जीवीका दीदी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या मृतिका नौकरी ज्वाइन करने वाली थी अग्निशमन विभाग में

बेतिया सिरसिया ओपी थाना अंतर्गत जिनवलिया की मधु कुमारी, उम्र 25 वर्ष पिता झगड़ू राम को अपराह्न 1 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मधु जीविका दीदी थी जो अपने घर से साइकिल पर सवार होकर जीविका संस्था, विश्वास गांव, सिरिसिया ओपी की तरफ जा रही थी। साइकिल सवार मधु जैसे ही एक विधालय के पास पहुंची तो वहां घात लगाए घात लगाए अपराधियों ने उसके सर में गोली मार दी। जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया परन्तु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मधु कुमारी कल अग्निशमन विभाग में अपनी नौकरी ज्वाइन करने वाली थी। वहीं घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अपराधी गोली मारकर फरार होने में सफल रहे हैं। वहीं इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है। दिनदहाड़े इस हत्या से गांव में दहशत है और ग्रामीण पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

वाल्मीकिनगर पुलिस के छापेमारी में 5 लीटर देसी शराब बरामद,महिला करोबारी फरार..

वाल्मीकिनगर पुलिस ने संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती के दौरान झरहरवा के भीमसिंहवा टोला में छापेमारी की जिसमे 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है ।

बगहा । वाल्मीकिनगर पुलिस ने संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती के दौरान झरहरवा के भीमसिंहवा टोला में छापेमारी की जिसमे 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है ।

एसआई अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती करते चंपापुर चौक पर पहुंचा तो सूचना मिली कि भीमसिंहवा टोला गांव के एक घर मे देसी शराब बनाई व बेची जा रही है । सूचना के तुरंत बाद वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना प्रेषित करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर चिन्हित घर की घेराबंदी शुरू किया ।

इतने में एक महिला घर से निकलकर सरेह की तरफ भागी । सहयोगी महिला पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रही। गांव के लोगों ने महिला की पहचान लक्ष्मीनिया देवी के रूप में किया है।

तद्पश्चात इकठ्ठे गांव के लोगों के समक्ष टाट व एस्बेस्टस से बने घर की तलाशी ली गई तो 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि जप्ती सूची की एक प्रति भागी महिलाओं के दरवाजे पर चिपका दिया गया है और बिहार मधनिषेध के तहत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है ।

वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के जंगल में लगी भीषण आग,मौके पर वनकर्मी व फायर वाचरो की टीम पहुंचकर बुझाई आग।

वाल्मीकि नगर। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के नवका टोला कैलाश पुर गांव के पीछे कक्ष संख्या एम 29 के सागवान पेच में गुरुवार की दोपहर जंगल में आग लगने से करीब 5 एकड सदाबहार जंगल जल कर नष्ट हो गया।

इस घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में वन कर्मियों और फायर वाचरो के टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहा वन विभाग के वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

रेंजर ने बताया कि किसी शरारती तत्वों के लोगों द्वारा इस घटना का अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वही ग्रामीणों से अपील है कि ग्रीष्म ऋतु में पत्ते सूखे होते हैं।

वन क्षेत्र के अंदर धूमपांन या आग जलाने की कोशिश ना करें। अन्यथा ऐसा करते पाए जाने पर वन्य प्राणी अधिनियम धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि इस आग लगी में छोटे-छोटे पेड़ पौधे व कीड़े मकोड़े को नुकसान पहुंचा है।

बुद्ध पूर्णिमा पर सत्याग्रह रिसर्ट फाउंडेशन ने दिया विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक एकता का संदेश

