कानपुर की जनता प्रमिला पांडे को दे रही आशीर्वाद,महापौर प्रत्याशी के काफिले में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना


नितिन गुप्ता

कानपुर ।महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने रविवार को शहर के कई इलाकों में चुनावी प्रचार जोरदार ढंग से किया। जनसंपर्क की शुरुआत प्रमिला पांडे ने नानाराव पार्क फूलबाग मैदान से की जहां पर वह मॉर्निंग वाकरो से मिली और उनसे एक बार फिर से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। इस मौके पर लोगों ने उनकी पूर्व कार्यशैली को देखते हुए वोट एवं सपोर्ट देने का वादा किया।

यहां से महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने कलेक्टर गंज, कूपरगंज में सघन चुनाव प्रचार किया व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सुपुत्र योगेश मौर्य के साथ भन्नानापुरवा की गलियों में चुनाव प्रचार किया। महापौर प्रत्याशी का काफिला विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ सनिगवां पहुंचा जहां पर जगह-जगह घूमकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने चुनाव प्रचार किया। सनिगवां के बाद जाजमऊ कॉलोनी में महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने सतीश महाना के साथ अपने जनसंपर्क के दौरान जनता से वादा किया कि पिछले कार्यकाल में जो भी काम अधूरे रह गए हैं अगर जनता ने उनको मौका दिया तो वह इस कार्यकाल में उन कामों को जरूर पूरा करेंगी।

मतदान हेतु ईवीएम मशीनों के रेंडमाइजेशन के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक

कानपुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मतदान हेतु ईवीएम मशीनों के रेंडमाइजेशन के संबंध में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक जिला अधिकारी कार्यालय एन.आई.सी.कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई । जिसमें सभी बूथों पर 2-2 ईवीएम मशीनें भेजने का प्रावधान किया गया कि एक मशीन अगर खराब हो जाए तो दूसरी मशीन उस की जगह इस्तेमाल की जा सके । 

साथ ही साथ तीन वार्ड में वार्ड नंबर 21 खाड़े पुर ,वार्ड नंबर 22 हंसपुरम आवास विकास और वार्ड नंबर 87 बिनगवा वार्ड में 15 प्रत्याशियों से ज्यादा होने के कारण यहां पर दो दो मशीनें पार्षद के लिए और एक एक मशीन महापौर के प्रत्याशी के लिए लगाई जाएगी। एवं 15 C. U. और 2 V. U. मैं जो नंबर स्कैन किए गए वह गलत है इसकी भी जानकारी अधिकारियों द्वारा राजनीतिक दलों को दी गई जिस पर यह निर्णय हुआ कि जो गलत नंबर है उनको प्राप्त किया जाए कि वह मतदेय स्थल पर ना भेजी जाए जिस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि यह मशीन आई.बी.एम.नहीं भेजी जाएंगी। 

बैठक में सर्वश्री गणेश शुक्ला भाजपा, सुरेश गुप्ता रालोद ,शंकर दत्त मिश्र कांग्रेस, के.के.शुक्ला सपा ,इमरान हाशमी बसपा मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के 20वां युवक युवती परिचय सम्मेलन

कानपुर। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के 20वां युवक युवती परिचय सम्मेलन लाजपत भवन, मोतीझील में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।

 इस सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता द्वारा की गई, कार्यकम दीप प्रज्जवलन एवं ईश वन्दना के साथ प्रारम्भ हुआ।

 कार्यक्रम संयोजक सतेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में स्वागताध्यक्ष राकेश द्वारा सभी पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों एवं स्वजातीय बन्धुओं का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा प्रकाशित स्मारिका (परिचय से परिणय तक) का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत से आये 317 युवक युवती का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं उन्हें परिचय सम्मेलन की स्मारिका भेंट की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से आये लगभग 1700 लोगो ने शिरकत की।

सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि केबिनेट मंत्री राकेश सचान, विधायक महेश त्रिवेदी, नीलिमा काटियार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

इस कार्यक्रम के संयोजक सतेन्द्र गुप्ता जी और उनके सहयोगी टीम एवं महिला मण्डल टीम अर्चना सतेन्द्र (निवर्तमान केन्द्रीय अध्यक्षा) और उनकी टीम के अथक प्रयासों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

*कानपुर के डीजी कॉलेज में भूगोल विभाग तथा मनोविज्ञान विभाग की ओर से व्याख्यान का आयोजन*


कानपुर- डीजी कॉलेज के भूगोल विभाग तथा मनोविज्ञान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही व्याख्यानमाला के तहत आज शनिवार को "बिहेवियरल अप्रोच इन सोशल साइंसेज" विषय पर एक व्याख्यान प्रो. जावेद हसन खान, सीनियर प्रोफेसर, भूगोल विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवहारवाद, सीखने का एक सिद्धांत है जो बताता है कि सभी व्यवहारों को कंडीशनिंग नामक प्रक्रिया के द्वारा मानव-पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों के माध्यम से सीखा जाता है।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. अर्चना वर्मा जी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रो जाबिर हसन खान के द्वारा अनुसंधान एवं अकादमिक कार्यों के उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयास एवं उनके बौद्धिक व सामाजिक सोच निश्चित ही भूगोल विषय तथा समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगी।

