बिहार के बगहा में पत्रकार असुरक्षित,पीड़ित पत्रकार ने बगहा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
-------अज्ञात चोरों ने छः माह पूर्व में पत्रकार की उड़ायी थी बाइक .
बगहा। छः माह पूर्व में पत्रकार के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने उड़ायी थी बाइक. दूसरी बार गुरुवार की देर रात में फिर से पीड़ित पत्रकार के बाइक को चोरों ने चुराने का असफल प्रयास किया था. पीड़ित पत्रकार ने बगहा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना बगहा थाना के सिंगाड़ी पिपरिया वार्ड नम्बर 05 के बेलवा डुमरिया गांव की है. वही उक्त गांव के ही पत्रकार नरेन्द्र पांडेय ने एक आवेदन बगहा थाना को दिया है. जिसमें जिक्र किया है कि गुरुवार देर रात में परिवार के सभी लोग अभेद नींद में सोये हुये थे.रात में ही अज्ञात चोर के द्वारा होंडा मोटरसाइकिल की लॉक को तोड़ने का अथक प्रयास किया गया है. लेकिन लॉक टूट नहीं सका है. जबकि दो बाइक एक ही स्थान पर रखकर मोटे जंजीर से जकड़ा हुआ था. अब जबकि पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो बाकी के लोगों की क्या गारंटी दी जा सकती है कि वह ब्यक्ति सुरक्षित रह सकता है. एक तरफ जहां बिहार सरकार के सुशासन बाबू की सरकार लाख दावे कर रही है कि सब कुछ वेल है. लेकिन सरकार की सभी तकनीकी प्रयोग फेल साबित नजर आ रहा है.
थानाध्यक्ष बोले-- बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि एक आवेदन आया है. जिसमें अज्ञात लोगों के द्वारा पत्रकार के बाइक को उनके दरवाजे से दूसरी बार चोरी करने का असफल प्रयास किया गया है. मामले को दर्ज कर लिया गया है. जिसका कांड संख्या 35/23 है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
May 06 2023, 16:52