*कनाडा में मोस्ट वांटेड हुआ गैंगस्टर गोल्डी बराड़, घोषित किया गया 1.5 करोड़ का इनाम, मूसेवाला मर्डर में आया था नाम*
#goldy_brar_name_in_canada_police_25_most_wanted_criminals
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ अब भारत के बाद कनाडा में भी मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल हो गया है। कनाडा के भगोड़े टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों में उसे शामिल किया गया है। इस लिस्ट गोल्डी बराड़ का नाम 15वें नंबर पर है।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने सोमवार को एक सूची 'बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम' में जारी की। इस सूची में गोल्डी बराड़ का नाम भी है। उसका नाम पंद्रहवें नंबर पर शामिल है।उस पर इनाम भी रखा गया है, वहीं उस पर हत्या का आरोप दिखाया गया है। गोल्डी पर डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम है।
इंटरपोल की वेबसाइट के अनुसार 29 वर्षीय गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी है, जिसे भारत सरकार के कहने पर जारी किया गया था। गोल्डी बराड़ पहले ही भारत सरकार द्वारा वांटेड है। इसमें गोल्डी पर हत्या, आपराधिक साजिश और अवैध हथियारों की सप्लाई, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने जैसे संगीन अपराध जोड़े गए हैं।
गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा पहुंचा था। 29 मई, 2022 को जब मनसा में पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी तो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पहला वो शख्स था जिसने हमले की जिम्मेदारी ली थी। बराड़ पर आरोप है कि कनाडा में बैठकर उसने मूसेवाला की हत्या की पूरी कहानी लिखी थी। घटना को अंजाम देने के लिए वो लगातार शूटरों को निर्देश दे रहा था और उनकी मदद कर रहा था।
May 02 2023, 12:32