बेतिया : आज दिनांक 5 मई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक सद्भावना का संदेश देते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रूप से कहा कि हिन्दी पंचांग के अनुसार वैशाख माह की पूर्णिमा को गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था एवं इसी दिन उन्हें ज्ञान भी प्राप्त हुआ था। विश्वूभर में बुद्ध पूर्णिमा मनाने के अलग अलग तरीके है। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस पूर्णिमा के दिन घर घर में खीर बनाई जाती हैं।गौतम बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त के बाद खीर खाकर ही अपना व्रत खोला था। सूर्योदय होने से पहले पूजा स्थल पर इकट्ठा होकर प्रार्थना किया जाता है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन सूर्योदय के बाद मंदिर और धार्मिक स्थलों पर बौद्ध झंडा फहराया जाता है। यह झंडा नीले, लाल, सफ़ेद, पीले और नारंगी रंग का होता है। लाल रंग आशीर्वाद, सफेद रंग धर्म की शुद्धता का, नारंगी रंग को बुद्धिमत्ता का, और पीले रंग को कठिन स्थितियों से बचने का प्रतीक माना जाता है।

 

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दान देने का भी विशेष महत्व है। कई बौद्ध मंदिर इस उत्सव का आयोजन लोगों को मुफ्त सुविधा प्रदान करके मनाते हैं। बुद्ध पूर्णिमा के दिन कुछ लोग पिंजरे में कैद पक्षियों और अन्य जानवरों को आजाद करके भी मनाते हैं। श्रीलंकाई इस दिन को 'वेसाक' उत्सव के रूप में मनाते हैं जो 'वैशाख' शब्द का अपभ्रंश है। इस दिन बौद्ध घरों में दीपक जलाए जाते हैं और फूलों से घरों को सजाया जाता है।

 दुनियाभर से बौद्ध धर्म के अनुयायी बोधगया आते हैं और प्रार्थनाएं करते हैं। बौद्ध धर्म के धर्मग्रंथों का निरंतर पाठ किया जाता है। मंदिरों व घरों में अगरबत्ती लगाई जाती है। मूर्ति पर फल-फूल चढ़ाए जाते हैं और दीपक जलाकर पूजा की जाती है। गया के बोधिवृक्ष की पूजा की जाती है। उसकी शाखाओं पर हार व रंगीन पताकाएं सजाई जाती हैं। जड़ों में दूध व सुगंधित पानी डाला जाता है। वृक्ष के आसपास दीपक जलाए जाते हैं। इस दिन मांसाहार का परहेज होता है क्योंकि बुद्ध पशु हिंसा के विरोधी थे। इस दिन किए गए अच्छे कार्यों से पुण्य की प्राप्ति होती है। अत: लोग अपने अपने तरीके से कोई भी एक पुण्य कार्य करते हैं। गरीबों को भोजन व वस्त्र दिए जाते हैं। दिल्ली संग्रहालय इस दिन बुद्ध की अस्थियों को बाहर निकालता है जिससे कि बौद्ध धर्मावलंबी वहां आकर प्रार्थना कर सकें। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने बेतिया पश्चिम चंपारण से विश्व शांति मानवता पर्यावरण संरक्षण एवं आपसी प्रेम का संदेश देते हुए कहा कि बेतिया पश्चिम चंपारण के रमपुरवा नामक ऐतिहासिक स्थान पर महात्मा गौतम बुद्ध ने राजसी वस्त्र त्याग कर बौद्ध भिक्षु का वस्त्र धारण किया था। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारत सरकार एवं यूनेस्को से बेतिया पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक रमपुरवा विश्व धरोहर घोषित करने की मांग की।

वेस्ट परफोर्मेंस दिखाने पर नगर निगम को मिल सकता है सालाना एक हजार करोड़ तक का आवंटन: गरिमा

==सूबे के 17 महापौर व नगर निगमों के आयुक्त की कार्यशाला में मिले बुनियादी स्तर पर शहरी विकास व गंदगी उन्मूलन के टिप्स,

==घर विहीन परिवारों को किराए पर व मालिन बस्ती में गरीबी उन्मूलन की योजनाएं बनाने का मिला प्रशिक्षण

==सालाना बजट का 13 से 15 फीसदी राजस्व वसूली करने को विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया अनिवार्य,

बेतिया।नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने वेस्ट परफोर्मेंस दिखाने पर नगर निगम को सालाना एक हजार करोड़ तक का आवंटन सरकार से मिल सकता है। इसकी पहली शर्त यह है कि नगर निगम बोर्ड व नगर प्रशासन को अपने कुल वार्षिक बजट का न्यूनत्तम 13 से 13 फीसदी की राजस्व वसूली पूरे वित्तीय अनुशासन के साथ करना ही होगा।

