वाल्मीकिनगर पुलिस के छापेमारी में 5 लीटर देसी शराब बरामद,महिला करोबारी फरार..
![]()
वाल्मीकिनगर पुलिस ने संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती के दौरान झरहरवा के भीमसिंहवा टोला में छापेमारी की जिसमे 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है ।
बगहा । वाल्मीकिनगर पुलिस ने संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती के दौरान झरहरवा के भीमसिंहवा टोला में छापेमारी की जिसमे 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है ।
एसआई अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि संध्या व शराब के विरूद्ध समकालीन गश्ती करते चंपापुर चौक पर पहुंचा तो सूचना मिली कि भीमसिंहवा टोला गांव के एक घर मे देसी शराब बनाई व बेची जा रही है । सूचना के तुरंत बाद वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना प्रेषित करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर चिन्हित घर की घेराबंदी शुरू किया ।
इतने में एक महिला घर से निकलकर सरेह की तरफ भागी । सहयोगी महिला पुलिसकर्मी ने उसका पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह भागने में सफल रही। गांव के लोगों ने महिला की पहचान लक्ष्मीनिया देवी के रूप में किया है।
तद्पश्चात इकठ्ठे गांव के लोगों के समक्ष टाट व एस्बेस्टस से बने घर की तलाशी ली गई तो 5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष विजय राव ने बताया कि जप्ती सूची की एक प्रति भागी महिलाओं के दरवाजे पर चिपका दिया गया है और बिहार मधनिषेध के तहत अग्रतर कार्यवाई की जा रही है ।
May 05 2023, 20:50