गरिमा सिकारिया ने सीएम से मिलकर उठाया 97.88 करोड़ की पेयजल योजना तीन साल लटकी होने का मुद्दा

बेतिया। नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए वर्ष 2018 -19 में शुरू होकर मार्च 2020 में पूरी होने वाली कुल 97.88 करोड़ की अमृत (अटल मिशन ऑफ अर्बन रिफॉर्म) योजना अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इसको लेकर नगर निगम पहापौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शनिवार को मिलीं महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कार्य को

पूरा करने की अपील की। बिहारभर के महापौरगण की दो दिवसीय कार्यशाला के अंत में महापौर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचीं श्रीमती सिकारिया ने बेतिया नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र के लाखों की आबादी के लिए पेयजल आपूर्ति की इस महत्वाकांक्षी योजना पूरी होने के लिए निर्धारित मार्च 2020 के तीन साल बाद भी करीब एक अरब की इस योजना की एजेंसी नालंदा इंजिकॉम द्वारा देरी की शिकायत मुख्यमंत्री से की। वही मुख्यमंत्री ने बेतिया नगर निगम क्षेत्र में जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजनाओं के बाबत भी जानकारी ली।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना घराड़ी की जमीन पर लाभुक परिवारों के मालिकाना हक होने के नियम के तहत एलपीजी मिलने में गरीब परिवारों को व्यवहारिक समस्या का मुद्दा उठाया।

 तब मुख्यबमंत्री ने इस बाबत जिलाधिकारी को शीघ्र ही निर्देश जारी करने का आश्वासन महापौर को दिया। बेतिया नगर निगम के विकास और विभिन्न समस्याओं की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने सफल होने से आह्लादित गरिमा देवी सिकरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की मदद से बेतिया के सर्वांगीण विकास की गति तेज होने का उन्हें भरोसा बढ़ा है।

बिहार के बगहा में पत्रकार असुरक्षित,पीड़ित पत्रकार ने बगहा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.


-------अज्ञात चोरों ने छः माह पूर्व में पत्रकार की उड़ायी थी बाइक .

बगहा। छः माह पूर्व में पत्रकार के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने उड़ायी थी बाइक. दूसरी बार गुरुवार की देर रात में फिर से पीड़ित पत्रकार के बाइक को चोरों ने चुराने का असफल प्रयास किया था. पीड़ित पत्रकार ने बगहा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना बगहा थाना के सिंगाड़ी पिपरिया वार्ड नम्बर 05 के बेलवा डुमरिया गांव की है. वही उक्त गांव के ही पत्रकार नरेन्द्र पांडेय ने एक आवेदन बगहा थाना को दिया है. जिसमें जिक्र किया है कि गुरुवार देर रात में परिवार के सभी लोग अभेद नींद में सोये हुये थे.रात में ही अज्ञात चोर के द्वारा होंडा मोटरसाइकिल की लॉक को तोड़ने का अथक प्रयास किया गया है. लेकिन लॉक टूट नहीं सका है. जबकि दो बाइक एक ही स्थान पर रखकर मोटे जंजीर से जकड़ा हुआ था. अब जबकि पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी के लोगों की क्या गारंटी दी जा सकती है कि वह ब्यक्ति सुरक्षित रह सकता है. एक तरफ जहां बिहार सरकार के सुशासन बाबू की सरकार लाख दावे कर रही है कि सब कुछ वेल है. लेकिन सरकार की सभी तकनीकी प्रयोग फेल साबित नजर आ रहा है.

