कपाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ पकड़कर भेजा जेल


सरायकेला : विगत दो अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा कपाली ओपी क्षेत्र के स्काईलैंड सिटी तमोलिया निवासी सुशील कुमार की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 05 ए एन 7714 कि चोरी कर ली थी। जिसका लिखित शिकायत कपाली ओपी में किया गया था। 

रविवार को कपाली ओपी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया शनिवार को गश्ती के दौरान एक युवक कपाली के हासाडूंगरी चांद होटल के समीप बाइक पर तेज गति से जा रहा था वही गस्ती कर रही एएसआई शांति मींज एवं शस्त्र बल ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रुकवा कर जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला हीरो होंडा मोटरसाइकिल कपाली के सुशील कुमार की है जो विगत दिनों अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी।

 ओपी प्रभारी ने बताया चोरी के मोटरसाइकिल के साथ जमशेदपुर के उलीडीह कुंवर रोड निवासी साबिर अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया चोरी के हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक को नंबर बदल कर चलाया जा रहा था।

सरायकेला : चांडिल रेल थाना प्रभारी रमेश कुमार ने अंध विश्वास के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान


दक्षिण पुर्वी जोन के आद्रा रेल डिवीजन अधीन चांडिल स्टेशन प्लेटफार्म पर जागरूकता अभियान चलाया। इस संदर्भ (जी आर पी) ,रेल थाना प्रभारी रमेश कुमार ने कहा कि 30.04.2023 को भवदीय का कार्यालय ज्ञापांक 407 /डीसीबी दिनांक 29/04/2023 के आलोक में आरपीएफ के साथ समन्वय स्थापित कर डायन बिसाही के आरोप में भीड़ द्वारा हत्या की रोकथाम हेतु रेलवे चांडिल क्षेत्र अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया एवं प्लेटफार्म एवं रेलवे स्टेशन परिसर में पंपलेट चिपकाया गया। 

जागरूकता अभियान चलाया। डाहीन बिसाही सब झूठ हे। ओझा गुणी करतूत , सब झूठ है। आरपीएफ जवान द्वारा हाथ। तखा लेकर यात्रियो के अभियान चलाकर लोगो को जागरूकता लाने की प्रयास किया गया।

विस्थापित मुक्ति वाहिनी ने किया जयदा गोलीकांड के शहीदों को याद


सरायकेला : विस्थापित मुक्ति वाहिनी के सदस्यों द्वारा रविवार को जयदा शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर 1978 में जयदा गोलीकांड में मारे गए शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

 इस दौरान विस्थापित मुक्ति वाहिनी के नारायण गोप ने कहा कि 1978 में चांडिल डैम निर्माण के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे क्षेत्र के हजारों की संख्या में जुटे अनशनकारी एवं सत्याग्रह कर रहे आन्दोलनकारियो पर बिहार पुलिस की जवानों द्वारा बर्बरता पूर्वक गोली चलाई गई थी। 

जिसमे आदरडीह चौका के पाहुडू महतो एवं रूवानी के गदाधर महतो अनशन स्थल पर ही शहीद हो गए। सैकड़ों की संख्या में आन्दोलनकारी सत्यग्रहियो को गिरफ्तार कर ट्रेको में भेड़ बकरियां की तरह ठुसकर जेल ले जाया गया। इतना ही नहीं आन्दोलन को कुचलने के लिए क्षेत्र में बिहार पुलिस के द्वारा दमन चक्र चलाया गया क्षेत्र में आंदोलन को दबाने के लिए आतंक फैलाया गया इस तरह से चांडिल बांध के खिलाफ एक संगठित आन्दोलन को तहस नहस कर दिया गया। 

इस अवसर पर पाहडू महतो के बड़े बेटे निर्मल चंद्र महतो, विस्थापित मुक्ति वाहिनी के कपूर बागी, नारायण गोप, श्यामल मार्डी, घनश्याम महतो, मुखिया मंगल मांझी, जगदीश सरदार, पंचान्न महतो, बासुदेव आदित्यदेव, पशुपति सिंह सरदार, भगिरथ लायेक, भैरव गोप, उपेन महतो, पंचान्न महतो, देवेन महतो, किरनवीर, आकलू धिवर, बासु गोप, मजनू मंडल, सुरेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।

सराईकेला: राज्य सरकार का विस्थापन आयोग गठन करने का वादा झूठा साबित हुआ : रामचंद्र सहिस


