भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे दो सौ से अधिक बागियों को पार्टी से छह वर्ष के लिए किया निष्कासित


लखनऊ । नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे बागियों के खिलाफ पार्टी ने सख्त रुख अपनाया है। पार्टी की ओर से सोमवार को भी करीब 200 से अधिक बागियों को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया। अब तक पांच सौ से अधिक बागियों को पार्टी से बाहर किया गया है। अवध क्षेत्र के गोंडा में छह लोगों को निष्कासित किया गया है। पूर्व जिलाध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी, कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी व जिला महामंत्री विष्णु प्रताप नारायण सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य राघवराम तिवारी, जिया सिंह व सुमन देवी को पार्टी से निष्कासित किया गया है।

इसी तरह कमलेश सिंह कटरा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा के बागी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। वह भाजपा विधायक बावन सिंह के भाई तिरपन सिंह की पत्नी हैं। कमलेश सिंह को भी पार्टी से निकाल दिया गया है। इसी तरह बलरामपुर जिले के गैसड़ी से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रिंस वर्मा, तुलसीपुर से पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं जिला कार्य समिति सदस्य मुन्नू तिवारी को निष्कासित कर दिया गया है। वहीं, पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बहू के चुनाव लड़ने के कारण व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक बनारसी मोदनवाल को पार्टी से निष्कासित किया है।

भाजपा के पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया ने नगर पालिका नकुड़ के पूर्व चेयरमैन धनीराम सैनी सहित दस नेताओं को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इनमें जिला कार्यकारिणी के सदस्य अंकित वर्मा, सरसावा के मंडल अध्यक्ष सुशील कांबोज, सरसावा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नवीन जैन, सरसावा नगर मंडल के महामंत्री अरविंद पंवार शामिल हैं। इनके साथ ही सरसावा नगर मंडल के महामंत्री रवि कश्यप, चुनाव संयोजक राकेश साहनी, पूर्व सभासद अनुज कांबोज, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कांबोज, सरसावा के पूर्व सभासद सोनू सैनी को भी निष्कासित किया गया है।भाजपा ने दूसरे चरण के बागियों और भितरघात करने वालों की सूची भी मांग ली है। जिलाध्यक्षों के जरिये सूची क्षेत्रीय अध्यक्षों तक पहुंच गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष की संस्तुति के बाद प्रदेश स्तर से निष्कासन की मंजूरी दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश कि पहचान कट्टे से नहीं आईटी स्किल के रूप में जानी जाएगी : सीएम योगी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह प्रयागराज की धरती है यह अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती है। प्रकृति न्याय जरूर करती है। अतीक और अशरफ का नाम लिए बगैर कहा कि कहा कि जो जैसा करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगी। जिन लोगों ने अन्याय किया था प्रकृति ने न्याय कर दिया।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में भाजपा ने सामान्य कार्यकर्ता को महापौर का प्रत्याशी बनाया है। भाजपा नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने की पार्टी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। कहा कि उत्तर प्रदेश कि पहचान कट्टे से नहीं आईटी स्किल के रूप में जानी जाएगी। 2025 का कुंभ ऐतिहासिक होगा। स्वच्छ सुंदरता सुरक्षित होगा। इसके लिए अभी से लगना होगा।

भाजपा का मतलब सबका साथ और सबका विकास

योगी ने कहा कि चार करोड़ लोगों को आवास, आठ करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलता है। 220 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा का मतलब सबका साथ और सबका विकास। भाजपा सरकार में बिना भेदभाव के सबका विकास किया जा रहा है। उन्होंने जनधन योजना, स्वरोजगार, कौशल विकास योजना, मुफ्त अनाज और किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं को गिनाया। साथ ही भाजपा के प्रत्याशी गणेश केसरवानी की मंच से तारफी की।

कहा कि गणेश एक सामान्य कार्यकर्ता है। पार्टी ने जमीनी कार्यकर्ता को चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल और सांसद विनोद सोनकर मंच पर पहुंच गए हैं। मंच पर पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन समेत प्रयागराज के सभी विधायक मौजूद हैं।

