ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा की ओर से चांडिल रेलवे स्टेशन में आद्रा डिविजन डी. आर. एम. को सौंपा ज्ञापन

सरायकेला : चांडिल स्टेशन मे ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा चांडिल के बैनर तले स्टेशन मे आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित आद्रा मंडल डी.आर. एम. महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के माध्यम से हाल ही मे जो तीन एक्स्प्रेस ट्रेन (पुरुषोत्तम एक्स्प्रेस, टाटा छपरा एक्स्प्रेस व टाटा गोड्डा साप्ताहिक एक्स्प्रेस) का ठहराव संचालित हुआ है इसके लिए रेल्वे प्रशासन को धन्यबाद दिया गया. 

व साथ ही मांग किया गया कि -

1. साउथ बिहार एक्स्प्रेस, हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्स्प्रेस व टाटा आसनसोल एक्स्प्रेस का ठहराव जल्द से जल्द पुनः संचालित किया जाए.

2. लोकल ट्रेनों का भाड़ा वृद्धि को वापस लिया जाए.

3. चांडिल स्टेशन परिसर को साफ सुथरा- प्रदूषण मुक्त रखा जाए.

4. स्टेशन मे कोच डिसप्ले बोर्ड लगाया जाए.

ट्रेन ठहराव संघर्ष मोर्चा की और से प्रतिनिधिमंडल के रूप मे मोर्चा के सचिव अनंत कुमार महतो, अध्यक्ष अनूप कुमार महतो ,विशेश्वर महतो, हाराधन महतो , कार्तिक गोप, आदि उपस्थित थे.

सेंदरा के नाम पर बेजुवान वन्य जीवों की हुई हत्या,विभाग करता रहा पेट्रोलिंग ,शिकार करके नीचे उतरने लगे सेंदरा वीर


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में दो दिनों से चल रहे विशु सेंदरा पर्व को देखते सेंदरा वीरों ने हिरण सुअर आदि वन्य जीवजंतु का किया सेंदरा। सेंचुरी क्षेत्र में आदिवासी द्वारा कल से जंगल में डेरा डालकर शिकार करते नजर आए ।

 सेंदरा वीरों ने बताया की यह हमारी परंपरा है और प्राचीन काल से यह परम्परा चला आ रहा है ।उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारे पूर्वजों द्वारा मनाए जा रहे । जिसको बरकरार रखने के लिए ,आज हम सभी सेंदरा वीरों हाथ में तीर धनुष ,बल्ला,टोटा ,तलवार लेकर शिकार करने पहुंचे और शिकार कर रहे हैं ।

इस दौरान जंगल में गादा बंदूक के गोली की आवाज से जंगल गूजने लगी। सरायकेला खरसावां जिला के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के गज परियोजना में दो दिनों तक विशु शिकार को देखते हुए चांडिल वाइल्डलाइफ सेंचुरी के पदाधिकारी सिसीएफ,पीसीएफ, आर सी एफ , ए सी एफ , डी एफ ओ, रेंजर द्वारा सेंचुरी के विभिन्न जगह पर पेट्रोलिंग किया गया।

एक तरफ विभाग के लोगो द्वारा वन्य जीवजंतु की सुरक्षा को देखते हुए सेंदरा वीरो को ,शिकार करने में रोकथाम में लगे रहे ,दूसरी ओर सेंदरा वीरों ने चोरी छुपे वन्य जीवजंतु का शिकार करके निकल गए।

वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा विशु शिकार व सेंदरा पर्व को कड़ी सुरक्षा के बीच तैनात किया गया था ।रात्रि से हीं जंगल में पेट्रोलिंग किया जा रहा था।आज सुबह भी सेंचुरी के अंदर गाड़ी से पेट्रोलिंग चल रही थी ।ओर दूसरी ओर सेंदरा वीर लुकछुपी का खेल करते हुए ।विभाग के पदाधिकारी के सामने शिकार करते रहे ।

 जंगल के कोई जगह पर सेंदारा वीरों ने फंदा लगाकर जानवरों की भगाने लगा ।ओर फंदे में जानवर फसने का इंतजार करने लगा ।

वन विभाग का मानना है कि शिकरी जंगल में प्रवेश किया परंतु शिकार नही हुआ । इस जेनरेशन में शिकार के प्रति नए पीढ़ी लोगो का रुचि नही रहा । हम लोगो द्वारा जागरूकता अभियान के लोगो को जागरूकता का प्रयास का प्रतिफल है।जो वन्य जीवजंतु के प्रति प्रेम करते देखा गया।

कहाँ से कहाँ पहुंचे सेंदरा वीर..? 

पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला ,धालभूमगढ़ ,मुसावानी जादूगोड़ा, राखा माइंस,पुरुलिया जिला के अयोध्या घाटदूलमी , बलरामपुर एवं पटमदा ,बोड़ाम ,कोयरा , खोकरों ,झोजरा , डाहुबेड़ा , सासंगडीह, मुंगाठाड़, समाडीह, गोलबेड़ा, लाइलम,मुचीडीह , बॉटा, बांधडीह, टेगाडीह, शालगाडीह ,चाकुलिया , कांदरबेड़ा आदि जगह से सेंदरा वीर पहुंचे सभी सेंदरा वीरो के आधुनिक संस्कृति परंपरागत हातियार ,साथ ही फंदा , गादा बंदूक के साथ पहुंचे और जमकर शिकार किया । 

वन की डर से सेंदरा वीर शिकार को लेकर साम ढलने के बाद उतरने लगेगा ।कही विभाग के लोगो ने उनके द्वारा शिकार को छीन न ले।

सराईकेला: जमशेदपुर -गोड्डा यात्री ट्रेन की चांडिल रेलवे स्टेशन पर ठहराव का सांसद एवं विधायक ने किया स्वागत


सरायकेला: दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा प्रमंडल के अधीन चांडिल रेलवे स्टेशन पर आज से जमशेदपुर -गोड्डा यात्री ट्रेन की ठहराव का स्वागत करते हुए रांची सांसद संजय सेठ, ईचागढ़ विधायक सबिता महतो एवं आद्रा रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर यहां रवाना किया।

इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। सांसद ने कहा कि आगामी 8/६/2023को रेल मंत्री से मुलाकात करुंगा और चांडिल रेलवे स्टेशन पर साउथ बिहार एवं अन्य ट्रैन का ठहराव का मांग करुंगा।

सेठ ने कहा कि चांडिल रेलवे स्टेशन पर लीपट का व्यवस्था जल्द ही होगा। सभा को सम्बोधित ईचागढ़ विधायक सबिता महतो एवं आद्रा रेल मंडल प्रबंधक मनीष कुमार ने किया।

ब्रेकिंग : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी थाना क्षेत्र के डोवो स्थित हरीश महतो के पोल्ट्री हाउस में गजाड़ी द्वारा गांजा पीने के दौरान लगी आग

सरायकेला :- सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी थाना क्षेत्र के डोवो स्थित हरीश महतो के पोल्ट्री हाउस में गजाड़ी द्वारा गांजा पीने के दौरान आग लगा,ओर भाग गए।

लाखो रुपया की संपति जलकर राख स्थानीय दुकानदारों बाल्टी भर कर आग बुझाने लगे ।

स्थानीय लोगो का कहना है गजाडी पीने वाले पीछे बैठकर पीने के चक्कर में आग लग गया और भाग निकले ।

अफीम कारोबार के आरोपी को हरियाणा पुलिस ने किया चौका थाना क्षेत्र के खुंटी गांव से गिरफ्तार


सरायकेला ब्रैकिंग : हरियाणा पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र के खुंटी गांव से गणेश साव को गिरफ्तार किया।हरियाणा पुलिस के अनुसार गणेश साव आफिम, डोडा का कारोबार करता है।

हरियाणा पुलिस ने एक सप्ताह पहले आफिम, डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति चौका थाना क्षेत्र के दिनाई में पंजाबी ढाबा का मालिक है। पंजाबी ढाबा के मालिक ने पुलिस को बताया कि गनेश साव के पास अफीम, डोडा खरीद किया हुं। हरियाणा पुलिस ने गनेश साव का मोबाइल नंबर केतहत गिरफ्तार किया।

सरायकेला खरसावां जिला में अफिम, डोडा का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। इसके पहले भी हरियाणा पुलिस चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

कुल मिलाकर सरायकेला खरसावां जिला का तार आफिम, डोडा का हरियाणा, पंजाब तक जुड़ा हुआ है।

