सीएम योगी के मुरादाबाद पहुंचते ही जय श्रीराम का उदघोष, गूंजा ‘देखो देखो कौन आया-शेर आया शेर आया’
यूपी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के समर्थन में जनसभा करने आए मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ के स्वागत में जोरगार नारों ने रामलीला मैदान का क्षेत्र गूंज उठा। नारे लगे कि देखो देखो कौन आया-शेर आया शेर आया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश और मुरादाबाद के विकास की उपलब्धि गिनाई और विपक्ष पर जोरदार हमला भी बोला।
रंगदारी न फिरौती, यूपी नहीं किसी की बपौती
मुरादाबाद में खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब दो घंटे के बाद पहुंचे। मुख्यमंत्री के आते ही जय श्री राम के नारों से पंडाल गूंज उठा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुरादाबाद आज देश के एक्सपोर्ट का हब बन चुका है। पीतल नगरी भी अब स्मार्ट सिटी भी बन गई है। योगी ने कहा कि अब यूपी में शांति का माहौल है और कानून का राज स्थापित किया गया है। बोले-यूपी मेंं रंगदारी न फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाई-बहन की जोड़ी हो या बुआ-बबुआ की जोड़ी, इन्होंने उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। उन्होंने पीतल नगरी के विकास के लिए भाजपा की जीत को जरूरी बताया और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीते नौ वर्षों में देश का विकास हुआ है और गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। विश्व में देश का मान बढ़ा है। भारत ने कोरोना काल में कईदेशों की मदद की और देशवासियों को मुफ्त वेक्सीन व राशन दिया गया। सरकार गरीबों के साथ किसानों की मदद कर रही है और सभी को किसान सम्मान निधि दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत महापौर प्रत्याश्ी विनोद अग्रवाल ने किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, नगर विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी सत्यपाल सैनी, जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर समेत महानगर कमेटी और भाजपा के पार्षद प्रत्याशी शामिल रहे।
May 02 2023, 09:55