रुक रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए रोके गए यात्री, यमुनोत्री में बारिश के बीच यात्रा जारी

केदारनाथ धाम में रुक-रुककर हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए रोके गए यात्रियों को प्रशासन ने आज रवाना करना शुरू कर दिया। सुबह आठ बजे तक सोनप्रयाग से 5887 तीर्थयात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया। बता दें कि सोमवार को करीब नौ हजार यात्रियों को जगह-जगह रोक दिया गया था।

यहां रुके इतने यात्री

केदारनाथ धाम में मौसम के अधिक खराब होने पर तिलवाड़ा से फाटा तक करीब ढाई हजार, सीतापुर से सोनप्रयाग तक करीब छह हजार और गौरीकुंड में लगभग 500 यात्रियों को रोका गया था।

यमुनोत्री में बारिश से परेशानी

यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में सुबह से ही बारिश हो जारी है। लेकिन मौसम की बेरुखी पर तीर्थयात्रियों की आस्था भारी पड़ रही है। बारिश के बीच पांच किमी की चढ़ाई चढ़ कर यात्री यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं।

केदारनाथ में तीन मई तक रजिस्ट्रेशन पर रोक

 डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि केदारनाथ में खराब मौसम की स्थिति के कारण तीर्थयात्रियों के लिए पंजीकरण तीन मई तक रोक दिया गया है। दिल की समस्या या सांस की समस्या वाले लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।

कर्नाटक चुनाव का रण सजकर तैयार, प्री पोल सर्वे के अनुसार भाजपा को बढ़त, कांग्रेस का भी प्रदर्शन सुधरने के जताए गए आसार

कर्नाटक में सियासी रण सजकर तैयार है। 10 मई को मतदान के बाद 13 मई को ऐलान हो जाएगा कि दक्षिण भारतीय राज्य की गद्दी पर कौन सा दल काबिज होने वाला है। इसी बीच चुनाव से पहले एक सर्वे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर मिलती दिख रही है। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भाजपा इस बार फिर सैकड़ा पार करने जा रही है। 2018 विधानसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस का भी प्रदर्शन सुधरने के आसार हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट में कन्वर्जेंट इंस्टीट्यूट की तरफ से किए गए प्री-पोल सर्वे में भाजपा को 105 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। जबकि, 2018 में घोषित नतीजों में भाजपा को 104 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 87 सीटें जीतती हुई नजर आ रही है। बीते चुनाव में पार्टी ने 78 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि, 2018 में 37 सीटें जीती जनता दल सेक्युलर को 5 सीटों का नुकसान हो सकता है। सर्वे में पार्टी को 32 सीटें पर रखा गया है।

भाजपा का घोषणापत्र

सोमवार को ही भाजपा ने राज्य में अपना घोषणापत्र जारी किया है। इसमें पार्टी ने राज्य में चुनाव जीतने पर यूसीसी और एनआरसी लागू करने का वादा किया है। साथ ही गरीबी रेखा के नीचे परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध प्रतिदिन दिया जाएगा। हर महीने परिवार के हर सदस्य को 5 किलो चावल और 5 किलो बाजरा मिलेगा। भाजपा ने उगादी, गणेश चतुर्थी और दिवाली के मौके पर पर बीपीएल परिवारों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की बात कही है।

भाजपा के वादों की फेहरिस्त में कर्नाटक ओनरशिप एक्ट में संशोधन, हर वार्ड में लैब का निर्माण, दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार के नाम पर मैसूर में फिल्म सिटी का नामकरण और अटल आहार केंद्र भी शामिल हैं।

टूट सकता है दशकों का रिकॉर्ड

 कर्नाटक में साल 1985 के बाद कभी भी सत्तारूढ़ दल ने चुनाव नहीं जीता है। ऐसे में अगर ये प्री पोल सर्वे सटीक साबित होते हैं, तो संभावनाएं बढ़ा जाएंगी कि राज्य में भाजपा दोबारा सरकार बना ले। हालांकि, 2018 में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर कुछ समय के लिए गठबंधन सरकार बना ली थी।