निकाय चुनाव : भाजपा ने 35 बागियों को पार्टी से छह साल के लिए किया निष्कासित


लखनऊ । भाजपा को छोड़कर निर्दलीय निकाय चुनाव में भाग्य आजमा रहे 35 बागियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सोमवार को भाजपा संगठन ने इन बागियों को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। वहीं सपा नेता और पूर्व राज्यमंत्री अमित त्रिपाठी और महिला आयोग की सदस्या माला द्विवेदी को भाजपा की सदस्यता समर्थकों संग दी गई।

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बागियों के निष्कासन का आदेश सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर जारी कर दिया। आदेश में कहा गया है कि नगर निगम चुनाव में पार्टी के तय पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ ये सदस्य निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। कुछ जहां खुद चुनावी मैदान में हैं तो कुछ के परिजनों को पार्टी के तय प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने की जानकारी संगठन को मिली है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते इनको निष्कासित कर दिया गया है।

निष्कासित होने वालों में निवर्तमान पार्षद दिलीप श्रीवास्तव, अमित मौर्या के अलावा सुभाषिनी मौर्या, सुरेश अवस्थी और अनुराग पांडेय का नाम शामिल है। सुभाषिनी मौर्या खुद अमित मौर्या की परिजन हैं। वहीं सुरेश अवस्थी की पत्नी और अनुराग पांडेय की मां पार्षद थीं। इनके अलावा अमित सोनकर लालकुआं वार्ड, भारत राजपूत बालागंज, विजय मिश्रा आलमनगर, आदित्य कुमार गौड़ फैजुल्लागंज-३, रंजना मिश्रा व उत्तम मिश्रा व मनोज शर्मा विद्यावती-1, सुरेंद्र रावत सरोजनीनगर-2, अंजली सिंह लोहियानगर, रिंकू जायसवाल व सुमन जायसवाल नजरबाग यदुनाथ सान्याल, नंदिनी मिश्रा रफी अहमद किदवई, रुद्रदेव दुबे व ममता सिंह व संतोष सिंह सेंगर खरिका -2, ममता रोहित व राजकुमार रोहित श्रद्धेय अटल बिहारी, विष्णु अवस्थी हैदरगंज-2, राजेश वर्मा हैदरगंज-1, कल्लू चौरसिया व अमित जायसवाल कन्हैया माधवपुर-2, सुनील शुक्ला अंबरगंज, नवीन चौधरी लाल बहादुर शास्त्री-2, अमित शुक्ला बाबू जगजीवन राम, केके शुक्ला गुरुनानक, रामू सान्याल लालकुआं, अवधेश गुप्ता बाबू बनारसी दास, अर्जुन सोनकर लालजी टंडन, सूर्यपाल सिंह मोतीलाल नेहरू चंद्रभानु गुप्तनगर को निष्कासित किया गया है।

बंद घर में लगी आग , धुएं का गुब्बार उठता देख मचा हड़कंप

लखनऊ। आलमबाग थाना क्षेत्र में रहने वाले एक अधिवक्ता के घर में सोमवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के वक्त परिजन घर में ताला बंद कर घर से बाहर गए हुए थे। घर से धुएं की लपटे देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया।

जिसकी सूचना परिजनों को दे कंट्रोल नंबर पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने व दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखो रूपये कीमत का घरेलु सामान जलकर खाक हो चूका था। 

 

सुजानपुरा में पेशे से अधिवक्ता शिवेंद्र मिश्रा पुत्र स्व शैलेन्द्र मिश्रा रहते है। घटना के समय पूरा परिवार घर में ताला बंद कर मौसी के घर गए थे |सोमवार लगभग 3 :00 दूसरे तल धुयें का गुब्बार देख पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दो दमकल की गाड़ियों से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर में रखा लाखो रुपयों का घरेलु सामान व उपकरण जलकर खाक हो गया।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने किया हाई वोल्टेज चुनाव प्रचार, भव्य रोड शो में मिला जनता का समर्थन अपार