सरायकेला : पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस तथा आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं ने चांडिल के जयदा स्थित शहीद बेदी पर जयदा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आजसू कार्यकर्ताओं ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित की एवं शहीदों को याद किया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि चांडिल डैम के निर्माण से लेकर आजतक विस्थापित संघर्ष कर रहे हैं। वर्तमान सरकार को अविलंब विस्थापितों के समस्याओं का समाधान करना चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं ही कहा था कि उनकी सरकार बनते ही चांडिल डैम के विस्थापितों को न्याय दिलाने का काम करेंगे। रामचंद्र सहिस ने कहा कि हेमंत सरकार ने साढ़े तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है लेकिन अभी तक विस्थापितों के हित में कोई पहल नहीं किया है जो कि दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार द्वारा विस्थापन आयोग गठन करने का वादा झूठा साबित हुआ, सरकार ने विस्थापितों को ठगने का काम किया। 

इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि ऐतिहासिक जयदा शहीद स्थल पर शहीद बेदी को नमन करने तथा श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य मिला। 30 अप्रैल 1978 को चांडिल डैम निर्माण के खिलाफ शांतिपूर्ण ढंग से विस्थापितों द्वारा जनसभा किया जा रहा था, उस जनसभा में तत्कालीन बिहार सरकार (कांग्रेस सरकार) के निर्देश पर विस्थापितों पर गोलियां चलाई गई थी। उस नरसंहार में अनेकों विस्थापित शहीद हुए थे। इस घटना से पता चलता है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ईचागढ़ विधानसभा के जनता के सहमति के बगैर जबरन चांडिल डैम का निर्माण करवाया है। उन्होंने कहा कि डैम निर्माण के 40 साल बाद भी आजतक विस्थापितों को अधिकार नहीं मिला, जो कि हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। हरेलाल महतो ने कहा कि जिस कांग्रेस सरकार ने जबरन डैम निर्माण करके ईचागढ़ विधानसभा के हजारों परिवार को बेघर किया है, आज उसी कांग्रेस के साथ झामुमो सरकार चला रही हैं। झामुमो के इस दोहरे चरित्र को जनता पहचान चुकी हैं, आने वाले समय में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। 

श्रद्धांजलि देने वालों को आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, माधव सिंह मुंडा, प्रदीप गिरी, मंगल टुडू, लक्ष्मीकांत महतो, पुलक सथपति, प्रभाकर महतो आदि मौजूद थे।

सराईकेला: एक ढावा में खड़ी 10 चक्का ट्रक ने बराती गाड़ी में पीछे से मारी टक्कर, 4 लोग घायल


सरायकेला-चाईबासा मार्ग पर टांगरानी फौजी ढाबा के पास रविवार की सुबह घटी सड़क दुर्घटना में जैंतगढ़ गए बारात से लौट रही बराती पिकअप वैन गाड़ी ने ढाबा के पास खड़े दस चक्का ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. 

टक्कर लगने से पिकअप वैन के ऊपर बैठे बाजा बजाने वाले तीन लोग और एक बराती गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रोड एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला भेजा जहां से चिकित्सकों ने दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम रेफर कर दिया. 

वहीं, हल्की चोट लगे दो लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जिले में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत 29 अप्रैल से 15 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया आयोजन


सरायकेला : समाहरनालाय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-सस अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 इस दौरान कार्यशाला में तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, मलीय किचड़ प्रबंधन, मासिक स्वच्छता प्रबंधन से संबंधित विषयों पर पावर प्वाइंट के माध्यम से कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं विभिन्न पंचायतों के मुखियाओं को जानकारी दी गयी।

इसके अलावे कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-सस के तहत 29 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत जिलांतर्गत सभी पंचायतों विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ नए शौचालयों के निर्माण व शत प्रतिशत शौचालयों के प्रयोग एवं इनके ना प्रयोग होने से होने वाली दुष्प्रभावों से लोगो को रूबरू कराया जाएगा।  

कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त नें विभिन्न पंचायतों से आये मुखियाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि हम अपने ग्रामीण क्षेत्रों में लोगो को किस तरह से स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सके साथ ही स्वच्छता के कार्याें को और किस तरह से सुदृढ़ कर सकें।  

 इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रमीण) के तहत सिर्फ लाभुकों के घरो में शौचालयों का निर्माण कराना ही नही है बल्कि शौचालयों के प्रयोग के प्रति लोगो के व्यवहारों में परिवर्तन लाना भी है।

कार्यशाला के दौरान आगे उन्होंने कहा कि भारत देश की आत्मा गांवों में बसती है; ऐसे में हम सभी का सामूहिक प्रयास होना चाहिए कि हमारा पंचायत/प्रखंड/जिला स्वच्छ एवं बीमारी मुक्त हो तभी सही मायने में इस तरह के पखवाड़ा सफल होगा। राज्य सरकार अपना भरपूर प्रयास कर रही है हम सभी को भी अपना शत प्रतिशत सहयोग देना होगा, ताकि हम अपने आस-पड़ोस को स्वक्ष बनाने के साथ-साथ अपने आनेवाली पीढ़ियों को स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज दे सके।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सरायकेला एवं अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

आदिवासी का पर्व सेंदरा शुरू, आज शिकार पर जाने से पहले आदिवासियों ने की पूजा,जंगल के लिए हुए रवाना


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आदिवासी की परंपरागत चले आ रहे हैं विशु शिकार (सेंदरा) पर्व का आयोजन किया गया।

 राकेश हेंब्रम द्वारा शिकार पर जाने से पूर्व पूजा अर्चना किया गया है ।उसके बाद सैकड़ो सेंदरा वीर शिकारी अपने -अपने कुल देवता को प्रणाम करके आधुनिक हथियार तीर धनुष,बल्ला, टांगी, टोटा,तलबार,आदि सामग्री लेकर जंगल में चढ़ने लगा । 

आज शाम को सेंदरा वीर जंगल में प्रवेश करेंगे एक मई को शिकार करेंगे । सेंचुरी 193.22 वर्गमीटर में फैला है ।यह क्ष्रेत्र गज परियोजना के नाम से जाना जाता है ।

दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में जल,वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा जंगली जानवरों का शिकार न हो इसको लेकर कड़ाई की गई है। इसके लिए कई जगह पर नाकाबंदी की गई है। 

 

नाका का नाम :चाकुलिया चेकनाका मुख्य गेट । दाढ़ीसोल नाका बहरागोड़ा, बहरागोड़ा चैक नाका, धालभूम चेक नाका,काली मंदिर चेक नाका एन एच 33 घाटशिला हाता हल्दी फोकर चेकनाका ,देवघर भिलपहड़ी चेक नाका, डाहुबेडा चेक नाका,चांडिल रेलवे स्टेशन ,रघुनाथपुर नीमडीह चेक नाका ,भादुडीह चेक नाका ,गेरुआ चेक नाका में वन विभाग द्वारा कर्मचारी तैनात किया गया है। 

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के मेदनीपुर जिला के विभिन्न जगहों से आदिवासी लोग पहुंचते हैं ।साथ ही उड़ीसा राज्य ,बिहार राज्य से सैकडो सेंद्ररा वीर पहुंचते हैं। जेसे ट्रेन व बस आदि द्वारा शिकारी आते है जिसकी रोकथाम के लिए चेक नाका लगाया गया । सभी गाड़ी को जांच करते है ।शिकारी के पास से फंदा आदि को जप्त करते है।

कौन कौन रहेंगें तैनात ..?

वाइल्डलाइफ पीसीएफ, सीसीएफ, ऐसीएफ, 12 डिएफओ साथ ही रेंजर 25/30 व वनपाल ,वन रक्षित , ईको विकास समिति के संदेश तथा दैनिक भोगी मजदूर । सेंचुरी के अंदर गाड़ी से पेट्रोलिंग का कड़ी व्यबस्था रखा गया है। कोई भी शिकारी एक भी वन्य जीवजंतु का शिकार न कर पाएं। इसको लेकर सेंचुरी में प्रतिबंध रखा गया। बंदूक फंदा बिस्फोटक से ये लोग शिकार किया करते है।

 चीतल , हिरण, कोटरा डियर ,सुअर, मोर,जंगली मुर्गा,खरगोस ,लाल गिलहरी,बंदर, लंगूर आदि वन्य जीवों का शिकार करता है।

विभाग का प्रयास रहता सेंचुरी में शिकार न जिसको देखते हुए लाखो रुपया खर्चा करने के वाबजूद शिकार को रोक नहीं पाए। लगातार दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में झापा शिकार करते रहते तराई के आदिवासी लोग । 

 एक समय था जंगल से वन्य जीव जंतु गांव मैं पहुंच जाते थे। वन्य जीवों का शिकार होने के कारण जंगल में लोमड़ी भी देखने को नहीं मिलता । वन्य जीवजंतु की आवाज से पूरे जंगल में गूंज उठाता था।आज आवाज सुनने को कान तरसता है।

इस सेंचुरी में गजराज ,चिता, भालू, रॉयल बंगाल टाईगर, लोमड़ी, हिरण,कोटरा, मोर, लाल गिलहरी,बांज,गिद्ध ओर विभिन्न प्रकार के जीवजंतु व पंछी सांप आदि देखने को मिलता था ।अब देखने को कम ही मिलता है। विभाग की लाख प्रयास के बाबजूद सेंदरा वीरों ने शिकार करके चोरी छिपे निकल जाते हैं। देखना यह है कि 1 मई 2023 में कितने वन्य जीवों का सुरक्षा कर पाते विभाग के पदाधिकारी कल होगा सेंदरा।एक दिन सेंदरा के नाम पर पूरे गर्मी शिकार होता है।