सरायकेला:मई दिवस के अवसर पर आसनबनी पंचायत परिसर में मजदूर दिवस मनाया गया।

सरायकेला :- मई दिवस के अवसर पर आसनबनी पंचायत परिसर में मजदूर दिवस मनाया गया । 

प्रंखण्ड अध्यक्ष गुरुचरण कर्मकार मनमन सिंह उपाध्यक्ष इंटक के नेतृत्व में महिला एवं पुरूष संजय लोहारा ,गुरूचरण लोहार मंगल मांझी राकेश कर्मकार आदि उपस्थित थे ।

सरायकेला :अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मजदूरों एवं कुली के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।


सरायकेला :- अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मजदूरों एवं कुली के बीच विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेलवे मजिस्ट्रेट, अक्षय शर्मा, ने उपस्थित श्रमिकों को माननीय नालासा के द्वारा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 एवं माननीय झालसा, रांची के द्वारा चलाये जा रहे योजना श्रमेव वंदते के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में श्रमिकों के कल्याण हेतु समान कार्य एवं समान वेतन का प्रावधान है। 

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गये कानून न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, बंधुआ मजदूरी उन्मूलन हेतु महत्वपूर्ण कानून के विषय में जानकारी दी गयी। वीरेंद्र प्रताप (लिगल-एड-डिफेंश-काउंसिल) ने कहा मजदूरों को न्याय प्रदान करने के लिए श्रम न्यायालय की स्थापना भी की गयी है। 

उनके द्वारा बताया गया कि प्रोजेकट श्रमेव वंदते असंगठित क्षेत्रों के अंतर्गत कार्यरत मजदूर के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ उन तक पहुंचाये जाने के लिए माननीय झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची सदैव तत्पर रहता है।

उन्होंने आम-मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को लाभ प्राप्त करने के लिए उनका निबंधन ई-श्रम पोर्टल पर होना आवश्यक है।

अनियंत्रित सवारी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक कि मौत


सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 पोड़का जीओ पेट्रोल पंप के समीप शनिवार देर रात डेढ़ बजे के करीब एक सवारी बाहन डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में सवारी बाहन पर सवार प्रदीप मछुआ 16 वर्षीय कि मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सवारी वाहन आदित्यपुर से सोनाहातु लौट रही थी इसी दौरान डिवाइडर से टकराकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा एवं मृतक का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कपाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ पकड़कर भेजा जेल


सरायकेला : विगत दो अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा कपाली ओपी क्षेत्र के स्काईलैंड सिटी तमोलिया निवासी सुशील कुमार की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 05 ए एन 7714 कि चोरी कर ली थी। जिसका लिखित शिकायत कपाली ओपी में किया गया था। 

रविवार को कपाली ओपी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया शनिवार को गश्ती के दौरान एक युवक कपाली के हासाडूंगरी चांद होटल के समीप बाइक पर तेज गति से जा रहा था वही गस्ती कर रही एएसआई शांति मींज एवं शस्त्र बल ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रुकवा कर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला हीरो होंडा मोटरसाइकिल कपाली के सुशील कुमार की है जो विगत दिनों अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी।

 ओपी प्रभारी ने बताया चोरी के मोटरसाइकिल के साथ जमशेदपुर के उलीडीह कुंवर रोड निवासी साबिर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया चोरी के हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक को नंबर बदल कर चलाया जा रहा था।

सरायकेला : चांडिल रेल थाना प्रभारी रमेश कुमार ने अंध विश्वास के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान


दक्षिण पुर्वी जोन के आद्रा रेल डिवीजन अधीन चांडिल स्टेशन प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया। इस संदर्भ (जी आर पी) ,रेल थाना प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि 30.04.2023 को भवदीय का कार्यालय ज्ञापांक 407 /डीसीबी दिनांक 29/04/2023 के आलोक में आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर डायन बिसाही के आरोप में भीड़ द्वारा हत्या की रोकथाम हेतु रेलवे चांडिल क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया एवं प्लेटफार्म एवं रेलवे स्टेशन परिसर में पंपलेट चिपकाया गया। 

जागरूकता अभियान चलाया। डाहीन बिसाही सब झूठ हे। ओझा गुणी करतूत , सब झूठ है। आरपीएफ जवान द्वारा हाथ। तखा लेकर यात्रियो के अभियान चलाकर लोगो को जागरूकता लाने की प्रयास किया गया।