकारी नहीं है।

*पासी पार्टी के देवीपाटन मंडल अध्यक्ष मनोनीत किए गए पाटन दिन राव*


लखनऊ। पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (पासी पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत ने शुक्रवार को राजधानी लखनऊ इस्माइलगंज स्थित मुलायम नगर में पार्टी की आकस्मिक बैठक की। बैठक के दौरान देवीपाटन मंडल से पाटनदीन राव को मंडल अध्यक्ष और बरसाती लाल पासी को श्रावस्ती विधानसभा अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है।

मनोनीत किए गए पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह देवीपाटन मंडल को मजबूत करेंगे और पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। नियुक्ति पत्र देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत ने कहा कि पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (पासी पार्टी) लगातार उत्तर प्रदेश में पार्टी का विस्तार कर रही है।

पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कई जिलों के जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जा चुके हैं। जल्द ही पार्टी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का चयन भी करेगी।

*खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो का सीएम योगी ने किया अनावरण, खिलाड़ियों के घरने पर बोले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर*


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, मैस्काट, मशाल, एंथम और जर्सी का अनावरण किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी उपस्थित रहे।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज सिर्फ सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य ही नहीं है, बल्कि यहां होने वाला हर आयोजन भी स्वतः ही सबसे बड़ा हो जाता है। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तृतीय संस्करण के लिए उत्तर प्रदेश का चयन किया गया है और विश्वास दिला सकता हूं कि यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा। 200 विश्विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इस आयोजन के भागीदार बनेंगे। उन्हें उत्तर प्रदेश को जानने, समझने और सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा।

उत्तर प्रदेश की पूरी टीम इनके स्वागत के लिए तैयार है। 25 मई से प्रारंभ होने वाले इन गेम्स के शुभारंभ के लिए भारत सरकार को और सभी राज्यों को सादर आमंत्रित करता हूं कि वो इन आयोजन के भागीदार बनें और अपना मार्गदर्शन दें। ये गेम्स वास्तव में स्पोर्ट्स की एक्टिविटी को अपने युवाओं तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित होंगे। यह बातें

सीएम योगी ने भारत में खेलों के प्रति सोच में हुए परिवतर्न का जिक्र करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आप सबने पिछले 9 वर्ष के अंदर भारत को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए देखा होगा। भारत के बारे में दुनिया की धारणा को बदलते हुए भी देखा है। भारत के प्रत्येक नागरिक के मन में एक नया विश्वास भी आपने महसूस किया होगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भी उसी धारणा को बदलने और उस विश्वास का एक प्रतीक है। एक दशक पहले खेल और खिलाड़ियों के प्रति लोगों के मन में अच्छी धारणा नहीं होती थी।

खेल को एक अनावश्यक कार्य माना जाता था, समय बर्बादी माना जाता था। आज इसके प्रति धारणा बदली है। परिवार के लोग मिलकर बच्चे को प्रोत्साहित करते हैं। भारतीय मनीषा ने तो हमेशा कहा कि शरीरमाद्यं खलु धर्म साधनम्, यानी धर्म के जितने भी साधन हैं वो स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं और स्वस्थ शरीर उसी को प्राप्त होगा जो नियम और संयम से रहता होगा, अनुशासन में रहता होगा। स्वाभाविक रूप से खेल की इन गतिविधियों से व्यक्ति न केवल स्वस्थ रह सकता है बल्कि समाज और राष्ट्र को सशक्त भी कर सकता है। खेलो इंडिया खेलो और फिट इंडिया मूवमेंट उसी श्रृंखला के हिस्से हैं।

