तेज रफ्तार बस ने बाइक मे मारी टक्कर, महिला समेत दो की मौके पर मौत
बगहा : अनुमंडल में रफ़्तार के कहर ने बाइक सवार दो लोगों की जान ले लिया। घटना बगहा हरनाटांड़ मुख्य मार्ग पर तिनफेडिया के समीप की है जहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि दोनों इलाज के लिए बेतिया की ओर से हहरनाटांड़ जा रहे थे। हालांकि दोनों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। मृत युवक के पॉकेट से एक दवा इलाज़ की पर्ची मिली है। जिस पर तरकुला आलम योगापट्टी लिखा हुआ है। मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है। जिस बाइक से दोनों जा रहे थे उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 ए के 8972 है।
दरअसल बाइक और बस के आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार और चालक की मौक़े पर ही मौत हो गई है। लव कुश नामक बस की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों की मौत हुई है।
इस मामले में लौकरियां थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा जा रहा है। पॉकेट से मिली पर्ची के आधार पर संबंधित थाना को इसकी सूचना दे दी गई है। बाइक पर 2 लोग सवार थे जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस द्वारा मामले की तहकीकात औऱ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
May 01 2023, 17:14