*भाजपा ने 11 अल्पसंख्यक पार्षद प्रत्याशियों को मैदान में उतारा*
नितिन गुप्ता
कानपुर- भाजपा अल्पसंख्यक सम्मेलन का आयोजन आज कानपुर के जाजमऊ केडीए बाजार में बड़े हर्षोल्लास के आयोजन किया गया।अल्पसंख्यक सम्मेलन का कार्यक्रम केडीए बाजार में उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक के उपाध्यक्ष सलीम अहमद के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे।
इस मौके पर सभी वक्ताओं ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि भाजपा ने अपना हाथ आपकी ओर बढ़ाकर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। कानपुर में 11 पार्षद प्रत्याशी बनाए हैं जिन्हें टिकट देकर आपको सुनहरा मौका दिया है जो कि आप उन्हें जिताकर मोतीझील भेजने का काम करेंगे। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने कहा कि हम लोग अल्पसंख्यक हैं और हम लोगों को टिकट देकर योगी जी ने हमें अपना बनाया है, तो हमारा भी फर्ज है कि हम एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे और कानपुर में 11 पार्षदों को विजयी बनाने का काम करें।
इस मौके पर राज्यमंत्री दानिश आजाद ने कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में काफी तादात में मुस्लिम कैंडिडेट्स को उतारा है। उन्होंने हमें एक मौका दिया है, हमसे दोस्ती करने का उन्होंने हाथ बढ़ाया है और अब हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने प्रत्याशियों को जिताकर अपने बराबरी का हिस्सा लें। विपक्ष के लोग अभी तक आरोप लगाते थे कि भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को टिकट नहीं देती है लेकिन अब उन्होंने टिकट देकर साबित कर दिया कि सबका साथ सबका विकास। अब आपकी बारी है कि आप एकजुट होकर के भारतीय जनता पार्टी से खड़े कैंडिडेट्स को जिताने का काम करें।
May 06 2023, 15:53