*राजनाथ सिंह, मायावती, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, स्वतंत्रदेव ने डाला वोट, लोगों से मतदान करने की अपील*


लखनऊ । नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में आज 37 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद होगा। मतदान जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में वोट डाला। जबकि सीएम योगी ने गोरखपुर में मतदान किया। वहीं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने जालौन में वोट डाला। प्रयागराज के करेली में 3 महिला फर्जी वोटर पकड़ी गई हैं। तीनों महिलाओं का आधार कार्ड नंबर सेम है। तीनों ने बुर्का पहन रखा था। एक महिला ने वोट डाल दिया था। जबकि दो लाइन में खड़ी थीं। फिलहाल महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ चल रही है।

राजनाथ सिंह ने जनता से की मतदान की अपील

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मतदान किया। मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने जनता से मतदान की अपील की। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं लखनऊ के सभी मतदाताओं से यूपी नगर पालिका चुनाव 2023 के लिए वोट डालने की अपील करता हूं।

पत्नी के साथ स्वतंत्र देव सिंह ने डाला वोट

जालौन के उरई के राजकीय इंटर कॉलेज में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह वोट डालने के लिए लाइन में लगे हैं। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जीआईसी स्कूल में वोट डालने के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचे।

हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी: मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश नगरपालिका चुनाव 2023 के लिए वोट डाला। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी इस चुनाव को बिना किसी अन्य पार्टी के समर्थन के अकेले लड़ रही है। हमें उम्मीद है कि हमारी पार्टी को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और हमें सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। मैं चाहती हूं कि राज्य के सभी नागरिक इस चुनाव में अपना वोट डालें।

*यूपी के 37 जिलों में पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में नगर निकाय चुनाव का पहले चरण का मतदान सुबह छह बजे से शुरू हो गया है। मतदान के दौरान इन जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए है। पहले चरण में 7592पदों के लिए 44235प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनका आज भाग्य मतपेटिका में बंद हो जाएगा।

प्रदेश के इन जिलों में हो रहा है मतदान

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का गुरुवार से शुरू हो गया है। निकाय चुनाव में कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए ढाई लाख से अधिक सुरक्षा बल तैनात किए गए है। नगर निकाय के लिए प्रथम चरण के मतदान आज 37 जिलों में कुल 7592पदों के लिए 44235प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं । पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा ,झांसी, प्रयागराज, लखनऊ ,देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर ,बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर ,संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा ,मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर,कौशांबी, , फतेहपुर, प्रतापगढ़ ,उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, रायबरेली,सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा और बहराइच,बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, कुशीनगर ,महाराजगंज, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर जिलों में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है जो शाम छह बजे तक चलेगा।

सीएम योगी ने मतदान करने के बाद यह किया ट्ववीट

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि आज नगर निकाय चुनाव-2023 के लिए गोरखपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान हमारा अधिकार होने के साथ ही प्रमुख कर्तव्य भी है। अपने नगर निकाय को और अधिक सशक्त करने के लिए आप भी मतदान अवश्य करें। भारत माता की जय!।

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजरियावां में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित, कुल 57 महिलाओं की हुई जांच


लखनऊ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा स्वयंसेवी संस्था प्रोगेसिव फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे एंजिया (NJIA) लीडरशिप कार्यक्रम के सहयोग से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) उजरियावां में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं | यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण होता है | अगर समय से सर्वाइकल कैंसर की पहचान नहीं होती है तो उसका इलाज कठिन हो जाता है |

यूपीएचसी की अधीक्षक डॉ. पद्मजा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से पहले उन्होंने केंद्र की आशाओं और एएनएम को सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें निर्देशित किया कि वह समुदाय की महिलाओं को इस बीमारी के बारे में जागरूक करें और इस शिविर के बारे में भी बताएं ।

डा. पद्मजा ने बताया कि 30 से 60 साल की सभी महिलाओं को साल में एक बार इसकी जांच जरूर करवानी चाहिए | फिर हर तीन साल में दोबारा इसकी जांच करानी चाहिए | सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता बहुत जरूरी है | सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हैं- दो माहवारियों के बीच में अचानक रक्तस्राव होना, संभोग के दौरान रक्तस्राव, या रजोनिवृत्ति के बाद रक्त स्राव | यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें तो शीघ्र ही चिकित्सक से इलाज कराएं।

