उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन, समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक से भेंट की
कानपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष हरिश्चंद्र के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर कहा कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्नांकित प्रकरण आपके कार्यालय में प्राप्त कराये गये थे परन्तु अभी तक निस्तारित नहीं किये गये है। जिसके कारण सम्बन्धित अध्यापकों की आर्थिक क्षति हो रही है।
अधोलिखित समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराने का कष्ट करें। 31 मार्च, 2022 को अथवा उसके पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षकों / कर्मचारियों के स्वीकृत सामूहिक बीमा का भुगतान किया जाय। राजेश कुमार त्रिपाठी, कार्यवाहक प्रधानाध्यापक / सहायक अध्यापक राम जानकी इण्टर कालेज, बिठूर का बिना उनकी सहमति से परिवर्तित किया गया त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण संशोधित किया जाए। विनोद कुमार, कार्यवाहक प्रधानाचार्य / सहायक अध्यापक राम कृष्ण मिशन हा०से० स्कूल, कानपुर का प्रधानाध्यापक पद का प्रारम्भ से वेतन निर्धारण किया जाए।
ज्ञान प्रकाश दीक्षित, सेवानिवृत्त प्रवक्ता, बी०एन०एस०डी० इण्टर कालेज, कानपुर का वेतन निर्धारण आदेश निर्गत
किया जाए। अशोक कुमार चतुर्वेदी, सहायक अध्यापक (से०नि०), जवाहर लाल नेहरू इण्टर कालेज, कल्यानपुर कानपुर की गुम हुई पत्रावली ढूंढकर प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जाए। प्रोन्नति वेतनमान की बैठक आहूत कर प्रोन्नति वेतनमान का चयन किया जाय । राम सहाय इण्टर कालेज, बैरी शिवराजपुर, कानपुर नगर की गैर निर्वाचित प्रबन्ध समिति को अमान्य करते हुए एकल संचालन किया जाए तथा नियमानुसार अनुमोदित प्रशासन योजना के अनुसार प्रबन्ध समिति का निर्वाचन करवाया जाए।राम कृष्ण मिशन हा0से0 स्कूल, कानपुर नगर की कालातीत प्रबन्ध समिति समाप्त की जाए तथा वहाँ के वरिष्ठतम् सहायक अध्यापक/ कार्यवाहक प्रधानाचार्य को कार्यभार ग्रहण कराया जाए।लम्बित धनराशियों के प्रकरण अनुमन्यता हेतु सक्षम अधिकारियों को प्रेषित किया जाय।
कमल कान्त त्रिपाठी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम जानकी इण्टर कालेज, बिठूर, कानपुर नगर की सहायक लिपिक के पद पर पदोन्नति हेतु दिये गये प्रत्यावेदन को निर्णीत किया जाय (संलग्न अभ्यावेदन दि० 18.01.2023 की प्रति) उपरोक्त समस्याओं का समाधान न होने पर आगामी 6 अप्रैल, 2022 को संगठन पीडितों के साथ आपके कार्यालय में पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) को सम्बन्धित ज्ञापन प्रेषित करेगा।
May 04 2023, 18:22