पीएम मोदी के मन की बात के 100 वें संस्करण को लेकर भाजपा ने मनाया त्योहार के तरह,400 जगह पर सुना गया इसे

आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 संस्करण था जिसे भाजपा त्यौहार के रूप में मना रही है। पूर्वी सिंहभूम जिले में 400 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना गया। 

इस अवसर पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा 3 अक्टूबर 2014 को मोदी जी ने भारत के एक अनोखे कार्यक्रम मन की बात की शुरुआत रेडियो से की। 

जिसके माध्यम से वे जनता से जुड़े और जो लोग देश की सेवा में समर्पित थे, उन्हें सामने लाने का काम करते रहे। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता कार्यक्रम, वैश्विक कोराना में करोड़ों लोगों तक वैक्सीन पहुंचाना, हर घर तिरंगा, आत्मनिर्भर भारत जैसे कई कार्यक्रम उन्होंने मन की बात के द्वारा लोगों से की और उसे हर घर तक पहुंचाया।

 जिस प्रकार कोरोना वैक्सीन का भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, उसी तरह आज प्रधानमंत्री जी के सौवां एपिसोड मन की बात विश्व रिकॉर्ड बनाएगा।

 आज के मन की बात को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है और केवल भारतीय जनता पार्टी नहीं, अपितु पूरे देशवासी मन की बात को आज सुन रहा है।

सांसद विद्युत वरण महतो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जीके मन की बात के 100 वें संस्करण के अवसर पर पटमदा मंडल अंतर्गत माहुलबना ग्राम स्थित बूथ संख्या 138 पर ग्रामीण सुदूर वासियों के साथ देखा इस अवसर पर हजारों की संख्या मैं ग्रामीण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100 वा संस्कृत सुनने के लिए एकत्रित हुए ।

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों ने किया नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त


चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस जवानों को सफलता मिली है. पुलिस जवानों ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिया गांव के समीप नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त किया है.

जिला पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की आसूचना मिली थी है. इस आ सूचना के सत्यापन करने के लिए 11 जनवरी से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

 इस सर्च ऑपरेशन में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60, 197, 157, 174, 193, 07 एवं सीआरपीएफ 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंबिया गांव के समीप जंगल में नक्सलियों के कैम्प मिला. जिसे पुलिस जवानों ने ध्वस्त कर दिया है. 

हालांकि इस कैम्प से कोई सामग्री मिलने की सूचना अब तक नही मिली है. फिलहाल नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।

राउलकेला - झाड़सूगोड़ा रेल खंड में स्थित कालूंगा स्टेशन पर स्थानीय लोगो ने किया रेल चक्का जाम


 चाईबासा:- दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के राउलकेला - झाड़सूगोड़ा रेल खंड में स्थित कालूंगा स्टेशन पर स्थानिय लोगो ने रविवार की सुबह से रेल चक्का जाम कर दिया है। उसे लेकर उस मार्ग पर चलने वाले कई ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है। 

रेलवे ने इस मार्ग से चलने वाली कई गाड़ियो को रद्द कर दिया है। उधर कई गाड़िय़ों के मार्ग को बदल कर चलाने का निर्णय लिया है। वही कई ट्रेनों की संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने की घोषणा की हैं।

रद्द होने वाली ट्रेनें

1. 18189 टाटा -एर्णाकुलम एक्सप्रेस 

2. 22839 राऊलकेला- भूवनेश्वर इटंरसिटी एक्सप्रेस 

3. 18125 राउलकेल -पूरी एक्सप्रेस इटंरसिटी एक्सप्रेस 

4. 18109 टाटा – इतवारी एक्सप्रेस 

5. 08167 राउलकेला- झाड़सूगोड़ा मेमू स्पेशल

6. 18176 झाड़सूगोड़ा – हटिया मेमू एक्सप्रेस 

7. 08168 झाड़सूगोड़ा – राउलकेला मेमू एक्सप्रेस 

संक्षिप्त यात्रा समाप्त करने वाली ट्रेन

 30 अप्रैल को हावड़ा से खुलकर काटांबाजी जाने वाली गाड़ी संख्या 22861 हावड़ा- काटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस अपनी यात्रा राउलकेला में समाप्त करेगी।

30 अप्रैल को टिटलागढ़ से खुलकर हावाड़ा को जाने वाली गाड़ी संख्या 12872 टिटलागढ़ -हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अपनी संक्षिप्त यात्रा संबलपुर में समाप्त करेगी। यात्री ट्रैन ठहराव की मांग को लेकर किया गया था जाम।