सर्वाइकल कैंसर की जांच बहुत आसान होती है और जांच में बहुत ही कम समय लगता है व दर्द भी नहीं होता है |

इस शिविर में यूपीएचसी छितवापुर की डॉ.गीतांजलि, यूपीएचसी जुगौली की डा. विनीता, लोकबंधु हॉस्पिटल की डॉ. शालिनी एवम् अगोई यूपी स्टेट चैप्टर की प्रेसिडेंट डा. निशा सिंह ने भी महिलाओं की जांच एवं इलाज करने में सहयोग किया।

इस अवसर पर कुल 57 महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की गई जिनमें से चार महिलाओं में एचपीवी वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई । एक महिला का थर्मल एब्लेशन द्वारा इलाज सुनिश्चित किया गया तथा अन्य पॉजिटिव महिलाओं को लोक बंधू हॉस्पिटल एवम् किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉ. मयंक चौधरी, प्रोग्रेसिव फाऊंडेशन से प्रिंसी प्रजापति, शगुन तिवारी, निष्काम सिंह मौजूद रहे ।

*लाखों रुपए के सामान का चोरी का आरोप*


सरोजनीनगर /लखनऊ। रजनेश पुत्र स्व- दशरथ सिंह ग्राम कंजा खेड़ा मजरा ऐंन थाना बंथरा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि बनी-मोहन मार्ग पर मेरा पाखी ढाबा है और वहीं घर बनाकर सपरिवार रहता भी हूं। मेरे ही गांव के रवि गौतम पुत्र स्व- बुद्धा मेरे ढाबे पर पिछले करीब पांच वर्षों से काम कर रहा था।

परंतु जनवरी 2023 में रवि गौतम ने मेरे काम से बाहर चले जाने पर अपने परिवारिक गरीबी पुत्र स्व- सकटू तथा गरीबों की पत्नी रेखा देवी तथा दोस्त रमेश पुत्र मैकूलाल गौतम के साथ मिलकर मेरे ढाबे पर बने गोदाम से धीरे-धीरे दो सोने के हार , दो फर्राटा फैन , दो नई वाश बेसिन , पंचर मशीन , सहित पंचर बनाने वाला समस्त आवश्यक सामान तथा इंडक्शन चूल्हा‌, ड्रिल मशीन , हवा चेक करने वाला मीटर , साबुन व स्टील ग्लास , झालर लाइट , दो गैस सिलेंडर , रिफाइंड , सरसों तेल , मोटरसाइकिल की तीन पुरानी बैट्रियां , टायर खोलने के राड , एक्सल , एक ए सी फैन आदि चुरा ले गए।

रजनेश ने बताया कि मेरी अनुपस्थिति में रवि गौतम बीती 21 मार्च 23 को हमें बिना कुछ बताएं काम छोड़कर चला गया। 22 मार्च 23 को मैं जब घर आया तो गोदाम में चोरी होने की बात पता चली। जिसकी सूचना बीती 28 अप्रैल 23 को तत्काल बंथरा पुलिस को दी थी।पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस और आबकारी ने पकड़ी बीस पेटी अवैध शराब


सरोजनीनगर/ लखनऊ। नगर पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में किस तरीके से शराब की गंगा बढ़ाई जा रही है इसकी एक तस्वीर देखने को मिली हैं। यह तो बानगी भर है इससे भी ज्यादा शराब और रुपए मतदाताओं के वोट हासिल करने के लिए अपनाए जा रहे हैं।

नगर निकाय चुनाव में रुपये और शराब का इस्तेमाल हो रहा है। आबकारी पुलिस व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से 180 लीटर देसी शराब स्कॉर्पियो कार से बरामद की है। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के मुताबिक चुनाव के मद्देनजर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने को लेकर चेकिंग अभियान जारी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गहरू मार्ग पर स्कूटर्स इंडिया गेट नंबर 2 के पास सफेद रंग की स्कार्पियो से शराब की में 20 पेटी में 900 टेट्रा पैक कुल 180 लीटर शराब बरामद हुई।

प्रभारी ने बताया कि शराब को चुनाव में खपत करने के लिए लाया गया था। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गौरी निवासी राजेश कुमार सिंह बताया। पुलिस ने कार और बरामद शराब को जप्त कर कार्यवाही की है।

*बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें हुई नष्ट, पहले गेहूं की फसल को लगा झटका ,अब खेतों में पड़ा सड़ रहा भूसा*