कार्यक्रम का संयोजन भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ संगीता सिरोही, धन्यवाद प्रस्ताव मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सुषमा शर्मा व संचालन डॉ अंजना श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त प्रवक्ताये, डॉ शशि बाला सिंह, डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, डॉ वंदना द्विवेदी, डॉ श्वेता गोंड़, डी ए वी कॉलेज से प्रो. अस्थाना, कार्यालय अधीक्षक श्री कृष्णेंद्र श्रीवास्तव समेत सभी शोधार्थियों व छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रहा।

*अनुप्रिया पटेल का मनाया गया जन्मदिन*


नितिन गुप्ता

कानपुर - शुक्रवार को बिल्हौर में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन था। इस मौके पर उनकी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बिल्हौर में केक काटकर जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया।

जन्मदिन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बबलू कटियार, जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिला संयोजक सोहम प्रकाश पटेल, अंकित पटेल, ओम मिश्रा, मनोज राजपूत, बबलू खान आदि तमाम कार्यकर्त्तागण उपस्थिति रहे।

अनुप्रिया पटेल का मनाया गया जन्मदिन

"नितिन गुप्ता*

कानपुर बिल्हौर । शुक्रवार को बिल्हौर में अपना दल एस राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल का जन्मदिन था। इस मौके पर उनकी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बिल्हौर में केक काटकर जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया।

जन्मदिन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बबलू कटियार, जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिला संयोजक सोहम प्रकाश पटेल, अंकित पटेल, ओम मिश्रा, मनोज राजपूत, बबलू खान आदि तमाम कार्यकर्त्तागण उपस्थिति रहे।

चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनावी बिगुल हुआ शुरू


नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर/शिवराजपुर - नगर निकाय चुनाव को लेकर आज बिल्हौर तहसील में रिटर्निंग ऑफिसर बिल्हौर एसडीएम रश्मि लांबा के निर्देशन में नगर पालिका ब्लॉक अध्यक्ष/सदस्य एवं नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष/ सदस्य गणों को चुनाव सिंबल दिए गए। इस मौके पर बिल्हौर नगरपालिका से अध्यक्ष पद के 18 प्रत्याशियों में उपासना अवस्थी को गदा, साधना सिंह को पंखा, गणेश को शंख, राना को पहिया, इखलाक को पानी का नल, अनवार हसन को तलवार, हाजी अफजाल हसन को झाड़ू, कौशल अवस्थी को कमल का फूल, आशीष सिंह को जीप, पंकज कुमार सिंह को वृक्ष, शानू को हल, गजाला बेगम को लट्टू, शहजाद को हथौड़ा, वरुणा कठेरिया को हाथ का पंजा, शहाबुद्दीन को सिलेंडर, फरहा को सितारा, शादाब खान को वायुयान, सानू को हल व सुमन यादव को अनार चुनाव चिन्ह मिला। 

शिवराजपुर प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह

शिवराजपुर में 19 प्रत्याशियों में आरती सिंह को कंघा, ज्योति को फरसा, ज्योति सिंह को गदा, निर्मला कटियार को अनार, निशा को रेल का इंजन, मंजू को पहिया, रेखा गुप्ता को टेबल लैंप, शिखा सिंह को पानी का बोतल, शालिनी को स्कूटर, शालिनी यादव को कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, शहाना बेगम को शटल, गीता को कमल का फूल, रागिनी को झाड़ू रंजना को साइकिल, सोनतारा को हाथी, सपना को पंजा, अनीता को शंख, अंजुम को सितारा, अलका सिंह को जीप, आरती सिंह को कंघा चुनाव चिन्ह मिला।

चुनाव सिंबल मिलने के उपरांत सभी प्रत्याशी अपने इस्ट मित्रों को मोबाइल द्वारा चुनाव चिन्ह बताने लगे तथा अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशी प्रचार सामग्री में चुनाव चिन्ह छपवाने के लिए प्रिंटिंग प्रेस वालों से संपर्क भी साधने लगे। फिलहाल चुनाव सिंबल वितरण कार्यक्रम पूरी तरह इमानदारी से कैमरे की रिकॉर्डिंग में हुआ। लॉटरी में किसी को मन का सिंबल मिला तो किसी को जो मिला उससे सांत्वना करनी पड़ी। फिलहाल आखरी में सभी प्रत्याशी खुश होकर अपने-अपने घर की ओर लौट गए।

