दिल्ली शराब घोटाले में आया राघव चड्ढा का नाम,ईडी की चार्जशीट मे बड़ा दावा
#delhi_liquor_scam_raghav_chadha_name_also_added_in_ed_supplementary_charge_sheet
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा का नाम सामने आया है। ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप सांसद का नाम शामिल किया गया है। खबर है कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए ने राघव चड्ढा का नाम लिया था। हालांकि उन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिसोदिया के तत्कालीन सचिव सी अरविंद ने राघव चड्ढा का नाम लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी, जिसमें राघव चड्ढा, आबकारी आयुक्त वरुण रूजम और शराब घोटाले के मुख्य आरोपी विजय नायर मौजूद थे।
केजरीवाल के दिमाग की उपज थी शराब नीति
प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल चार्जशीट में दावा करते हुए कहा गया है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल के ही दिमाग की उपज थी। इसके साथ ही चार्जशीट में तेलंगाना के सीएम केसीआर की बेटी के कविता का भी जिक्र है। चार्जशीट में कहा गया है कि के कविता ने आबकारी नीति बनने और उसके लागू होने के बाद विजय नायर के साथ कई बार मीटिंग की थी।
राघव चड्ढा ने दी सफाई
वहीं, राघव चड्ढा ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि ईडी की चार्जशीट में मेरा नाम आने वाली खबरें और रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।ईडी की किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी नहीं बनाया गया है। मेरा नाम किसी बैठक में मौजूद होने को लेकर लिया जा रहा है। मैं ऐसी किसी भी बैठक में मौजूद नहीं था।
आप सांसद संजय सिंह का भी नाम सामने आया
इससे पहले मंगलवार सुबह ही आप सांसद संजय सिंह का भी नाम सामने आया था। चार्जशीट में उन पर 82 लाख रुपए का चंदा लेने का जिक्र था। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा कि दिनेश अरोड़ा ने बताया कि संजय सिंह के कहने पर उसने दिल्ली के कई रेस्टोरेंट्स के मालिकों से 82 लाख रुपये अरेंज करके मनीष सिसोदिया को पार्टी फंड के लिए दिया, जिसका इस्तेमाल दिल्ली चुनाव में किया गया। ईडी ने अपनी चार्जशीट में कहा कि दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में कहा उसकी तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से 5-6 बार बात हुई और संजय सिंह के आवास पर सीएम अरविंद केजरीवाल से एक बार उसकी मुलाकात भी हुई थी।
मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद
बता दें कि दिल्ली के शराब नीति में हुए कथित घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद हैं। उन्हें 26 फरवरी को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद कोर्ट ने 6 मार्च को सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था। यहां ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम से शराब नीति केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी, जेल से ही एजेंसी ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल मनीष सिसोदिया ईडी की कस्टडी में हैं। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी 8 मई तक बढ़ा दी थी।
May 02 2023, 18:43