सरोजनीनगर/ लखनऊ। इस बार की बेमौसम बारिश ने ग्रामीण किसानों को तगड़ा झटका दिया है। पहले जहां बारिश ने खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया , वही अब खेतों में पड़ा किसानों का भूसा आए दिन हो रही बारिश के कारण सड़ने लगा है। मार्च के महीने से लेकर अब तक इस तरीके से बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया है कि अभी भी कुछ किसानों की गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है या फिर काटकर बोझ बांध दिए गए हैं वहीं पड़े पड़े सड़ने लगे हैं।

बेमौसम बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण ग्रामीण किसानों की गेहूं की फसल की कटाई और मड़ई का कार्य पूरी तरीके से प्रभावित कर दिया।जैसे-तैसे किसानों ने काफी हद तक गेहूं की फसल की कटाई करके मड़ई भी कर ली है और गेहूं तो घर के अंदर ले जाने में सफल रहे हैं लेकिन भूसा अभी भी खेतों में पड़ा हुआ है।जैसे ही किसान भूसा उठाने के लिए प्रयास करते हैं अचानक बारिश दस्तक दे देती है जिससे फिर भीग जाता है। भूसा लगातार भीग जाने के कारण उसे भरा भी नहीं जा सकता क्योंकि भीगा हुआ भूसा अगर भर दिया गया तो पूरा भूसा सड़ कर नष्ट हो जाएगा।

इन हालातों में किसानों के लिए इस बार का मौसम सबसे अधिक दुखदाई रहा है।जब से गेहूं सरसों आदि फसलें तैयार हुई खराब मौसम ने सब पर अपना कहर बरपाया है।परन्तु सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसल को ही हुआ है क्योंकि जब से गेहूं की फसल खेतों में काटने के लिए तैयार हुई मौसम ने इस तरीके से अपने तेवर दिखाए हैं जिसकी कल्पना भी कोई कभी नहीं कर सकता। बेमौसम बारिश इस तरीके से हो रही है जैसे मानो आषाढ़ सावन भादों के महीने चल रहे हो।

बुजुर्ग बताते हैं कि इससे पहले इस तरीके का मौसम अप्रैल मई के महीने में नहीं देखा लगातार बारिश होती रहे कभी कभार अगर बारिश हुई तो थोड़ी देर में ही मौसम साफ हो गया। बुजुर्गों का कहना है कि अप्रैल मई के महीने में इस तरीके से भीषण गर्मी होती थी कि लोग तबाह हो जाते थे। चटक धूप होने के कारण सुबह नौ बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल होता था। इस बार मौसम इस तरीके से सुहाना हो गया है कि कूलर एसी चलाना तो दूर की बात रही यहां तक कभी-कभी पंखे भी नहीं चलाने पड़ते हैं क्योंकि मौसम पूरी तरीके से ठंडक में परिवर्तन हो गया है।

मौसम के मिजाज की उठापटक के चलते ग्रामीण किसानों को भारी भरकम नुकसान हुआ है और हो रहा है इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन इस मौसम की वजह से बीमारियां भी पैर पसार रही है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।

*बच्चों के कैंसर के इलाज में मदद देने के लिए बनी सहमति, कैनकिड्स किड्सकैन और प्रदेश सरकार के बीच हुआ करार*


लखनऊ । प्रदेश में बच्चों के कैंसर के इलाज में वित्तीय सहायता देने के लिए कैनकिड्स किड्सकैन और प्रदेश सरकार के बीच एक करार हुआ है। इसके तहत प्रदेश में बच्चों के कैंसर के इलाज के लिए उनके ज्ञान व समर्थन भागीदार के रूप में कैनकिड्स किड्सकैन संस्था स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, एनएचएम, चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ चाइल्डहुड कैंसर केयर और सपोर्ट देगी। यह एमओयू राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा यू और कैंकिड्स की अध्यक्ष पूनम बगई के हस्ताक्षर पर हुआ है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि कैंसर से बचे लोग कैंसर विजेता होते हैं। हमें उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कैंकिड्स के कैंसर कार्य की सराहना की। पूनम बगाई, संस्थापक अध्यक्ष कैनकिड्स केडिस्कन ने कहा कि वर्ष 2030 तक हमारा लक्ष्य राज्य में कैंसर से पीड़ित हर बच्चे के लिए 60% उत्तरजीविता और 100% देखभाल तक पहुंच है।