थानाध्यक्ष बोले-- बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि एक आवेदन आया है. जिसमें अज्ञात लोगों के द्वारा पत्रकार के बाइक को उनके दरवाजे से दूसरी बार चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है. मामले को दर्ज कर लिया गया है. जिसका कांड संख्या 35/23 है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ , राज देवड़ी में कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती मनाई गई ।

बेतिया पश्चिम चम्पारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ , राज देवड़ी में कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती मनाई गई । वक्ताओं ने कहा कि दुनिया के शोषित वर्ग मजदूर वर्ग सर्वहारा समुदाय के प्रणेता साहित्यकार , इतिहासकार , सिद्धांतकार , अर्थशास्त्री , वैज्ञानिक समाजवाद के अगुआ कार्ल मार्क्स के विचारधारा पर दुनिया भर का मजदूर समुदाय आगे बढ़ रहा है ।

पूंजीवाद के विरुद्ध समाजवादी व्यवस्था के निर्माण में मजदूर वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका हो रही है ।

दुनिया के जिस भी देश में सामंती व्यवस्था , पूंजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध मजदूर वर्ग के नेतृत्व में क्रान्ति हुआ ।

जहां क्रान्ति के बल पर राज सत्ता हासिल हुई , आज वहां मजदूर वर्ग के नेतृत्व सरकारें चल रही है। चीन , वियतनाम , क्यूबा , उत्तर कोरिया में मजदूरों के नेतृत्व में समाजवादी व्यवस्था की सरकार चल रही है ।

आज दुनिया के हर देशों में मार्क्सवादी विचार धारा के नेतृत्व में मजदूर आंदोलन चला रहे हैं ।

दक्षिण अमेरिका के कई देशों में मार्क्सवाद , लेनिनवाद के तहत अमेरिकी साम्राज्यवाद की जुल्मों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं । आज ब्राजील , बेनेजुएला , बोलिबिया , अल्सलवाडोर , पनामा आदि कई देशों में संसदीय प्रणाली के तहत लाल झंडे की हुकूमत चल रही है

पश्चिम चंपारण ग्रामीण क्षेत्रीय तांगा चालक कल्याण संघ सीटू, के राज देवड़ी बेतिया स्थित कार्यालय में कार्ल मार्क्स की 205 वीं जयंती के अवसर पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता प्रकाश वर्मा ने किया ।

बिहार राज्य रिक्शा मजदूर सभा के अध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव, किसान नेता चांदसी प्रसाद यादव , सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव , खेतिहर मजदूर यूनियन के म . हनीफ , तांगा चालक कल्याण संघ के महासचिव नीरज बरनवाल, रिक्शा चालक संघ के सुशील श्रीवास्तव, किसान नेता म. वहीद , दोवा हकीम, मनोज कुशवाहा , राजदा खातून आदि ने अपना विचार दिया ।

शादी में देशी कट्टे के साथ हंगामा करते दो धराए, भेजा गया जेल

नरकटियागंज ।शिकारपुर थाना के चमुआ गाँव मे एक शादी मे नशे में देशी कट्टे के साथ हंगामा करते दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवकों के पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस,तीन चाकू,एक चोरी की बाइक व मोबाइल आदि बरामद किए गए हैं।

धराए युवकों की पहचान चानकी गाँव निवासी सेराजुद्दीन खान व सद्दाम शेख के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि चमुआ के राजेश चौधरी के घर सहोदरा थाना के गबनाहा बसवरिया से बारात आई थी।

सभी बाराती आर्केस्ट्रा देखने लगे।इसी बीच दोनो युवक देशी कट्टे के साथ आर्केस्टा में घुस आए और कट्टा लहराते हुए नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करने लगे।युवकों के हाथ मे कट्टा देखकर बारातियों में भगदड़ मच गई।गांव वालों को जब यह जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने दोनो युवकों को पकड़ लिया।बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुँची पुलिस दोनो युवकों को पकड़कर थाना लाया।बाइक भी जब्त की गई है।प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो युवकों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय में वैज्ञानिक समाजवाद के जनक कार्ल मार्क्स के 205 वी जयंती मनाई गई,

बेतिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय में वैज्ञानिक  समाजवाद के जनक कार्ल मार्क्स के 205 वी जयंती मनाई गई, इस अवसर पर कार्ल मार्क्स के तस्वीर पर फूल माला अर्पित किया गया तथा इस अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में विचारकों ने मार्क्स के विचार सिद्धांत और जीवन चरित्र पर प्रकाश

डालते हुए आज के समय में मार्क्स के विचारों की प्रासंगिकता ठहराते हुए शोषण एवं उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष की अनिवार्यता को स्वीकार की गई, गोष्ठी में देश की शिक्षा का भगवाकरण करने को भारतीय सभ्यता संस्कृति के विपरीत करार दिया गया तथा भारतीय शिक्षा को बचाने के लिए सडकों पर उतरने की बात कही गई,

आज भी दुनिया में समाजवाद का विकल्प पूजीवाद नहीं है, बल्कि मार्क्स के विचारों के अनुसार समाज पीछे की ओर नहीं जाता बल्कि आगे की ओर बढ़ता बढने की गति में अन्तर हो सकता है

लेकिन समाज हमेसा आगे बढते हुए समाजवाद के मंजिल को प्राप्त करेगा, आज पूजीवाद अपने बढते संकट को छिपाने के लिए जातिवाद धर्मवाद, साम्प्रदायवाद का सहारा लेकर देश और दुनिया में नफरत का माहौल पैदा कर रहा है, इन सभी समाजिक व्याधियों पर नियंत्रण के लिए मार्क्स का सिद्धांत ही उपयुक्त साबित होता होता है, जिस तरह से समाज का द्वन्द्व बढ रहा है उसकी अंतिम परिणति समाजवाद ही है

मार्क्स मरने के बाद भी आज अपने बैज्ञानिक विचारों के कारण दुनिया के मेहनतकश जनता के बीच एक मसीहा के रूप में जिन्दा है वही शोषकों के बीच आज भी मार्क्स के विचार भयभीत हैं,

वक्ताओं ने मार्क्स के विचारों को जन जन तक पहुचाने का संकल्प लिया साथ ही जन मुद्दों पर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया

विचार गोष्ठी में भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, अशोक मिश्र, बब्लू दूबे, वीरेंद्र राव, केदार चौधरी, चन्द्रीका प्रसाद, संजय सिंह, दीपक कुमार श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, लक्की, गायत्री देवी,

कैलाश दास, हरेन्द्र द्विवेदी, खलिकुज्जमा, सैफुल्लाह, अब्दुल सतार, संतोष साह, ने विचार गोष्ठी में अपने अपने विचार रखे

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता योगेन्द्र शर्मा ने की

जीवीका दीदी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या मृतिका नौकरी ज्वाइन करने वाली थी अग्निशमन विभाग में

बेतिया सिरसिया ओपी थाना अंतर्गत जिनवलिया की मधु कुमारी, उम्र 25 वर्ष पिता झगड़ू राम को अपराह्न 1 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मधु जीविका दीदी थी जो अपने घर से साइकिल पर सवार होकर जीविका संस्था, विश्वास गांव, सिरिसिया ओपी की तरफ जा रही थी। साइकिल सवार मधु जैसे ही एक विधालय के पास पहुंची तो वहां घात लगाए घात लगाए अपराधियों ने उसके सर में गोली मार दी। जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया परन्तु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मधु कुमारी कल अग्निशमन विभाग में अपनी नौकरी ज्वाइन करने वाली थी। वहीं घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अपराधी गोली मारकर फरार होने में सफल रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े इस हत्या से गांव में दहशत है और ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

वाल्मीकिनगर पुलिस के छापेमारी में 5 लीटर देसी शराब बरामद,महिला करोबारी फरार..