आईपीएल में लग रहा था ऑनलाइन सट्टा, 180140 रुपये, 13 मोबाइल बरामद


कानपुर। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। मैच की एक-एक बॉल. प्रत्येक ओवर, विकेट, कुल स्कोरकार्ड, चौके और सिक्सर के साथ ही जीत हार पर भी ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। थाना चमनगंज पुलिस को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 लाख 80 हजार रुपये की नकदी एवं 13 मोबाइल के साथ दबोच लिया है।

पकड़े गए उसके खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।थाना चमनगंज पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अभियुक्त अंशु गुप्ता पुत्र स्वः रामशंकर गुप्ता निवासी 105/693 दाल मिल एकता कम्पाउन्ड भन्नानापुरवा फ्लैट नं0402 थाना चमनगंज कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। अभियुक्त अशु जो अपने घर के अन्दर लगातार आनलाइन सट्टा चला रहा था जिसको दिनाक 26.4.2023 को समय करीब 11:50 बजे रात्रि 0न0 105/693 दाल मिल एकता कम्पाउन्ड भन्नानापुरवा फ्लैट न0402 थाना चमनगंज से गिरफ्तार कर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 46/2023 धारा 3/4/9 सार्वजनिक जुआ अधिक 1867 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पताः अंशु गुप्ता पुत्र स्व. रामशंकर गुप्ता निवासी 105/693 दाल मिल एकता कम्पाउन्ड भन्नानापुरवा फ्लैट नं0402 थाना चमनगंज कानपुर नगर उम्र 35 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अमरनाथ विश्वकर्मा, उ0नि0 कृपाशंकर मिश्रा, उ0नि0 रणवीर सिंह, उ०नि० विक्रम सिंह स्वाट टीम प्रभारी सेंट्रल जोन, हे०का रामपाल सिंह, हे०का राशिद का०विवेक गौतम का देश दीपक, हे0का0 बृजेश सिंह, का० शिव कुमार सिंह स्वाट टीन सेन्ट्रल जोन का श्याम सुन्दर स्वाट टीम सेन्ट्रल जोन शामिल रहे।

बच्चे की आंख में लगी चोट, डॉक्टरों ने जिंदगी की रोशन, परिवार के चेहरे पर आई मुस्कान


कानपुर। नेत्र विभाग, लाला लाजपत राय चिकित्सालय ,जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज में छह वर्षीय बच्चा जो कि रतनपुर पनकी का निवासी है आँख में कम दिखने के कारण और चोट लग जाने के कारण इलाज कराने आया।

मरीज़ के परिजनों ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज करने के पश्चात भी बच्चे की आँख की लाली और दर्द से तड़प रहा था बच्चा ।डॉक्टर नम्रता पटेल ने जाँच करके देखा और जाँच करने के पश्चात यह पाया है कि उसकी आँख की काली पुतली में चोट के निशान के अलावा आँख में पस भी पड़ा हुआ था।

बच्चा दाई आंख में लोहे की तार से चोट लगने के कारण सूजन व आंख में पस की शिकायत के साथ आया था। डॉक्टर नम्रता पटेल की टीम ने बच्चे का ऑपरेशन किया में जिसमें मुख्य रूप से डा॰ सूरज, डॉक्टर कल्याण, डॉक्टर अंजली थी । बच्चे की आंख में लगी चोट, डॉक्टरों ने जिंदगी की रोशन, परिवार के चेहरे पर आई मुस्कान!प्रोफेसर डॉ शालिनी मोहन विभागाध्यक्ष ने कहा कि बच्चे को ऑपरेशन के दौरान पस की सफ़ाई की और उसके पश्चात ही पता चलता है कि इसमें लोहे का तार का एक टुकड़ा भी पड़ा हुआ था जिसकी वजह से वह ठीक नहीं हो पा रहा था

आंख में पड़े हुए लोहे के तार के टुकड़े को सफलतापूर्वक निकाला गया।

नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपाइयों ने बिल्हौर में की गोष्ठी


कानपुर/ बिल्हौर। नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को बिल्हौर में भाजपा चेयरमैन व सदस्य प्रत्याशियों को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बिल्हौर क्षेत्रीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर, एमएलसी अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, जिला प्रभारी आनंद सिंह आदि सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला ने बताया कि आज हम लोगों ने संगठन की बैठक की है। जिसमें चुनावी तैयारी व विजय लक्ष्य पर चर्चा की गई है। निश्चित रूप से हमारे चेयरमैन प्रत्याशी कौशल अवस्थी को बिल्हौर की जनता का अपार प्यार एवं आशीर्वाद मिलेगा और वह भारी मतों से विजई होंगे। इसी को लेकर एमएलसी अरुण पाठक ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी कौशल अवस्थी बहुत पुराने संगठन के कार्यकर्ता हैं, उन्हें बड़ा अनुभव है, और वह बिल्हौर में भारी मतों से जीतने जा रहे हैं।