भाजपा और कांग्रेस दोनों को जीत जरूरी

एक ओर जहां भाजपा दक्षिण भारत में सियासी विस्तार करने की कोशिश कर रही है। वहीं, कांग्रेस भी बड़ी जीत की तलाश है। ताजा जीत के साथ दक्षिण भारत में भाजपा अपना पक्ष मजबूत करना चाहेगी। इधर, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी एकता की अटकलों के बीच नेतृत्व की दावेदारी के लिए जीत दर्ज करनी होगी। पार्टी के नेता भी कह रहे हैं कर्नाटक की जीत बूस्टर साबित होगी।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पर बिहार में थम नहीं रहा संग्राम, अब धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में हिंदू महासभा ने कहा- तेजप्रताप के सिर चढ़कर बोल

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर बिहार का सियासी पारा गरम हो गया है। आरजेडी के नेता लगातार धीरेंद्र शास्त्री के दौरे पर आपत्ति जता रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव के विरोध के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि तेजप्रताप यादव सत्ता के नशे में इस तरह का बयान दे रहे हैं। रोकना ही है तो ओवैसी जैसे लोगों को रोकें जो हिंदू धर्म को लेकर जहर उगलते रहते हैं।

स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि लालू परिवार को जब सत्ता नहीं मिल रही थी तो तेजप्रताप यादव मंदिर-मंदिर घूम रहे थे। कभी भगवान शिव तो कभी भगवान कृष्ण का रूप धारण करते थे लेकिन सत्ता की मलाई खाने के बाद ऐसा नशा चढ़ा कि आज वे भगवान की कथा करने वाले बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार आने पर बहिष्कार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव का बयान काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। बिहार में अगर नफरत फैलाने से किसी को रोकना है तो सबसे पहले वे ओवैसी जैसे लोगों को रोकें।

उन्होंने कहा कि ओवैसी और उनके भाई हमेशा से हिंदू धर्म को लेकर जहर उगलते रहे हैं। कभी मां कौशल्या तो कभी हिंदुओं के बारे में अपत्तिजनक टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव धीरेंद्र शास्त्री को कथा करने से नहीं रोक सकते हैं। भारत अभी गजवा-ए-हिंद नहीं बना है और अभी भी धर्मनिरपेक्ष देश है। किसी भी संत या कथा वाचक को सनातम धर्म के प्रचार प्रसार की छूट है। तेजप्रताप यादव का बयान अहंकार से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव अपने बयान को वापस लें और पंडित धीरेंद्र शास्त्री से माफी मांगें। तेजप्रताप यादव को धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में जाकर कथा सुनें, शायद सद्बुद्धि आ जाए।

केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला, भस्मासुर कहने पर मचा बवाल

जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिहार में सियासी बयानबाजी जोरों पर हैं। बीजेपी लगातार महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है। केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होने नीतीश कुमार की तुलना भस्मासुर से कर दी। कहा कि अति पिछड़ों को सताने और अत्याचार करने वाली राजद के साथ नीतीश कुमार ने सत्ता की साझेदारी कर ली। नित्यानंद राय सोमवार को पटना के चंद्रवंशी संकल्प सम्मेलन में शामिल हुए थे। जहां उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। और केंद्र सरकार की उपलब्धियों गिनाईं।

नीतीश की तुलना भस्मासुर से की

नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार भस्मासुर हैं। जैसे भगवान शंकर ने भस्मासु को वरदान दिया था। लेकिन उस ने उन्हीं पर हाथ रखने की कोशिश की। वैसे ही नीतीश कुमार को ताकत अति पिछड़ों ने दी। लेकिन उन्होने ऐसे उस दल के साथ सत्ता की साझेदारी की। जिसने अति पिछड़ों को सताया और अत्याचार किया। बीते 15 सालों में राजद की सरकार में अति पिछड़ों को अपमानित किया गया। फिर चाहे वो लालू यादव हो या तेजस्वी यादव, उन्ही से नीतीश ने हाथ मिलाया। 

पीएम बनने का देख रहे सपना

इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर नित्यानंद राय ने कहा था कि सब जानते हैं कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, 40 में से 40 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं। अपने प्रदेश में जिनको एक भी सीट नहीं मिलने वाली वो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं। 

बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे हैं। जिसके तहत उन्होने हाल ही में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी।

*कनाडा में मोस्ट वांटेड हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़, घोषित किया गया 1.5 करोड़ का इनाम, मूसेवाला मर्डर में आया था नाम*

#goldy_brar_name_in_canada_police_25_most_wanted_criminals

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अब भारत के बाद कनाडा में भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है। कनाडा के भगोड़े टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों में उसे शामिल किया गया है। इस लिस्ट गोल्डी बराड़ का नाम 15वें नंबर पर है।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने सोमवार को एक सूची 'बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम' में जारी की। इस सूची में गोल्डी बराड़ का नाम भी है। उसका नाम पंद्रहवें नंबर पर शामिल है।उस पर इनाम भी रखा गया है, वहीं उस पर हत्या का आरोप दिखाया गया है। गोल्डी पर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम है।

इंटरपोल की वेबसाइट के अनुसार 29 वर्षीय गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है, जिसे भारत सरकार के कहने पर जारी किया गया था। गोल्डी बराड़ पहले ही भारत सरकार द्वारा वांटेड है। इसमें गोल्डी पर हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की सप्लाई, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने जैसे संगीन अपराध जोड़े गए हैं।

गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। 29 मई, 2022 को जब मनसा में पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पहला वो शख्स था जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी। बराड़ पर आरोप है कि कनाडा में बैठकर उसने मूसेवाला की हत्या की पूरी कहानी लिखी थी। घटना को अंजाम देने के लिए वो लगातार शूटरों को निर्देश दे रहा था और उनकी मदद कर रहा था।

*कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, बजरंग दल और पीएफआई जैसे संगठन पर बैन का वादा, जानें और क्या-क्या पिटारे में*

#congressreleasedmanifestoforkarnataka_elections

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान में बस कुछ ही दिन बचे हैं। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य इकाई के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. परमेश्वरजी सहित पार्टी के अन्य नेता उपस्थित रहे।

बजरंग दल और पीएफआई पर लगेगा बैन का वादा

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तुलना संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल से करते हुए कहा कि वह ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी, जो दुश्मनी या नफरत को बढ़ावा देते हैं। कांग्रेस की ओर से घोषणापत्र जारी करने के दौरान कहा गया कि हम मानते हैं कि कानून और संविधान पवित्र है। बजरंग दल, पीएफआई जैसे व्यक्तियों या फिर संगठनों की ओर से किसी बहुसंख्यक या अल्पसंख्यक समुदायों के बीच शत्रुता या घृणा को बढ़ावा देने वाले अन्य लोगों को संविधान या फिर कानून का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा। हम ऐसे किसी भी संगठन पर प्रतिबंध लगाने समेत कानून के अनुसार निर्णायक कार्रवाई करेंगे।

राजधानी बेंगलुरू में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र जारी किया। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि कर्नाटक में सत्ता में लौटने पर उसकी सरकार 2006 के बाद के कर्मचारियों के लिए पूरानी पेंशन योजना बहाल कर देगी।कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि पार्टी की सरकार आने के बाद 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिया जाएगा।

महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की जाएगी

कांग्रेस ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना चालू की जाएगी।गृह लक्ष्मी योजना की स्कीम के तहत परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को 2,000 रुपए मिलेंगे, यही कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में खाली पदों का भरने का वादा किया है।

बेरोजगार स्नातकों का भी ऱखा ख्याल

घोषणापत्र में बेरोजगार स्नातकों का भी ख्याल रखा गया है। उन्हें दो साल के लिए 3,000 रुपये प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। केएसआरटीसी/बीएमटीसी बसों में सभी महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की छूट दी जाएगी।

हर साल 500 लीटर टैक्स फ्री डीजल देने का वादा

कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में गहरे समुद्र में मछली पकड़ने के लिए हर साल 500 लीटर टैक्स फ्री डीजल देने का वादा किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक/लिंगायत और वोक्कलिगास और अन्य समुदायों की आशाओं और आकांक्षाओं को समायोजित करने के लिए सीलिंग और आरक्षण को 50% से बढ़ाकर 75% करने का वादा किया है।

*मौसम ने बदला मिजाज, मई में हुआ ठंड का एहसास,11 राज्यों में तेज बारिश के आसार*

#heavyraininshimlatemperaturedroppedindelhincrandother_state

देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली।मई की शुरुआत आमतौर पर चिलचिलाती गर्मी से होती थी, लेकिन इस बार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी समेत ज्यादातर हिस्सों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। जानकारी के मुताबिक देशभर में आज 2 मई को 11 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के आसार है। दिल्ली, केरल तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मई का शुरुआती सप्ताह राहत भरा रहेगा