वाल्मीकिनगर पुलिस ने संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती के दौरान झरहरवा के भीमसिंहवा टोला में छापेमारी की जिसमे 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है ।

बगहा । वाल्मीकिनगर पुलिस ने संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती के दौरान झरहरवा के भीमसिंहवा टोला में छापेमारी की जिसमे 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है ।

एसआई अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती करते चंपापुर चौक पर पहुंचा तो सूचना मिली कि भीमसिंहवा टोला गांव के एक घर मे देसी शराब बनाई व बेची जा रही है । सूचना के तुरंत बाद वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना प्रेषित करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर चिन्हित घर की घेराबंदी शुरू किया ।

इतने में एक महिला घर से निकलकर सरेह की तरफ भागी । सहयोगी महिला पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रही। गांव के लोगों ने महिला की पहचान लक्ष्मीनिया देवी के रूप में किया है।

तद्पश्चात इकठ्ठे गांव के लोगों के समक्ष टाट व एस्बेस्टस से बने घर की तलाशी ली गई तो 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि जप्ती सूची की एक प्रति भागी महिलाओं के दरवाजे पर चिपका दिया गया है और बिहार मधनिषेध के तहत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है ।

वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग,मौके पर वनकर्मी व फायर वाचरो की टीम पहुंचकर बुझाई आग।

वाल्मीकि नगर। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के नवका टोला कैलाश पुर गांव के पीछे कक्ष संख्या एम 29 के सागवान पेच में गुरुवार की दोपहर जंगल में आग लगने से करीब 5 एकड सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया।

इस घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों और फायर वाचरो के टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहा वन विभाग के वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

रेंजर ने बताया कि किसी शरारती तत्वों के लोगों द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वही ग्रामीणों से अपील है कि ग्रीष्म ऋतु में पत्ते सूखे होते हैं।

वन क्षेत्र के अंदर धूमपांन या आग जलाने की कोशिश ना करें। अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस आग लगी में छोटे-छोटे पेड़ पौधे व कीड़े मकोड़े को नुकसान पहुंचा है।

बुद्ध पूर्णिमा पर सत्याग्रह रिसर्ट फाउंडेशन ने दिया विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक एकता का संदेश

बेतिया : आज दिनांक 5 मई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सद्भावना का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि हिन्दी पंचांग के अनुसार वैशाख माह की पूर्णिमा को गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था एवं इसी दिन उन्हें ज्ञान भी प्राप्त हुआ था। विश्वूभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाने के अलग अलग तरीके है। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस पूर्णिमा के दिन घर घर में खीर बनाई जाती हैं।गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त के बाद खीर खाकर ही अपना व्रत खोला था। सूर्योदय होने से पहले पूजा स्थल पर इकट्ठा होकर प्रार्थना किया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन सूर्योदय के बाद मंदिर और धार्मिक स्थलों पर बौद्ध झंडा फहराया जाता है। यह झंडा नीले, लाल, सफ़ेद, पीले और नारंगी रंग का होता है। लाल रंग आशीर्वाद, सफेद रंग धर्म की शुद्धता का, नारंगी रंग को बुद्धिमत्ता का, और पीले रंग को कठिन स्थितियों से बचने का प्रतीक माना जाता है।

 

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दान देने का भी विशेष महत्व है। कई बौद्ध मंदिर इस उत्सव का आयोजन लोगों को मुफ्त सुविधा प्रदान करके मनाते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ लोग पिंजरे में कैद पक्षियों और अन्य जानवरों को आजाद करके भी मनाते हैं। श्रीलंकाई इस दिन को 'वेसाक' उत्सव के रूप में मनाते हैं जो 'वैशाख' शब्द का अपभ्रंश है। इस दिन बौद्ध घरों में दीपक जलाए जाते हैं और फूलों से घरों को सजाया जाता है।