 सरोजनीनगर / लखनऊ।सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजय सुनिश्चित करने के लिए निरंतर वृहद स्तर पर प्रचार कर रहे हैं जिसे जनता का अभूतपूर्व समर्थन भी प्राप्त हो रहा है।

सोमवार को भी डॉ. राजेश्वर सिंह फुल एक्शन मोड में दिखे। कभी बाइक से, कभी जीप से तो कभी बुलडोजर पर चढ़कर उन्होंने भाजपा के मेयर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया।डॉ. राजेश्वर सिंह ने कल्याण सिंह वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी डॉ. मोहन पासी के समर्थन में जनसंपर्क किया। 

इस दौरान युवाओं से लेकर वृद्धों तक, बच्चों से लेकर महिलाओं तक हर कोई उत्साहित दिखा। जनता का सम्मान और समर्थन पाकर डॉ राजेश्वर सिंह भावविभोर हो गए। उन्होंने क्षेत्रवासियों का अभिनंदन किया और भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आवाहन किया।

इसके बाद उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वार्ड से भाजपा पार्षद प्रत्याशी शशिबाला रावत के पक्ष में भव्य बाइक रैली निकाली जिसकी शुरुआत 'वंदे मातरम' के नारों के साथ हुई, इसमें बड़ी संख्या में लोग जुड़े। खुशनुमा मौसम ने इस बाइक रैली की भव्यता को दोगुना कर दिया। इस दौरान कई जगह सरोजनीनगर विधायक का स्वागत-सम्मान किया गया। इसी बीच उन्होंने बुलडोजर पर चढ़कर भी प्रचार किया।

चुनाव प्रचार के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह कमल का फूल थामे नजर आए। हर कोई उनसे मिलने, उन्हें माला पहनाने तथा उनके साथ सेल्फी खिंचाने को आतुर दिखा। डॉ. राजेश्वर सिंह ने किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं किया और हर किसी की इच्छा पूरी की।

इसके बाद वो जीप पर सवार होकर रोड शो करते नजर आए।जनसंपर्क के दौरान डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा विकास का पर्याय है, हर शख्स-हर वर्ग की उन्नति के लिए संकल्पित है। लखनऊ देश की सबसे तेज गति से प्रगति करने वाली राजधानी है। यह निरंतर विकास की राह पर चलता रहे, इसके लिए ट्रिपल इंजन की आवश्यकता है। 

डॉ. राजेश्वर सिंह ने मेयर पद की भाजपा प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को विजयी बनाने की अपील की और कहा कि सुषमा खर्कवाल अनुभव व सबसे योग्य प्रत्याशी है। उनकी जीत से लखनऊ को नई ऊर्जा मिलेगी।इस दौरान सरोजनीनगर विधायक विपक्षियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार और दंगों दिए तो वहीं भाजपा ने सुशासन और समृद्धि दी।

 सपा-बसपा के काल में सूरज ढलते ही घर से निकलना मुश्किल था, लेकिन आज प्रदेश में पूरी तरह से अमन चैन और शांति है। भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है। यह सब जनता के समर्थन और उनकी वोट की ताकत से संभव हुआ है। जनता का यह समर्थन अभूतपूर्व है। मेरा पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में जनता एक बार फिर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।

अखिलेश यादव ने लखनऊ मैट्रो में सफर कर सपा मेयर प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

लखनऊ । सपा प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ मैट्रो में सफर कर लखनऊ में मेयर की सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा के लिए समर्थन मांगा । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहां कि यह बताने के लिए मैट्रो में सवार हुआ कि शहरों से लेकर गांवों में जो विकास किया वह सपा ने किया । योगी सरकार ने जनता को धोखा दिया ।सरकार ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को ठीक नहीं किया ।

सफाई के नाम पर टैक्स तो लिया परन्तु सफाई नहीं हुई । जगह -जगह गदंगी का अम्बार लगा हुआ । जनता से अपील करने आया हूं कि मेयर सपा के बनाए । सपा सुप्रिमो अखिलेश ने कहां कि भाजपा सरकार ने लखनऊ को कचरा बना दिया है । भाजपा सरकार मे लूट और भ्रष्टाचार बढ़ा है ।नालियों तक की सफाई नहीं हो पा रही है ।जनता के हित में भाजया सरकार ने कोई काम नहीं किया है । इन्होंने पूरे प्रदेश को कूड़ा बना दिया है ।