अब आंदोलन खत्म करें पहलवान: अनुराग

केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लोगो, एंथम, जर्सी, शुभंकर और मशाल के अनावरण के मौके पर पत्रकारों से बातचीत की। दिल्ली में चल रहे पहलवानों के धरने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा आग्रह है कि जंतर मंतर पर बैठे पहलवान अपना आंदोलन समाप्त कर दें। उनकी सभी मांगों को सरकार पूरा कर रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी अपना आदेश दे दिया है। अब पहलवान निष्पक्ष जांच को अपनी ओर से पूरा सहयोग करें और दिल्ली पुलिस को अपना काम करने दें। हमारी पूरी कोशिश होगी कि पहलवनों को न्याय मिले। कानून के दायरे में रहकर काम किया जाएगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हमने खेलो इंडिया के 5 वर्ष पूर्ण किए हैं। जिस अभियान को पीएम मोदी ने शुरू किया था वो बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। इसके माध्यम से खिलाड़ियों को तलाशने और उन्हें तराशने का काम किया जाता है। इन खेलों का सबसे बड़ा आयोजन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है। जिस तरह सीएम योगी ने यहां खेलों को बढ़ावा दिया है, उम्मीद है कि आने वाले समय में दुनिया में कहीं भी कोई खिलाड़ी मेडल जीतेगा, पोडियम पर राष्ट्रगान बजेगा तो उसमें उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

*कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी, फोन पर कहा, बहुत बड़े नेता बतते हो... देख लेंगे तुमको*


लखनऊ । योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' को जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री के सीयूजी पर 11 मिनट में 4 बार अलग-अलग अनजान नंबरों से फोन आया। उनके समीक्षा अधिकारी के फोन उठाते ही दूसरी तरफ से धमकी दी गई। फोन करने वाले ने कहा-बहुत बड़े नेता बनते हो... देख लेंगे तुमको।

औद्योगिक विकास मंत्री ने तहरीर में लिखा है कि 19 अप्रैल की शाम 5:55 बजे से 6:05 के बीच 4 अलग-अलग नंबरों से फोन आए थे। जिसे समीक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने उठाया। फोन करने वाले ने मंत्री को जान से मारने की धमकी दी। धमकी भरे अल्फाज को सुनकर अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी।

पुलिस सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच शुरू हो गई। सामने आया कि 3 मोबाइल नंबर और एक बेसिक फोन का नंबर का इस्तेमाल हुआ था। पुलिस इन नम्बरों की कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी के बारे में जानकारी जुटा रही है। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक से शिकायत की गई थी। डीसीपी के निर्देश पर मामले की जांच के बाद हजरतगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई।

*अमरोहा जिले में ईंट-भट्ठे के गहरे गड्ढे में डूबने से 4 मासूम बच्चों की मौत, सभी बिहार के रहने वाले थे*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शुक्रवार की सुबह ईंट-भट्ठे के गहरे गड्ढे में डूबने से 4 मासूम बच्चों की मौत हो गई। सभी बिहार प्रदेश के रहने वाले थे मासूम। घटना गजरौला के नौनेर गांव की है।ये बच्चे अपने परिजनों के साथ भट्ठे पर ही रहते थे।भट्ठे से काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो चारों के शव गड्ढे में भरे पानी में उतराते मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस मामले में डीएम ने भट्‌टा संचालक के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं

पुलिस ने भट्टा को संचालक को हिरासत में लिया

मृतक बच्चों की पहचान बिहार के जमुई के लगमा गांव निवासी राम का बेटा सौरभ (3), थाना बरहट के गांव घुघोलटी निवासी नारायण की बेटी सोनाली(7) , मठिया गांव निवासी अजय का बेटा अजीत(3), झगड़ू की बेटी नेहा (5) के रूप में हुई है।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भट्टा को संचालक को हिरासत में लिया। मौके पर डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी और एसपी आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंचे। बिहार राज के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर गांव निवासी मजदूर परिवार नौनेर गांव में रजब अली के ईंट भट्ठा पर काम करते हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अफसर

शुक्रवार की सुबह सात बजे मजदूरों के परिवार में रामजी का बेटा सौरभ, अजय का बेटा अजित, नारायण की बेटी सौनाली व झगड़ू की बेटी नेहा ने परिजनों के साथ खाना खाया। इसके बाद सभी खेलने के लिए निकल गए। उनकी ईंट भट्ठा परिसर में बने गड्ढे में भरे पानी में डूब कर मौत हो गई। काफी देर तक दिखाई नहीं देने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच झगड़ू को गड्ढे में सौरभ का पैर दिखाई दिया। उसके शोर मचाने पर लोग दौड़ पड़े। गड्ढों से चारों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली है।