 दुनियाभर से बौद्ध धर्म के अनुयायी बोधगया आते हैं और प्रार्थनाएं करते हैं। बौद्ध धर्म के धर्मग्रंथों का निरंतर पाठ किया जाता है। मंदिरों व घरों में अगरबत्ती लगाई जाती है। मूर्ति पर फल-फूल चढ़ाए जाते हैं और दीपक जलाकर पूजा की जाती है। गया के बोधिवृक्ष की पूजा की जाती है। उसकी शाखाओं पर हार व रंगीन पताकाएं सजाई जाती हैं। जड़ों में दूध व सुगंधित पानी डाला जाता है। वृक्ष के आसपास दीपक जलाए जाते हैं। इस दिन मांसाहार का परहेज होता है क्योंकि बुद्ध पशु हिंसा के विरोधी थे। इस दिन किए गए अच्छे कार्यों से पुण्य की प्राप्ति होती है। अत: लोग अपने अपने तरीके से कोई भी एक पुण्य कार्य करते हैं। गरीबों को भोजन व वस्त्र दिए जाते हैं। दिल्ली संग्रहालय इस दिन बुद्ध की अस्थियों को बाहर निकालता है जिससे कि बौद्ध धर्मावलंबी वहां आकर प्रार्थना कर सकें। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने बेतिया पश्चिम चंपारण से विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं आपसी प्रेम का संदेश देते हुए कहा कि बेतिया पश्चिम चंपारण के रमपुरवा नामक ऐतिहासिक स्थान पर महात्मा गौतम बुद्ध ने राजसी वस्त्र त्याग कर बौद्ध भिक्षु का वस्त्र धारण किया था। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत सरकार एवं यूनेस्को से बेतिया पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक रमपुरवा विश्व धरोहर घोषित करने की मांग की।

वेस्ट परफोर्मेंस दिखाने पर नगर निगम को मिल सकता है सालाना एक हजार करोड़ तक का आवंटन: गरिमा

==सूबे के 17 महापौर व नगर निगमों के आयुक्त की कार्यशाला में मिले बुनियादी स्तर पर शहरी विकास व गंदगी उन्मूलन के टिप्स,

==घर विहीन परिवारों को किराए पर व मालिन बस्ती में गरीबी उन्मूलन की योजनाएं बनाने का मिला प्रशिक्षण

==सालाना बजट का 13 से 15 फीसदी राजस्व वसूली करने को विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया अनिवार्य,

बेतिया।नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने वेस्ट परफोर्मेंस दिखाने पर नगर निगम को सालाना एक हजार करोड़ तक का आवंटन सरकार से मिल सकता है। इसकी पहली शर्त यह है कि नगर निगम बोर्ड व नगर प्रशासन को अपने कुल वार्षिक बजट का न्यूनत्तम 13 से 13 फीसदी की राजस्व वसूली पूरे वित्तीय अनुशासन के साथ करना ही होगा।

श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार,रोजी रोजगार के साथ संपूर्ण स्वच्छता को प्रभावी बनाने की दिशा में नगर निगम प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा.नगर निगम सरकार के बेहतर कामकाज के लिए चार व पांच मई को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ शामिल होकर लौटीं महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने विस्तार से उक्त जानकारी दी.उन्होंने यह भी बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणेश चावला और विभाग स्तर बुलाए गए शहरी विकास के विशेषज्ञ रीवा मध्य प्रदेश के अभिनव तिवारी से मिली जानकारी का महापौर ने विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया संपूर्ण शहरी क्षेत्र में सुखा और गीले कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन और सिवरेज सिस्टम से निकलने वाली गंदे पानी के उपचार को पूर्णतया अनिवार्य बताया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकारी भूखंडों पर्व बहुमंजिले आवासीय भवन का निर्माण भी कराया जाना है।

जिसका मासिक किराए के आधार पर आवंटन निगम क्षेत्र में अस्थाई रूप से रहने वाले घर विहीन परिवारों को किराए पर उपलब्ध कराने की योजना पर भी अमल की योजना है।वही शहरी मालिन बस्ती में गरीबी उन्मूलन की योजनाएं बनाने का प्रशिक्षण भी कार्यशाला में दिया गया है।