दिवालिया होने के कगार पर गो फर्स्ट, दो दिनों के लिए रोकी फ्लाइट बुकिंग, डीजीसीए ने मांगा जवाब
#go_first_runs_out_of_oil_and_cash_suspends_flights_for_two_days
क्या आपने 3 या 4 मई को हवाई यात्रा के लिए गो फर्स्ट एयरलाइंस में टिकट बुक कराया? अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल गो फर्स्ट ने 3 और 4 मई को उड़ान भरने वाले फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। तेल कंपनियों के बकाये का भुगतान नहीं कर पाने के चलते एयरलाइंस ने ये फैसला किया है।
वाडिया ग्रुप की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई है। कंपनी ने एनसीएलटी में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रॉसीडिंग के लिए एप्लिकेशन दी है। पीटीआई ने कंपनी के सीईओ कौशिक खोना के हवाले से यह जानकारी दी है। खोना ने कहा कि एयरलाइन के 28 विमान ग्राउंड कर दिए गए हैं। यानी उसके आधे से ज्यादा विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इंजन बनाने वाली कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी ने उसकी सप्लाई बंद कर दी है। इससे कंपनी के पास फंड की भारी कमी हो गई है। जिसके बाद दिवाला कार्यवाही के लिए जाना पड़ा।
एयरलाइन ने इस घटनाक्रम के बारे में सरकार को सूचित कर दिया है और वह डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) को एक डिटेल्ड रिपोर्ट भी सौंपेगी।इस बीच डीजीसीए ने कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि उसके बिना जानकारी दिए फ्लाइट्स कैसे कैंसल कर दी। कंपनी से 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है।
गो फर्स्ट एयरलाइन का कैश फ्लो गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। एयरलाइंस के आधे से ज्यादा हवाई जहाज उड़ान नहीं भर पा रही क्योंकि एयरबस ए320 नियो विमानों के लिए प्रैट एंड व्हिटनी इंजनों की सप्लाई नहीं कर पा रही है जो एयरबस ए320 नियो विमानों को शक्ति प्रदान करती है। गो फर्स्ट एयरलाइन स्ट्रैटजिक निवेशकों की तलाश कर रही है साथ ही एयरलाइंस में निवेश के लिए कई निवेशकों से बात भी कर रही है।
जानकारी के अनुसार गो फर्स्ट के पास 31 मार्च तक 30 प्लेन ग्राउंडिड थे, जिनमें 9 प्लेन पर लीज पेमेंट बकाया है। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, गो फर्स्ट के बेड़े में कुल 61 विमान हैं जिनमें से 56 ए320 नियो और 5 प्लेन ए320सीईओ शामिल हैं। पैसेंजर रेवेन्यू का नुकसान तब होता है जब एयर फेयर में इजाफा होता है। महामारी के बाद एयर ट्रैफिक में लगातार इजाफा हो रहा है। एयरलाइन के मौजूदा समर शेड्यूल में एक सप्ताह में 1,538 उड़ानें ऑपरेट करने की योजना है, जो पिछले साल की तुलना में 40 कम है। सीजन 26 मार्च से शुरू हुआ और 28 अक्टूबर तक चलेगा।
May 03 2023, 10:09