         

अखिलेश ने श्रृंगार नगर मैट्रो स्टेशन से यात्रा शुरू कर भूतनाथ स्टेशन पर यात्रा समाप्त किया । यहां से सीधे अखिलेश गोमती रिवर फ्रंट पहुंचे उन्होने मिडिया को इंगित करते हुए कहां कि भाजपा की गदंगी आप देख लिजिए कितनी बदबू आ रही है।

गोमती नदी के किनारे हम लोग खडे़ है सपा का जो विकास दिख रहा है। अगर यह पूरा बन जाता तो वर्ड क्लास तरीके का रिवर फ्रंट देखने को मिलता । भाजपा ने वादा किया है वादे को पूरा करना चाहिए गंगा नदी गोमती नदी साफ करना चाहिए । अब सपा कायॅक्रता तथा आम लोग गोमती नदी को साफ करेगें अचछे काम को खराब करना है तो भाजपा को वोट दे सरकार हर क्षेत्र में फेल है ।

हमारी सरकार में विकास कार्य की शुरूआत हुई है: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने के लिए प्रतापगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिला हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

यहां के किसानों ने अमृत फल आंवला से जोड़कर लोगों की सेहत का ध्यान दिया। यहां कि किसानों ने आंवले का कम छोड़कर एक समय दूसरा कम शुरू कर दिया था। हमारी सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में आंवला का चुना गया।

बुआ-बबुआ की सरकार में महिलाओं के साथ छेड़खानी होती थी

प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता है की सौ पढ़ा ना एक प्रतापगढ़ा। बुआ-बबुआ की सरकार में महिलाओं के साथ छेड़खानी होती थी। हमारी सरकार में विकास कार्य की शुरुआत हुई। राम वन गमन मार्ग और फोर-लेन प्रतापगढ़ से होकर जा रहा है।

आज प्रतापगढ़ में अपना मेडिकल कालेज हो गया।अपराधी तख्ती टांगकर थाने आता है।

प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में बिजली का कनेक्शन, मुफ्त राशन मुफ्त पढ़ाई। हर घर जल योजना का कम हो रहा। सपा-बसपा और कांग्रेस ने युवाओं के हाथ में तमंचा पहुंचा था। हमने टेबलेट पकड़ाया।

पहले माफिया रंगदरी वसूलता था, आज तख्ती टांगकर आता है थाने 

अब शहर की पहचान कूड़े से नहीं स्मार्ट सिटी से होती है। पहले व्यापारियों से वसूली होती थी। पहले माफिया और अपराधी रंगदरी वसूलता था। आज अपराधी तख्ती टांगकर थाने आता है और जो ज्यादा अपराध करता है तो आप जानते हैं, कहां जा रहा है।

नगर में दिया गया 10 हजार आवास। सीएम ने कहा कि अकेले प्रतापगढ़ में 10 हजार आवास नगर निकाय में दिया। 5 हजार पटरी दुकानदारों क़ो दिया है। आज सबकी सुरक्षा और सबका सम्मान है। इस दौरान सीएम ने लोगों से सभी भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

बेंती में चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

 सरोजनीनगर /लखनऊ।हीरालाल यादव मेमोरियल ट्रस्ट ऑफ एजूकेशन बंथरा क्षेत्र में बेंती के प्रांगण में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ की दन्त चिकित्सा विभाग द्वारा दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया। 

शिविर के पहले राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवको द्वारा परिसर की साफ-सफाई की गई तत्पश्चात् सभी स्वंयसेवको की उपस्थिति दर्ज की गई। उक्त स्वास्थ्य परीक्षण में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षिक-शिक्षिकाओं द्वारा अपने दाँतो का परीक्षण कराया एवं दन्त सम्बन्धी परामर्श भी प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर आयोजन डॉ0 सुजीत कुमार एवं उनकी टीम के नेतृत्व मे किया गया। 