*बहराइच में ऑटो सवार को डंपर ने रौंदा, पांच की मौत, दस गंभीर रूप से घायल*


लखनऊ । लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज कस्बे में गुरुवार रात एक बजे एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ऑटो सवार लोगों को एक डंपर ने रौंद दिया। हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर लोग से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सभी आ रहे थे घर

जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी निवासी मंशाराम की बेटी का विवाह कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के रुकनापुर गांव से तय हुआ था। गुरुवार को तिलक कार्यक्रम था। जिस पर मंशाराम रिश्तेदार और परिवार के लोगों के साथ तिलक लेकर रूकनापुर गांव ऑटो से गया था। तिलक कार्यक्रम निपटाने के बाद सभी रात में वापस लौट रहे थे। रात एक बजे के आसपास सभी ऑटो सवार लखनऊ- बहराइच मार्ग पर कैसरगंज कोतवाली के मदनी हॉस्पिटल के सामने पहुंचे। तेज रफ्तार में डंपर ने ऑटो को रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें लड़की की बहन भी शामिल है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।

हादसे के बाद मौके पर मची अफरातफरी

हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। कोतवाल दद्दन सिंह, सीओ कमलेश सिंह, एसडीएम महेश कुमार कैथल भी पहुंच गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। कोतवाल ने बताया कि हादसे में ऑटो सवार पांच लोगों की मौत हुई है। जबकि 10 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि डंपर चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है। उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

फर्जी वोटिंग को लेकर अमरोहा व गजरौला में पथराव, एक दर्जन घायल, प्रयागराज में सपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत


लखनऊ । यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रदेश के 37 जिलों में मतदान चल रहा है। मतदान के दौरान अमरोहा में फर्जी वोटिंग को लेकर पथराव हुआ। बूथ के पास हंगामें के साथ काफी देर तक पत्थर बरसते रहे। इस घटना में 12 लोग घायल होने की भी खबर है। इस बीच प्रयागराज के एंग्‍लो बंगाली इंटर कॉलेज (एसबीआईसी) में समाजवादी पार्टी और भारतीय जतना पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत की खबर है। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्या‍याशी अपने पिता को लेकर बूथ के अंदर जा रहे थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। इस पर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद होने लगा।

गजरौला के बस्ती स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान की शुरुआत के साथ ही लगातार हंगामे के हालात बने हैं। सुबह करीब आठ बजे पहले फर्जी वोटिंग के आरोप को लेकर हंगामा हुआ। वहीं दोपहर करीब 11 बजे एक पक्ष पर मतदाताओं को मतदान केंद्र से खदेड़ने के आरोप के बाद बवाल खड़ा हो गया। मतदान केंद्र के बाहर जहां दो पक्षों के बीच पथराव हुआ तो वहीं मतदान केंद्र पर भगदड़ के बाद सन्नाटा पसर गया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने बमुश्किल बेकाबू हालात को काबू किया। वहीं पुलिस ने बसपा प्रत्याशी रजेन्द्रि के पति पूर्व विधायक हरपाल सिंह को हिरासत में लिया है।

प्रयागराज में तीन बुर्कानशीं महिलाएं फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार

प्रयागराज में निकाय चुनाव के मतदान के बीच तीन बुर्कानशीं महिलाओं को फर्जी आधार कार्ड के साथ पकड़ा गया है। ये तीनों प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंची थीं। डीजीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि किसी महिला ने इन्हें ये कार्ड बांटे थे। कार्ड बांटने वाली महिला की तलाश की जा रही है। पकड़ी गई तीनों महिलाओं से भी पूछताछ चल रही है। जांच के बाद उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ में 29, गोंडा में 39 और सीतापुर में 33 प्रतिशत वोटिंग पूरी

