*उद्घाटन हुए एक साल सात महीने फैव्वरा भी ठप ,महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर तान दी चादर*
अमेठी। आदर्श नगर पंचायत अमेठी मे गाँधी चौक के सुन्दरीकरण की स्वीकृत चेयरमैन चन्द्रिमा देवी दी। अधिशाषी अधिकारी हरेन्द्र प्रताप सरोज ने निर्माण कार्य के लिए महेश सोनी कन्ट्रांक्शन कम्पनी अमेठी को टेन्डर सौंपा। निर्माण कार्य की लागत और कार्य अवधि का व्यौरा नही नगर पंचायत के प्रदर्शन वोर्ड मे जिक्र नहीं है।
कार्य का नाम-नगर पंचायत अमेठी के वार्ड नंबर नौ गाँधी चौक के सुन्दरीकरण कार्य वर्ष 2021-2022 रहा है। जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरि "राजेश मसाला " के कर कमलो से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अमेठी चन्द्रिमा देवी ने किया था। लेकिन सितम्बर 2021 को कार्यक्रम होने कि शिलापट लगा है। इस कार्यक्रम मे अधिशाषी अधिकारी हरेन्द्र प्रताप के साथ ही साथ अवर अभियन्ता उमेश कुमार पाल भी शिलापटट मे उल्लेख है। वार्ड नंबर नौ के सभासद अरुण कुमार अग्रहरि (चुन्नू)के सभी सभासद की मौजूदगी रही। सब कुछ ठेकेदार महेश सोनी ने शिलान्यास के पट पर लिखाया है। बजट की धनराशि खर्च का व्यौरा के साथ ही साथ उद्घाटन की तिथि को नदारद कर दी।
मोहल्ले के अमर सिंह, मदन,सालिक,भोला नाथ,तीर्थ राज,जब्बर,त्रिपुरारि डा किरन तिवारी आदि का कहना है कि फैव्वरा की कई बार मरम्मत हुई। डेढ साल मे ये हालत हो गई। मोटर भी गायब है। विद्युत का कनेक्शन भी नहीं दिख रहा है। फैव्वरा भी तोड़ फोड़कर ठेकेदार महेश सोनी ने नष्ट कर दिए। नगर पंचायत का सच सबके सामने है।
नगर पंचायत अमेठी वार्ड नंबर नौ निवर्तमान सभासद अरुण कुमार अग्रहरि उर्फ चुन्नू ने दो टूक जबाब दिए। कि गाँधी चौक का सुन्दरीकरण कार्य करावा गया। लेकिन मुझसे पूछा तक नहीं गया। उद्घाटन समारोह तो हुआ नही। शिलापट सिर्फ लगवा दिया गया। निवर्तमान सभासद फूल चन्द्र कसौधन कसौधन और ठेकेदार महेश सोनी दोनों लोग नगर पंचायत को हैग कर रखा था। कितना बजट खारिज हुआ। इसकी जानकारी अधिशाषी अधिकारी से पूछने पर नहीं बताया। पारदर्शिता नहीं रही। सरकार जांच करवाये ।अभी गाँधी जी प्रतिमा पर्दा मे ढक कर रखी है। नगर पंचायत से अपील है। कि महापुरुष महात्मा गाँधी की प्रतिमा को मुक्ति दिलवाने की कार्यवाही करे। झूठ मे सच कब तक उलझा रहेगा।
तत्कालीन अधिकारी अधिकारी हरेन्द्र प्रताप सरोज का कहना है कि अब नगर पंचायत अमेठी की चर्चा होने पर जलन होती है। मैने बेहतर प्रदर्शन का प्रयास किए। लेकिन लोगों ने उलझा दिए। अब हाल यह है कि मेरी आवाज अमेठी के नाम खुलती।
नगर पंचायत अमेठी के तथाकथित घण्टाघर का निर्माण ठेकेदार महेश सोनी कन्ट्रांक्शन कम्पनी अमेठी को मिला है। काम को लेकर ठेकेदार सजग नहीं है। काम अभी अधूरा चल रहा है। अवर अभियन्ता उमेश कुमार पाल का कहना है कि अभी चुनाव चल रहा है। कितना खर्च हुआ। कितना बाकी है। कार्य चल रहा है ।अभी मापन नही हुआ। तो जल्द बाजी कुछ कहना ठीक नहीं है। अधिशाषी अधिकारी विनय अवस्थी का कहना है कि मेरे कार्यकाल का काम नहीं है। चुनाव के चलते आचार संहिता चल रही है। बतायेंगे कितना हुआ। मतदान के बाद ही सम्भव है। उन्होने नगर पंचायत वासियो से अपील की है कि मतदान कर अपना जनादेश दे। साफ सुथरा लोकतंत्र मजबूत बनाने की अपील की है। योजनाओं गड़बड़ नहीं होती है। सिर्फ पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
May 04 2023, 19:47