उक्त परीक्षण के दौरान महाविद्यालय में अध्यक्ष राम सिंह यादव, प्रबन्धक अनुराग यादव, प्राचार्या डॉ0 चित्रा त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नम्रता सिंह, अंकित सिंह, शिविर कार्यक्रम संचालक राजन श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थी।

अवध कॉलेजिएट के बच्चों ने परचम लहराया     

 सरोजनी नगर लखनऊ।शनिवार को जेई मेन 2023 के परीक्षा परिणाम में अवध कॉलेजिएट के कई छात्र रैंक होल्डर बने। उनमें आर्यन गौतम 677 रैंक ,देवांग मिश्रा 3919 रैंक , सुमन कुमारी 2619 रैंक,अर्पित सिंह 6150 रैंक हेमंत पाल 5902 रैंक हासिल कर करके सफलता प्राप्त किया।सभी बच्चो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व अपने माता पिता का नाम रोशन किया।

प्रबंधक सर्वजीत सिंह के अनुसार विद्यालय की परीक्षा में भी इन बच्चो ने काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है इनकी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आना अभी बाकी है। उम्मीद है कि उसमे भी इनका परिणाम अच्छा होगा।निर्देशिका जतिंदर वालिया ने बच्चों को बधाई दी एवम अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

श्री राम नारायण पांडे इंटर कॉलेज पर उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को विधायक ने किया पुरस्कृत

रमेश दुबे

संतकबीरनगर । जनपद के नाथ नगर विकासखंड के पूर्वांचल में स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान श्री राम नारायण पांडे इंटर कॉलेज एवं संचालित संस्था राइजिंग स्टार अकैडमी के प्रांगण में सोमवार को मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

   

मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे धनघटा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक गणेश चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रियुगी नाथ पांडे का हार्दिक आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा त्रियुगी नाथ पांडे ने इस निर्जन क्षेत्र में संघर्ष बदौलत ऐसी इमारत खड़ी कर दी है जहां से हाई स्कूल इंटर के टापर्स छात्र-छात्राएं निकल रही है। उन्होंने टॉपर छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

  

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक दशरथ चौहान, ग्राम प्रधान सिद्धनाथ पांडे, प्रधान राजन सिंह ,कपिल मुनि पांडे, अजय मिश्रा, प्रधानाचार्य टीएन पांडे एवं समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।

 जानकारी के लिए बता दें की विद्यालय की छात्रा प्रियांशु पुत्र वीरेंद्र प्रताप ने जनपद में चौथा अर्जित किया है। अजय प्रकाश शिखा गुप्ता को भी विधायक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

धूल, धुँआ व धूम्रपान से बचें अस्थमा मरीज ,यूपी में 50 लाख से अधिक अस्थमा रोगी


लखनऊ। वर्ष 1998 में बार्सिलोना, स्पेन में हुई पहली विश्व अस्थमा बैठक में तय किया गया था कि हर साल मई के पहले मंगलवार को ’’विश्व अस्थमा दिवस’’ मनाया जाएगा। 35 से अधिक देशों द्वारा पहला विश्व अस्थमा दिवस मनाया गया था।

 इसका उद्देश्य दुनिया भर में अस्थमा की बीमारी और देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष विश्व अस्थमा दिवस की थीम ’’अस्थमा केयर फॉर ऑल’’ है। 

 केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि दमा (अस्थमा) एक आनुवांशिक बीमारी है। सांस की नलियों में कुछ कारकों के प्रभाव से सूजन आ जाती है। इससे रोगी को सांस लेने में दिक्कत होती है। श्वास नलिकाओं की भीतरी दीवार में लाली और सूजन भी आ जाती है और उनमें बलगम बनने लगता है। ऐसे कारकों में धूल या पेपर की डस्ट, रसोई का धुआँ, नमी, सीलन, मौसम परिवर्तन, सर्दी-जुकाम, धूम्रपान, फास्टफूड, मानसिक चिंता, व्यायाम, पालतू जानवर, पेड़-पौधों एवं फूलों के परागकण तथा वायरस व बैक्टीरिया के संक्रमण आदि प्रमुख होते हैं। 