वहीं सोनल शर्मा-कोफाउंडर कैनकिड्स ने बताया कि हमारी संस्था वित्तीय आवश्यकता वाले मरीजों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थव सारथी सेन शर्मा, डॉ सोनिया नित्यानंद, निदेशक आरएमएलआईएमएस, डॉ आरके धीमान, निदेशक एसजीपीजीआईएमएस और केएसएससीआई, सीईओ-साचिस संगीता सिंह, डॉ रेणु वर्मा डीजी-एफडब्ल्यू एंड एमएच, डॉ श्रुति सिंह डीजी चिकित्सा शिक्षा, डॉ मनोज कुमार शुकुल जीएम आरबीएसके, डीजीएम डॉ. रेशमा और स्टेट कोऑर्डिनेटर-कांकिड्स डॉ. योगिता भाटिया मौजूद रहीं।

*महिला आॅनलाइन ठगी का शिकार, साइबर क्राइम सेल ने वापस कराया पैसा*


लखनऊ । राजधानी में एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने 28 हजार रुपये निकाल लिये। महिला की शिकायत को साइबर क्राइम विभाग ने गंभीरता से लेते हुए ठगे हुए पैसा वापस कराया। पैसा मिलने के बाद महिला के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता अनीमा दास के द्वारा साइबल सेल आकर अवगत कराया गया कि उन्हें 15 अप्रैल का एक अनजान व्यक्ति का कॉल आया।

जिसने स्वयं को आॅर्मी आॅफीसर बताया और कहा कि वह अपने बच्चे को संगीत की शिक्षा दिलाना चाहता है। इसके लिए वह शिकायतकर्ता के खाते में एडवांस फीस जमा करना चाहता है। इसके पश्चात उस अंजान कॉलर द्वारा शिकायतकर्ता से पेमेंट अपने खाते में रिसीव करने के लिए एक लिंग रिसीव कराया गया। जिसके पश्चात शिकायतकर्ता के एसबीआई खाते से 28 हजार रुपये धोखाधड़ीपूर्वक निकाल लिये गए। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के ठगी के सभी पैसे आज वापस करा दिया गया।

*पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का नया खुलासा : अतीक को आठ, अशरफ को पांच गोलियां लगीं, पहली ही गोली में हो गयी थी मौत*


लखनऊ । माफिया अतीक अहमद और अशरफ का पोस्टमार्टम करने वाले चार डॉक्टरों का भी बयान दर्ज किया गया। सूत्रों का कहना है कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संबंध में जानकारी दी। यह भी बताया कि दोनों को कुल 13 गोलियां लगी थीं। इनमें से अतीक को आठ जबकि अशरफ को पांच गोलियां लगीं। हालांकि पहली गोली ही उनके लिए घातक साबित हुई। अतीक काे सिर के बीचोबीच जबकि अशरफ को माथे के पास गोली लगी थी। इसके बाद भी गोलियां मारी गईं लेकिन पहली ही गोली दोनों के लिए जानलेवा साबित हुई। उधर एसआईटी ने घटना के दौरान मौके पर मौजूद रहे दो अन्य पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया है।

15 अप्रैल को प्रयागराज में गोली मारकर अतीक व अशरफ की गई थी हत्या

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की काल्विन हॉस्पिटल में एक के बाद एक कई गोली मारकर हत्या कर दी गई। 15 अप्रैल को देर रात कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल कॉलेज के पास मीडिया कर्मी बनकर आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी। अतीक और अशरफ की हत्या करने वालों की पहचान लवलेश तिवारी, शनि और अरुण मौर्य के रूप में हुई। घटना के बाद से रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं।

इस प्रकरण में पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया

एसआईटी ने इस प्रकरण से संबंधित दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी नोटिस जारी कर बयान के लिए बुलाया है। वहीं, अतीक अहमद व अशरफ को कुल 13 गोलियां लगी थीं। लेकिन दोनों के लिए सिर व माथे पर लगी पहली गोली ही घातक साबित हुई। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान से यह बात सामने आई है। हत्याकांड की विवेचना कर रही एसआईटी शूटरों का बयान दर्ज कर चुकी है। अब घटना से संबंधित अन्य लोगों का बयान दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है।

निकाय चुनाव : लखनऊ में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों का रहेगा पहरा,गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी नजर


