कानपुर: रीजनल मेडिकोलीगल सिंपोजियम का आयोजन, सौ बालरोग चिकित्सकों ने लिया भाग
कानपुर। भारतीय बालरोग अकादमी राष्ट्रीय मेडिकोलीगल चैप्टर द्वारा भारतीय बालरोग अकादमी कानपुर शाखा के सहयोग से "रीजनल मेडिकोलीगल सिंपोजियम" का आयोजन किया गया। जिसमे नगर व प्रदेश के लगभग 100 बालरोग चिकित्सकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डॉ पंकज गुलाटी एवं आईएपी कानपुर के संरक्षक डॉ एम एम मैथानी, आईएपी मेडिकोलीगल चैप्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव डॉ सतीश शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वी के गोयल, आईएपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय निरंजन, आइएपी कानपुर अध्यक्ष डॉ विवेक सक्सेना, पूर्व डीजीएमई प्रो डॉ वी एन त्रिपाठी, पूर्व आईएपी कानपुर अध्यक्ष डॉ राजतिलक, विशिष्ट अतिथि अटल बिहारी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के डायरेक्टर डॉ शशिकांत त्रिपाठी एवं पूर्व डीजीसी एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह धर्मू ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया।
आईएपी मेडिकोलीगल चैप्टर के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे के गुप्ता ने अपने व्याख्यान में बताया कि आज चिकित्सा व्यवसाय में कानूनी अड़चनें एवं डॉक्टरों और अस्पतालों पर मुकदमें लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में आईपी कानपुर के सचिव बालरोग विभाध्यक्ष डॉ अरुण आर्या ने अतिथियों, आगंतुक डॉक्टरों का व मीडिया बंधुओं का हृदय से धन्यवाद दिया।
May 01 2023, 18:54