श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि अपने नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार,रोजी रोजगार के साथ संपूर्ण स्वच्छता को प्रभावी बनाने की दिशा में नगर निगम प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा.नगर निगम सरकार के बेहतर कामकाज के लिए चार व पांच मई को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में नगर आयुक्त शंभू कुमार के साथ शामिल होकर लौटीं महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने विस्तार से उक्त जानकारी दी.उन्होंने यह भी बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणेश चावला और विभाग स्तर बुलाए गए शहरी विकास के विशेषज्ञ रीवा मध्य प्रदेश के अभिनव तिवारी से मिली जानकारी का महापौर ने विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने बताया संपूर्ण शहरी क्षेत्र में सुखा और गीले कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन और सिवरेज सिस्टम से निकलने वाली गंदे पानी के उपचार को पूर्णतया अनिवार्य बताया गया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकारी भूखंडों पर्व बहुमंजिले आवासीय भवन का निर्माण भी कराया जाना है।

जिसका मासिक किराए के आधार पर आवंटन निगम क्षेत्र में अस्थाई रूप से रहने वाले घर विहीन परिवारों को किराए पर उपलब्ध कराने की योजना पर भी अमल की योजना है।वही शहरी मालिन बस्ती में गरीबी उन्मूलन की योजनाएं बनाने का प्रशिक्षण भी कार्यशाला में दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा की गयी बेतिया एवं बगहा में निर्माणाधीन आरओबी के प्रगति की समीक्षा


बेतिया एवं बगहा में निर्माणाधीन आरओबी के प्रगति की समीक्षा आज जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया/बगहा, उप मुख्य अभियंता, पूर्व मध्य रेलवे, कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, मोतिहारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, बेतिया सहित संबंधित संवेदक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों एवं संवेदकों से आरओबी निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आरओबी निर्माण की गति को बढ़ायी जाय और प्रयास किया जाय कि निर्धारित समय से पूर्व आरओबी का निर्माण पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। निर्माण कार्य में आने वाली समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से कराया जायेगा ताकि आमजन आरओबी से लाभान्वित हो सके।

जहां जिला प्रशासन के हस्तक्षेप अथवा सहायता की आवश्यकता हो उसे तत्क्षण बतलाया जाए। समीक्षा के क्रम में उप मुख्य अभियंता, पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा बताया गया कि बेतिया में तीन जंक्शन पर आरओबी का निर्माण कार्य कराया जाना है। प्रथम फेज में बेतिया-लौरिया पथ में आरओबी का निर्माण कार्य जून-जुलाई तक पूर्ण करा लिया जाएगा। इसकी लंबाई सात से आठ सौ मीटर है। इसी प्रकार से द्वितीय फेज में बेतिया-चनपटिया-नरकटियागंज पथ में तथा तृतीय फेज में बेतिया-मैनाटाड़ पथ में आरओबी निर्माण कार्य दिसम्बर माह के अंत तक पूर्ण करा लिए जाने का लक्ष्य है।

उप मुख्य अभियंता के द्वारा बतलाया गया कि कतिपय समस्याओं के कारण निर्माण कार्य में विलम्ब हुआ है। जिला पदाधिकारी के द्वारा उप मुख्य अभियंता को निदेशित किया गया कि वे निर्माण कार्य में शीघ्रता लावें, कोशिश करें कि बरसात के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाए, ताकि आम जन को परेशानियो का सामना नहीं करना पड़े।

निर्माणाधीन उत्पादों का निर्माण ससमय करें पूर्ण : डीएम् बेतिया प.चम्पारण


रेलिंग के साथ रैम्प, इंटरनल रोड, कैंटिन, स्ट्रीट लाईट, विद्युत वायरिंग, इलेक्ट्रीक पोल आदि की व्यवस्था शीघ्र कराने का निर्देश