लखनऊ । नगर निकाय निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर व सयुंक्त पुलिस आयुक्त, कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त विधानसभा व प्रभारी चुनाव सेल व अन्य उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में चार मई को होने वाले मतदान को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गए हैं। जनपद में स्थित कुल 770 मतदान केन्द्र में संवेदनशील मतदान केन्द्र114, अति संवेदनशील मतदान केन्द्र145, अति संवेदनशील प्लस मतदान केन्द्र 75, सामान्य मतदान केन्द 435 व समस्त मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पुलिस बल का व्यापक व्यवस्था की गयी है।

नौ हजार 225 व पांच हजार 498 होमगार्ड की लगाई है ड्यूटी

डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि उक्त मतदान केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए गैर जनपद से कुल उ.नि.291, मु.आ. व आ.-208 / 350 प्रशिक्षणाधीन उपनिरीक्षक व पांच कम्पनी, एक प्लाटून पीएसी बल व एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स प्राप्त हुआ है। कुल मतदान केन्द्रों के अनुसार निरीक्षक178, उ.नि.1371, उ.नि. प्रशिक्षु 350, मु.आ. / आ.9225, होमगार्ड 5498 एवं पांच कम्पनी एक प्लाटून पीएसी एवं एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स की ड्यूटी लगायी है। इसके अतिरिक्त कमिश्नरेट लखनऊ में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक थानों पर क्यूआरटी की दो-दो टीमों का आवंटन किया गया है। इसके अतिक्ति 23 एसीपी मोबाइल, 11 एडीसीपी मोबाइल एवं 10 डीसीपी मोबाइल की टीमों द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर समस्त मतदान केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद में 133 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, 35 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

प्रत्येक थाना स्तर पर दो-दो क्यूआरटी टीम आवंटित

इस प्रकार शान्ति व्यवस्था में मतदान केन्द्रों पर 10 डीसीपी, 11 एडीसीपी, 23 एसीपी, 178 निरीक्षक, उ.नि. 1371, उ.नि. प्रशिक्षु 350, हे.का.व का. 9225, होमगार्ड 5458 एवं 5 कम्पनी एक प्लाटून पीएसी बल, एक कम्पनी बीएसएफ फोर्स, की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अतिरिक्त लखनऊ जनपद में 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी, 35 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं 12 सुपर नोडल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रत्येक थाना स्तर पर दो-दो क्यूआरटी टीम (कुल 94 क्यूआरटी टीम ) इस उद्देश्य से लगायी गयी है कि निरन्तर भ्रमणशील हो कर मतदान प्रक्रिया व शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें।

सादे वर्दी में पुलिस कर्मियों की लगाई गई है ड्यूटी

मतदान प्रक्रिया के दौरान आवागमन सुचारू रहे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की समुचित व्यवस्था की गयी है, जिससे लोगों की आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा मतदान केन्द्र पर आने-जाने वाले वाहनो को आसानी से लाया व ले जाया जा सके। कमिश्नरेट के कुल आठ फायर स्टेशन मतदान के दिन उपलब्ध सभी अग्निशमन उपकरणों के साथ हाईएलर्ट पर रहेंगें किसी भी समस्या व सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेंगे। मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष कराने हेतु अभिसूचना तंत्र को प्रशिक्षण व ब्रीफ करके उन्हें निरन्तर क्रियाशील रहकर एसे प्रत्येक सूचना को संकिलत करके अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने हेतू लगया गया है।

शराब की दुकान खुली तो खैर नहीं

जिनका मुख्य कर्तव्य होगा कि मतदान के दौरान लोगों की बीच शराब के वितरण धन के वितरण, असलहों का प्रदर्शन कर किसी भी मतदाता आदि का डराया धमकाया न जा सके तथा वोटरों को मतदान से रोकने सम्बन्धी कार्यवाही पर विशेष सतर्क दृष्टि रखेंगें तथा ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल कार्यवाही के लिए सूचना का आदान प्रदान करेंगें ।सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों व बीट आरक्षी की ड्यूटी लगयी गयी है। जो भ्रमणशील रहकर लखनऊ के अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखेंगें।मतदान दिवस पर शराब व बीयर की दुकानें पूर्णत: बन्द रहेंगें, सम्बिन्धित थाना प्रभारी व मोबाइल निरन्तर इनकी चेकिंग करते रहेंगे। किसी भी दशा में वैध व अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी।