केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला, भस्मासुर कहने पर मचा बवाल
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बिहार में सियासी बयानबाजी जोरों पर हैं। बीजेपी लगातार महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है। केंद्रीय गृह राज मंत्री नित्यानंद राय ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होने नीतीश कुमार की तुलना भस्मासुर से कर दी। कहा कि अति पिछड़ों को सताने और अत्याचार करने वाली राजद के साथ नीतीश कुमार ने सत्ता की साझेदारी कर ली। नित्यानंद राय सोमवार को पटना के चंद्रवंशी संकल्प सम्मेलन में शामिल हुए थे। जहां उन्होने लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। और केंद्र सरकार की उपलब्धियों गिनाईं।
नीतीश की तुलना भस्मासुर से की
नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार भस्मासुर हैं। जैसे भगवान शंकर ने भस्मासु को वरदान दिया था। लेकिन उस ने उन्हीं पर हाथ रखने की कोशिश की। वैसे ही नीतीश कुमार को ताकत अति पिछड़ों ने दी। लेकिन उन्होने ऐसे उस दल के साथ सत्ता की साझेदारी की। जिसने अति पिछड़ों को सताया और अत्याचार किया। बीते 15 सालों में राजद की सरकार में अति पिछड़ों को अपमानित किया गया। फिर चाहे वो लालू यादव हो या तेजस्वी यादव, उन्ही से नीतीश ने हाथ मिलाया।
पीएम बनने का देख रहे सपना
इससे पहले बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से नीतीश कुमार की मुलाकात पर नित्यानंद राय ने कहा था कि सब जानते हैं कि बिहार में महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिलेगी, 40 में से 40 सीटें नरेंद्र मोदी की झोली में जाने वाली हैं। अपने प्रदेश में जिनको एक भी सीट नहीं मिलने वाली वो नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं।
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नीतीश कुमार विपक्षी एकता को मजबूत करने में जुटे हैं। जिसके तहत उन्होने हाल ही में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, सीताराम येचुरी, डी राजा समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी।
May 02 2023, 12:33