बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर बरपा हंगामा, अब पप्पू यादव बोले, इतने ही चमत्कारी हैं तो चीन-पाकिस्तान बॉर्डर से आर्मी क
बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर लगातार सियासत जारी है। आरजेडी नेताओं के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी धीरेंद्र शास्त्री के दौरे का विरोध किया है। पप्पू यादव ने कहा कि अगर वे इतने चमत्कारी हैं तो गरीब को अमीर क्यों नहीं बना देते। क्यों नहीं बॉर्डर से आर्मी को हटा देते।
वहीं, राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी बाबा के समर्थन में कहा कि बाबा बागेश्वर के खिलाफ दिया बयान हिंदू संतों का अपमान है। विपक्ष का कल्चर सिर्फ हिंदू देवी-देवताओं और संत का अपमान करना है।
बता दें पटना के नौबतपुर के तरेत गांव में धीरेन्द्र शास्त्री 13 से 17 मई तक दरबार लगाएंगे। इसे लेकर बिहार के कुछ नेताओं का मानना है कि इससे राज्य में समाज का सौहार्द बिगड़ेगा। इसकी शुरुआत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने की थी।
पप्पू यादव ने पूछा- कौन है धीरेंद्र शास्त्री
पप्पू यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने के सवाल पर कहा- कौन है बाबा बागेश्वर....चोर सबके फेर में क्यों इंसान को पड़वाते हैं... इन्हीं सब बाबाओं के चलते सब गरीब हो रहे हैं। अगर बाबा इतने चमत्कारी हैं तो जाएं चीन-पाकिस्तान बॉर्डर पर...वहां से आर्मी को हटाकर दिखाएं। अगर बाबा चमत्कारी हैं तो गरीब को अमीर बना दें।
सुशील मोदी- बिहार में औवैसी को बिहार में मिल सकती है परमिशन तो बाबा को क्यों नहीं
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह हिंदू संतों का अपमान करने वाला बयान है। क्या बिहार के अंदर ओवैसी को आने की अनुमति मिल सकती है, जो भड़काऊ बयान देते हैं...तो बाबा बागेश्वर धाम को क्यों नहीं...? वह कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। वह वोट मांगने नहीं आ रहे हैं। इनका कल्चर और संस्कृति हिंदू देवी-देवताओं और संतों का अपमान करना है। बिहार का हिंदू समाज इस तरह का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
तेज प्रताप यादव बोले- बिहार आना है तो भाईचारा का संदेश देना होगा
पिछले गुरुवार को लालू प्रसाद के बड़े बेटे और पर्यावरण और वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी धीरेन्द्र शास्त्री की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि अगर वे बिहार में भाईचारा का संदेश देने आ रहे हैं तो ठीक है नहीं तो उनका पटना एयरपोर्ट पर घेराव किया जाएगा। तेज ने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने के लिए आएंगे तो मैं पटना एयरपोर्ट पर उनका घेराव करूंगा, लेकिन अगर भाईचारा का संदेश देंगे, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में भाई-भाई... कहेंगे तो मैं उनका स्वागत करूंगा।
जगदानंद बोले- जिसका मन करता बाबा बन जाता फिर जेल चला जाता
इधर, RJD नेता तेजप्रताप यादव के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने धीरेंन्द्र शास्त्री पर निशाना साधा है। जगदानंद ने शुक्रवार को कहा कि जिसका मन करता है, वही बाबा बन जाता है और फिर जेल चला जाता है। इस दौरान उन्होंने संत के बहाने भाजपा पर भी निशाना साधा।
आरजेडी के प्रदेश ने कहा कि संतों की परंपरा पर जो विश्वास भारत की जनता को था, उसको भाजपा के लोग समाप्त कर रहे हैं। जगदानंद ने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री धर्म उन्मादी तो हैं हीं साथ ही वे उन्मादियों की एक जमात खड़ी कर रहे हैं। संत कभी राजनीति और समाज के विघटन की बात नहीं करता। ये विघटनकारी हैं और संत नहीं हो सकते । ये तो उन्मादी हैं और उन्मादी संत होने की परंपरा भारत में नहीं है।
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने दी सफाई
इस पूरे विवाद के बीच बाबा ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है। उन्होंने कहा है- विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है। एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है, वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है।
हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था। न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो, तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं...एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।बाबा ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है।
गांधी मैदान में होना था कार्यक्रम, नहीं मिली परमिशन
आयोजन समिति के सदस्य कृष्ण कुमार सरस्वती ने बताया कि पहले धीरेन्द्र शास्त्री का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में होना था, लेकिन डिज्नीलैंड के कार्यक्रम की वजह से उनके कार्यक्रम को परमिशन नहीं मिली।
गांधी मैदान में 10 मई से डिज्नीलैंड मेला का आयोजन होने जा रहा है। 13 मई से धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम का आयोजन भी गांधी मैदान में होना था। ऐसे में मेले और बाबा के दरबार से आसपास के इलाकों में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती। इसलिए कार्यक्रम को नौबतपुर में कराया जाएगा।
12 मई को दीघा घाट से गांधी मैदान तक कलश शोभायात्रा
बागेश्वर धाम सरकार को बुलाकर 13 मई से 17 मई तक शाम 4 बजे से 7 बजे तक हनुमान कथा का दरबार लगाया जाएगा। धीरेन्द्र शास्त्री के आने से एक दिन पहले 12 मई को दीघा घाट से गांधी मैदान तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें 51000 महिलाएं शामिल होंगी। 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा। इसमें गुरुजी द्वारा भक्तों का पर्चा निकालने वाला कार्यक्रम होगा। दरबार में प्रतिदिन ढाई से तीन लाख लोगों के आने की उम्मीद है।
Apr 30 2023, 20:02