बेतिया, जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि चनपटिया स्टार्टअप जोन के समीप औद्योगिक क्षेत्र कुमारबाग में निर्माणाधीन टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर का निर्माण निर्धारित समय पर पूरा किया जाय। प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित किया जाय। गुणवत्ता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाय। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में निर्माणाधीन टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर के प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों एवं संवेदकों को निर्देशित कर रहे थे। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कलस्टर में आधारभूत संरचनाओं का कार्य लगभग 85 प्रतिशत हो गया है।

फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही पूरा करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि कलस्टर में रेलिंग के साथ रैम्प, इंटरनल रोड, कैंटिन, इलेक्ट्रीक पोल, स्ट्रीट लाईट, विद्युत वायरिंग आदि का कार्य ससमय पूरा करा लिया जाय। कार्यपालक अभियंता, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र नियमित रूप से कार्यों का अनुश्रवण तथा निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि टेक्सटाईल एवं लेदर कलस्टर फंक्शनल हो जाने पर पश्चिम चम्पारण जिले के लिए एक और उपलब्धि होगी। इससे रोजगार सृजन को काफी बल मिलेगा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार सिंह सहित कार्यपालक अभियंता, आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, पटना, क्षेत्रीय प्रबंधक, बियाडा आदि उपस्थित रहे।

नौतन प्रखंड- अंचल पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले गरीबों ने किया प्रदर्शन

सभी गरीबों को 10 डीसमील आवास जमीन देने और स्वयं सहायता समुह सहित सभी कर्ज माफ करने का किया मांग

शराबबंदी कानून के तहत जेलों में बंद सभी उत्पीड़ित गरीबों को रिहा करें सरकार

प्रखण्ड अधिकारी को 11 सुत्री मांगों को प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 

बेतिया, नौतन अंचल और प्रखण्ड मुख्यालय पर अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया, सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले नेता सह बैरिया मुखिया नवीन कुमार ने कहा कि देश के गरीबों की आमदनी पिछले 5 वर्षों में 40 फीसदी कम हुई है।

कमरतोड मंहगाई खासकर खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने गरीबों को एकबार फिर से गोइठा और लकड़ी के युग में लौटा दिया है। इस सबके बीच केन्द्र सरकार द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं में भारी कटौती कर दी है। मनरेगा को मारने की कोशिश चल रही हैं। मनरेगा मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 429 रुपए भी देने से मना कर दी है। बिहार में सबसे कम मनरेगा मजदूरी है, उन्होंने वृद्धों विकलांगों महिलाओं का पेंशन 3000 रूपये देने की मांग किया। माले नेता सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि दलित-गरीबों के लिए वास-आवास के लिए 10 डीसमील जमीन देने की बदले भाजपा सरकार गरीबों के घरों पर बुलडोजर चला रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी अनधिकृत बस्तियों और भूमिहीनों का मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून सरकार बनाये और 10 डीसमील जमीन देने की गारंटी करें।

इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि गरीबों के घर बिजली कम्पनी मनमानी तरीके से बिजली बिल भेज रहीं है, जिसपर तत्काल रोक लगाई जाये। आगे कहा कि दिल्ली- पंजाब के तर्ज पर बिजली बिल के बकाया को माफ करते हुए उन्हें 200 यूनिट फ्री बिजली दे सरकार, आगे कहा कि दलित-गरीबों महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते हमले के प्रति सरकार असवेदनशील है। गरीबों का भुख, गरीबी और कर्ज के दुष्चक्र में फंसकर आत्महत्याओं का दौर शुरू हो गया है। लेकिन ये सवाल सरकार की चिंता में शामिल नहीं है। वही शराबबंदी कानून के तहत जेल में बंद गरीबों को रिहा करने की मांग को दोहराया, अंत में माले के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के सीओ से मिल कर ज्ञापन सौंपा! धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से ललन पासवान, दोधारी महतों, मंसूर खान, रमेश्वर यादव, श्रवण राम, रविन्द्र राम, बसंती महतों, सुरेन्द्र राम, छठिया देवी गुलाबी देवी आदि नेताओं ने नेतृत्व किया।

