*मौसम ने बदला मिजाज, मई में हुआ ठंड का एहसास,11 राज्यों में तेज बारिश के आसार*
#heavyraininshimlatemperaturedroppedindelhincrandother_state
देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली।मई की शुरुआत आमतौर पर चिलचिलाती गर्मी से होती थी, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी समेत ज्यादातर हिस्सों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक देशभर में आज 2 मई को 11 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के आसार है। दिल्ली, केरल तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
मई का शुरुआती सप्ताह राहत भरा रहेगा
मौसम के बदले मिजाज के बाद अमूमन गर्म रहने वाले मई के महीने में लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है।इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में भी तीन से चार दिनों तक बारिश और आंधी के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मई का शुरुआती सप्ताह राहत भरा रहेगा।
अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है। 5 मई तक देश के किसी भी हिस्से में लू चलने के आसार नहीं है।मंगलवार 2 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 19 न्यूनतम तापमान डिग्री रहने के आसार हैं। साथ ही 30-40 किमी की तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश के साथ 40-50 किमी की तेज हवाएं भी चलेंगी।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने का अनुमान जताया गया है। वहीं, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।वहीं मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिलहाल बर्फबारी जारी रहेगी। वहीं उत्तराखंड के भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां के मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों बारिश हो सकती है। आईएमडी ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, असम, महाराष्ट्र में भी आज बारिश के साथ ओला गिरने के आसार है।
सात के बाद बढ़ेगा तापमान
तीन मई को ठंडक बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 19 डिग्री तक रहेगा। चार मई के बाद तापमान में इजाफा शुरू हो जाएगा। अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 19 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके बाद 5 व 6 मई को मौसम शुष्क रहेगा। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के आसपास रहेगा। 7 मई को तापमान बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।
May 02 2023, 13:31