मौसम के बदले मिजाज के बाद अमूमन गर्म रहने वाले मई के महीने में लोगों को ठंडक का अहसास होने लगा है।इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में भी तीन से चार दिनों तक बारिश और आंधी के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मई का शुरुआती सप्ताह राहत भरा रहेगा।

अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है। 5 मई तक देश के किसी भी हिस्से में लू चलने के आसार नहीं है।मंगलवार 2 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 19 न्यूनतम तापमान डिग्री रहने के आसार हैं। साथ ही 30-40 किमी की तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना है। दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश के साथ 40-50 किमी की तेज हवाएं भी चलेंगी।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक मुताबिक उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में ओला गिरने का अनुमान जताया गया है। वहीं, हरियाणा और यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।वहीं मौसम विभाग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिलहाल बर्फबारी जारी रहेगी। वहीं उत्तराखंड के भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वहीं मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां के मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन समेत कई जिलों बारिश हो सकती है। आईएमडी ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, असम, महाराष्ट्र में भी आज बारिश के साथ ओला गिरने के आसार है। 

सात के बाद बढ़ेगा तापमान

तीन मई को ठंडक बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 19 डिग्री तक रहेगा। चार मई के बाद तापमान में इजाफा शुरू हो जाएगा। अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 19 डिग्री के आसपास रहेगा। इसके बाद 5 व 6 मई को मौसम शुष्क रहेगा। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री के आसपास रहेगा। 7 मई को तापमान बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या, लोहे की रॉड किया गया हमला

#gangster_tillu_tajpuriya_killed_in_tihar_jai

तिहाड़ जेल से बड़ी खबर आई है। गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की जेल के मंडोली जेल में मंगलवार सुबह हत्या कर दी गई।मंगलवार की सुबह जेल में बंद एक बदमाश ने लोहे की ग्रिल उखाड़ कर उस पर हमला बोल दिया।बताया जा रहा है कि उस पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने हमला किया था।टिल्ली दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए शूटआउट में आरोपी था।

जेल अधिकारियों का कहना है कि ताजपुरिया के विरोधी गुट ने लोहे की रॉड घोंपकर टिल्लू की हत्या की।जेल अधिकारियों का कहना है कि टिल्लू को घायल अवस्था में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और अन्य ने तिहाड़ जेल में रॉड से हमला कर मार डाला। जेल अधिकारी टिल्लू को दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर भी पहुंचे, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आज सुबह ऐसी सूचना मिली थी कि जेल के दो लोग जख्मी हुए हैं। उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टिल्लू को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हमले में जख्मी रोहित का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया है कि वह खतरे से बाहर है।पुलिस जांच में जुटी है।

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर 2021 में बदमाशों ने दिल्ली के टॉप मोस्ट बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या कर दी थी। इस मामले में सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का नाम सामने आया था। रोहिणी कोर्ट संख्या 207 में जितेंद्र उर्फ गोगी के घुसते ही हमलावरों ने गोलियां बरसाई थी। दोनों आरोपी वकीलों के भेष में आए थे। इस हमले में गोगी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दोनों हमलावरों को पुलिस ने कोर्ट रूम में मार गिराया।

टिल्लू पर हत्या, अवैध कब्जे और जबरन वसूली सहित अपराध के कई मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और टिल्लू आपस में जिगरी दोस्त थे। लेकिन, कॉलेज में चुनाव के दौरान दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने लगी। इसकी वजह थी। क्योंकि दोनों अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी कैंपन कर रहे थे। कॉलेज से निकलकर दोनों अपराध की दुनिया में आ गए। इसके बाद दोनों एक-दूसरे पर हमले करने लगे।

सीएम योगी के मुरादाबाद पहुंचते ही जय श्रीराम का उदघोष, गूंजा ‘देखो देखो कौन आया-शेर आया शेर आया’

यूपी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के समर्थन में जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के स्वागत में जोरगार नारों ने रामलीला मैदान का क्षेत्र गूंज उठा। नारे लगे कि देखो देखो कौन आया-शेर आया शेर आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और मुरादाबाद के विकास की उपलब्धि गिनाई और विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला।

रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं किसी की बपौती

मुरादाबाद में खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब दो घंटे के बाद पहुंचे। मुख्यमंत्री के आते ही जय श्री राम के नारों से पंडाल गूंज उठा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुरादाबाद आज देश के एक्सपोर्ट का हब बन चुका है। पीतल नगरी भी अब स्मार्ट सिटी भी बन गई है। योगी ने कहा कि अब यूपी में शांति का माहौल है और कानून का राज स्थापित किया गया है। बोले-यूपी मेंं रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई-बहन की जोड़ी हो या बुआ-बबुआ की जोड़ी, इन्होंने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। उन्होंने पीतल नगरी के विकास के लिए भाजपा की जीत को जरूरी बताया और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्षों में देश का विकास हुआ है और गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विश्व में देश का मान बढ़ा है। भारत ने कोरोना काल में कईदेशों की मदद की और देशवासियों को मुफ्त वेक्सीन व राशन दिया गया। सरकार गरीबों के साथ किसानों की मदद कर रही है और सभी को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत महापौर प्रत्याश्ी विनोद अग्रवाल ने किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी सत्यपाल सैनी, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर समेत महानगर कमेटी और भाजपा के पार्षद प्रत्याशी शामिल रहे।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह विवाद पर फिर से मथुरा की अदालत में होगी सुनवाई

डेस्क: मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के बीच चल रहे जमीन विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सीधे तौर पर फैसला सुनाने के बजाय मामले को वापस मथुरा की अदालत में भेज दिया है। हाई कोर्ट ने मथुरा की जिला अदालत को इस मामले में फिर से नए सिरे से सुनवाई कर फैसला सुनाने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने मथुरा की अदालत से यह भी कहा है कि वह इस केस से जुड़े पक्षकारों की सभी दलीलों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही कोई फैसला पारित करे। 

हाई कोर्ट के फैसले का हिंदू पक्ष ने किया स्वागत

हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद मथुरा जमीन विवाद मामले की जांच एक बार फिर से अब मथुरा की जिला अदालत ही करेगी। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट की याचिका को निस्तारित करते हुए जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच ने आज अपना फैसला सुनाया है। हाई कोर्ट के फैसले का हिंदू पक्ष ने स्वागत किया है। हिंदू पक्ष के वकीलों का कहना है कि हाई कोर्ट के इस फैसले से केस की सुनवाई दोबारा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। दोबारा सुनवाई शुरू होने पर उनकी संभावनाएं बरकरार रहेंगी। दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वह इस फैसले की समीक्षा करेगा। उसके बाद ही अपनी कोई प्रतिक्रिया देगा।

13.37 एकड़ जमीन हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग

दरअसल, साल 2020 में भगवान श्री कृष्ण विराजमान के वाद मित्र के तौर पर मथुरा की अदालत में एक सिविल वाद दायर किया गया। इस वाद में श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटी शाही ईदगाह मस्जिद की 13.37 एकड़ जमीन हिंदुओं को सौंपे जाने की मांग की गई। यह दलील दी गई कि जमीन विवाद को लेकर 20 जुलाई 1973 के आपसी समझौते के फैसले को रद्द कर दिया जाए और विवादित जमीन हिंदुओं को दी जाए। मथुरा के सिविल जज ने 30 सितंबर 2020 को यह सिविल वाद यानी अर्जी खारिज कर दी।

1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट की दी गई दलील

याचिकाकर्ताओं ने इस फैसले को जिला जज की कोर्ट में चुनौती दी। इस रिवीजन अर्जी पर सुनवाई करते हुए जिला जज की अदालत ने 19 मई 2022 को अपना फैसला सुनाया। फैसले में सिविल कोर्ट के वाद खारिज होने के आदेश को रद्द कर दिया गया और सुनवाई करने का आदेश दिया गया। जिला जज के आदेश पर सिविल कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई। जिला जज के इस आदेश को शाही ईदगाह मस्जिद ट्रस्ट और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी। दलील दी गई कि 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत इस मामले में सुनवाई नहीं की जा सकती। इसके अलावा जमीन की बाजारू कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा है, इसलिए जिला जज की कोर्ट को मामले में सुनवाई करने का क्षेत्राधिकार ही नहीं है। मस्जिद ट्रस्ट और वक्फ बोर्ड की अर्जी पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने जिला जज के फैसले पर रोक लगा दी थी।