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में लखनऊ में 29.94 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं बलरामपुर में 37 प्रतिशत, गोंडा में 39.87 प्रतिशत, बहराइच में 34.60 प्रतिशत, श्रावस्ती में 40.28 प्रतिशत, सीतापुर में 33.83 प्रतिशत और रायबरेली में 32.20 प्रतिशत वोट पड़े। यह स्थिति एक बजे तक की है।

गोरखपुर नगर निगम में 23 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

यूपी निकाय चुनाव के आधे दिन की वोटिंग के बाद गोरखपुर नगर निगम में 23 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। 6 घंटे के बाद 1 बजे दर्ज आंकड़ों में गोरखपुर नगर निगम में 23.49 प्रतिशत, गोरखपुर नगर पंचायत में 36.4 प्रतिशत, देवरिया जनपद में 36.209 प्रतिशत, कुशीनगर जनपद में 39.90 प्रतिशत और महराजगंज जनपद में 37.84 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।

सहारनपुर मंडल और बिजनौर में 1 बजे तक 35 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर मंडल और बिजनौर में 1 बजे तक 35 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ। वोटिंग के 6 घंटे बाद दोपहर 1 बजे के आंकड़ों के अनुसार सहारनपुर के नगर निगम और सभी निकायों में 45.65 फीसदी वोट डले। वहीं मुजफ्फरनगर में 35.23 फीसदी, शामली में 41. 8 फीसदी और बिजनौर में 39.23 फीसदी वोट डले।

प्रतापगढ़ और कौशांबी में 31 प्रतिशत के पार मतदान

प्रयागराज निकाय चुनाव मतदान के 01 बजे तक के आंकड़े जारी किए गए हैं। जहां प्रयागराज नगर निगम के लिए 12.10 प्रतिशत का मतदान हुआ है वहीं प्रयागराज नगर पंचायत में 31.24 प्रतिशत वोट डले। इनके अलावा प्रतापगढ़ में 31.44 प्रतिशत और कौशाम्बी में 34.31 प्रतिशत वोटिंग हुई।

लखनऊ में 11 बजे तक 13.56 प्रतिशत वोट पड़े,भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प


लखनऊ। नगर निकाय चुनाव में मतदान का प्रतिशत सुबह धीमा रहा। यही वजह रही कि सुबह 11 बजे तक 13.56 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं लखनऊ नगर निगम जोन-2 में भाजपा और सपा समर्थकों में झड़प हो गई है। सपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि मतदान केंद्र के अंदर सिर्फ विपक्ष पर सख़्ती बरती जा रही है। पुलिस ने किसी तरह सपा समर्थकों को शांत कराया।

लखनऊ में 31 लाख मतदाता शहर की सरकार चुनने में लग गए है। इसके लिए शहर पर सुबह से ही लोग पहुंचने लगे है। व्यवस्थाओं में कोई दिक्कत न आए इसको लेकर कंट्रोल रूम बना दिया है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार खुद कंट्रोल रूम से शहर की व्यवस्था जानन में लगे हैं। सुबह वोटिंग शुरू होने के साथ ही उन्होंने सबसे पहले कंट्रोल रूम का दौरा किया और वहां का मुआयना किया। लखनऊ में नगर निगम चुनाव में अभी तक 50 फीसदी से ज्यादा वोटिंग नहीं हुई है। इसमें साल 2017 में तो महज 38 फीसदी वोट पड़े थे। ऐसे में इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने का दबाव भी है। वोटिंग के दौरान अगर कोई समस्या आए तो इसके लिए ही कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है। प्रशासन ने 0522-2611117, 2611118, 2611119 नंबर जारी किया है।

सूची में नाम तो इससे भी डाल सकते वोट

मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राज्य व केंद्र सरकार के उपक्रम व आयोग की ओर से जारी फोटो सहित पहचानपत्र, बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी फोटो सहित पासबुक, पेंशन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त लाइसेंस फोटो सहित शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाणपत्र, बम विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य चीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में जारी स्मार्ट कार्ड, सांसद विकों के सरकारी पहचान पत्र, राशन कार्ड शामिल हैं।