39 लाख से होगा संतघाट स्थित 'मुक्ति धाम' का जीर्णोद्धार व नव निर्माण,नगर निगम प्रशासन के स्तर पर निविदा निकालने की प्रक्रिया तेज

बेतिया : नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि दशकों से अधूरा पड़े संतघाट अवस्थित मुक्ति धाम का जीर्णोधार और जरूरी सुविधाओं का नव निर्माण शीघ्र ही शुरू होगा। नगर निगम बोर्ड की सर्व सम्मत स्वीकृति के बाद इसके निर्माण के लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। 

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि स्वीकृत प्राक्कलन के आधार पर मुक्ति धाम के नव निर्माण में कुल 39 लाख के लागत की स्वीकृति भी हो गई है। 

महापौर ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सैकड़ों लोगों ने पर्यावरण सुरक्षा मानक का ध्यान रखते हुए मुक्ति धाम के निर्माण की मांग की गई थी।उन्होंने बताया कि पूर्णतया वैज्ञानिक व्यवस्था के अनुसार इसका मुक्तिधाम का नव निर्माण कराया जायेगा। जिसमें सामाजिक संगठन मुक्ति धाम जीर्णोद्धार समिति के श्री सुभाष रूंगटा के अनुरोध पत्र में शामिल सुविधाओं को भी यथासंभव शामिल किया जाएगा। जिसके अनुसार मुक्ति धाम परिसर की घेराबंदी, सुविधाजनक शव प्लेटफॉर्म भी बनेंगे। 

इसके साथ ही लकड़ी रखने, स्नान करने, स्ट्रीट लाइटों के माध्यम से उत्तम प्रकाश व्यवस्था, प्रसाधन की सुविधा और व्यवस्थित वेटिंग हॉल का निर्माण शामिल है। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि मुक्ति धाम के बड़े आयरन गेट निर्माण के साथ मेन रोड से उस प्रवेश द्वार तक पीसीसी लिंक रोड का निर्माण भी कराया जायेगा। श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सुरक्षित पर्यावरण निर्माण के लिए योजना के अगले चरण में मुक्ति धाम का विस्तार करते हुए विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराने की पहल की जाएगी। 

मुक्तिधाम के निरीक्षण के समय कनीय अभियंता सुजय सुमन, कनीय अभियंता मनीष कुमार, मुक्तिधाम जीर्णोद्धार समिति के रवि गोयनका, टीनू सर्राफ, संजय जैन, सुभाष रूंगटा एवं नगर निगम के अमीन मौजूद रहे।

एसएसबी 44 वाहिनी ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीमा चौकी नगरदेही में "राजकीय मध्य विद्यालय भंगाहा" के छात्र/छात्राओं का कराया बॉर्डर भ्रमण

     

नरकटियागंज : 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने आज 4 मई को ’एकता’ के तहत आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सीमा चौकी नगरदेही में "राजकीय मध्य विद्यालय भंगाहा" के छात्र/छात्राओं सहित अध्यापकों का भारत–नेपाल सीमा पर भ्रमण करते हुए बल के कार्यों की विस्तृत जानकारी दिया गया। 

साथ ही बच्चों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान नशे से दूर रहने हेतु, सीमा स्तंभ, SSB/CAPFs में भर्ती होने हेतु जानकारी देते हुए, भारत नेपाल के बीच आपसी मित्रवत संबंध को बताया गया। जिससे छात्र/छात्राओं सहित अध्यापकों ने गर्व महसूस करते हुए SSB की तारीफ करते हुए आभार जताया। 

वहीं कई छात्र/छात्राओं का कहना है कि हम बल में शामिल हो कर अपने देश का नाम ऊंचा करेंगे। 

स्कूल के प्रिंसिपल मुस्ताक आलम ने बताया कि कार्यक्रम से देश प्रेम के साथ बच्चों का मनोबल बढ़ता है। 

इस मौके पर स्कूल के लगभग 50 बच्चों सहित अध्यापक गण एवं 44वाहिनी के 12 बल कार्मिक उपस्थित रहे।