अफीम कारोबार के आरोपी को हरियाणा पुलिस ने किया चौका थाना क्षेत्र के खुंटी गांव से गिरफ्तार
सरायकेला ब्रैकिंग : हरियाणा पुलिस ने चौका थाना क्षेत्र के खुंटी गांव से गणेश साव को गिरफ्तार किया।हरियाणा पुलिस के अनुसार गणेश साव आफिम, डोडा का कारोबार करता है।
हरियाणा पुलिस ने एक सप्ताह पहले आफिम, डोडा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार व्यक्ति चौका थाना क्षेत्र के दिनाई में पंजाबी ढाबा का मालिक है। पंजाबी ढाबा के मालिक ने पुलिस को बताया कि गनेश साव के पास अफीम, डोडा खरीद किया हुं। हरियाणा पुलिस ने गनेश साव का मोबाइल नंबर केतहत गिरफ्तार किया।
सरायकेला खरसावां जिला में अफिम, डोडा का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। इसके पहले भी हरियाणा पुलिस चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड़ से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
कुल मिलाकर सरायकेला खरसावां जिला का तार आफिम, डोडा का हरियाणा, पंजाब तक जुड़ा हुआ है।












May 01 2023, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k