 ग्लोबल बर्डन ऑफ अस्थमा रिपोर्ट के अनुसार भारत में लगभग तीन करोड़ लोग दमा से पीड़ित हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में यह संख्या 50 लाख से अधिक है। दो तिहाई से अधिक लोगों में दमा बचपन से ही शुरू हो जाता है। इसमें बच्चों को खाँसी होना, सांस फूलना, सीने में भारीपन, छींक आना व नाक बहना तथा बच्चे का सही विकास न हो पाना जैसे लक्षण होते हैं।

 इसके अलावा खाँसी जो रात में गम्भीर हो जाती हो, सांस लेने में दिक्कत जो दौरों के रूप में तकलीफ देती हो, छाती में कसाव/जकड़न, घरघटाहट जैसी आवाज आना, गले से सीटी जैसी आवाज आना आदि भी अस्थमा के लक्षण हो सकते हैं। एक तिहाई लोगों में दमा के लक्षण युवावस्था में प्रारम्भ हाते हैं। दमा के इलाज में इन्हेलर चिकित्सा सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि इसमें दवा की मात्रा का कम इस्तेमाल होता है, असर सीधा एवं शीघ्र होता है एवं दवा का कुप्रभाव बहुत ही कम होता है। 

दमा के इलाज के लिए दो प्रमुख तरीके के इन्हेलर हैं। रिलीवर इन्हेलर जल्दी से काम करके श्वांस की नलिकाओं की मांसपेशियों का तनाव ढीला करते हैं। इससे सिकुड़ी हुई सांस की नलियां तुरन्त खुल जाती हैं। इनको सांस फूलने पर लेना होता है। कंट्रोलर इन्हेलर श्वास नलियों में उत्तेजना और सूजन घटाकर उनको अधिक संवेदनशील बनने से रोकते हैं और गम्भीर दौरे का खतरा कम करते हैं। रोगी का परीक्षण व फेफड़े की कार्यक्षमता की जांच पीईएफआर, स्पाइरोमेट्री, इम्पल्स ओस्लिमेटरी द्वारा किया जाता है। 

खून की जांच, छाती व साइनस का एक्स-रे इत्यादि भी किया जाता है।  

अस्थमा से बचाव के कारगर उपाय

इण्डियन कॉलेज ऑफ एलर्जी अस्थमा एण्ड एप्लाइड इम्यूनोलॉजी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि बदलते मौसम में सांस की तकलीफ बढ़ती है तो मौसम बदलने के चार से छह सप्ताह पहले ही सजग हो जाना चाहिए। धूल, धुंआ, गर्दा, नमी, सर्दी व धूम्रपान आदि। शीतलपेय, फास्टफूड तथा केमिकल व प्रिजरवेटिव युक्त खाद्य पदार्थो (चाकलेट, टाफी, कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम आदि से बचें। 

दमा के दौरे को रोकने के लिए

 क्या करें और क्या न करें आईएमए-एकेडमी ऑफ मेडिकल स्पेसिलिटीज (आईएमए-एएमएस) के नेशनल वॉयस चेयरमैन डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि इस मौसम में घटते-बढ़ते तापमान में रोगी खास ख्याल रखें। दवा पास रखें और कंट्रोलर इन्हेलर समय से लें। सिगरेट/सिगार व बीड़ी के धुएं से बचें तथा प्रमुख एलर्जन से बचें। फेफड़े को मजबूत बनाने के लिए सांस का व्यायाम अर्थात प्राणायाम करें। 

बच्चों को लम्बे रोंयेंदार कपड़े न पहनायें व रोंयेदार खिलौने खेलने को न दें। रेशम के तकिये का इस्तेमाल न करें। सेंमल की रूई से भरे तकिए, गद्दा या रजाई का इस्तेमाल न करें। रोगी एयरकंडीशन या कूलर के कमरे से एकदम गर्म हवा में बाहर न जायें। धुआँ, धूल, मिट्टी, वाली जगह से बिना नाक मुँह ढंके न गुजरें। इत्र या परफ्यूम का इस्तेमाल न करें।