*महाराष्ट्र की सियासत में पलट गई रोटी! शरद पवार का एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान*
#sharadpawarresignsfromthepostofnationalpresidentofncp
महाराष्ट्र की सियासत से बड़ी खबर आई है। शरद पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पवार ने खुद इसकी घोषणा की है। अपने जीवन से जुड़ी एक किताब के विमोचन के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा, मैंने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से रिटायर होने का फैसला किया है।पवार ने ये फैसला ऐसे वक्त में किया है जब एनसीपी नेता और भतीजे अजित पवार की मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं। कहा जा रहा था कि शरद पवार, अजित पवार के बीजेपी के साथ जाने को लेकर चल रहीं अटकलों से काफी नाराज थे।
राजनीति में सक्रिय रहेंगे पवार
पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब मैं चाहता हूं कि एनसीपी की जिम्मेदारी कोई और संभाले। मैंने कई साल तक पार्टी की जिम्मेदारी संभाली है और अब पार्टी का नेतृत्व नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सक्रिय रहेंगे, लेकिन पार्टी अध्यक्ष पद से रिटायर होना चाहते हैं।
मेरा संन्यास सार्वजनिक जीवन से नहीं-पवार
अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते समय शदर पवार ने कहा कि, एनसीपी में आगे एक समिति नियुक्त की जाएगी। मुझे पता है कि कहां रुकना है। मेरे पास एमपी के रूप में तीन साल बाकी हैं और मैं राज्य और केंद्र के मुद्दों को देखूंगा। मैं विभिन्न सांस्कृतिक, राजनीतिक और अन्य मुद्दों के लिए काम करूंगा। मेरा संन्यास सार्वजनिक जीवन से नहीं है।
पहले ही दिया था बदलाव का इशारा
इससे पहले पिछले हफ्ते पवार ने मुंबई में आयोजित युवा मंथन कार्यक्रम में रोटी पलटने की बात कह डाली। पवार बोले, 'किसी ने मुझे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है और अगर सही समय पर नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है। अब सही समय आ गया है रोटी पलटने का, उसमें देरी नहीं होनी चाहिए। इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करूंगा की वो इस पर काम करें।
शरद पवार ने आज अपनी किताब “लोक माझे सांगाती” का विमोचन किया। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया। शरद पवार ने कहा कि मैंने बतौर अध्यक्ष एनसीपी के लिए लंबे समय तक काम किया। अब मैं खुद चाहता हूं कि कोई दूसरा इस जिम्मेदारी को उठाए। अचानक पवार के इस्तीफे की घोषणा सुनकर वहां कार्यक्रम में मौजूद एनसीपी के नेता एवं कार्यकर्ता दंग रह गए। उन्हें इस बात की जरा भी उम्मीद नहीं थी कि पवार अपने पद से इस्तीफे की घोषणा करेंगे। पवार का फैसला सभी को हैरान कर गया। हालांकि, एनसीपी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पद से हटने के उनके फैसले का विरोध किया।
May 02 2023, 15:37