*लुधियाना के ग्यासपुर में गैस लीक से 11 की मौत, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख*
#poisonous_gas_leak_in_ludhiana_11_died
पंजाब के लुधियाना में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां जहरीली गैस रिसाव के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग बेहोश हो गए।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इधऱ पूरे इलाका सील कर दिया गया है। बचाव टीमें हर घर की जांच कर रही है।
मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लेने के बाद डीसी सुरभि मलिक ने बताया कि, 'लोगों को पैनिक करने की जरूरत नहीं है। एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी हर संभव मदद की जा रही है। प्रथम दृष्टया से ऐसा लग रहा है कि सीवर की गैस की वजह से ही ऐसा हुआ है। फिलहाल डिटेल्स के लिए जांच की जा रही है। मेन होल से सैंपल ले रहे हैं कि आखिर किस केमिकल से रिएक्ट करके ये जानलेवा गैस निकली? फिलहाल किसी तरह की पाइपलाइन फटने की कोई खबर नहीं मिली है। सेफ्टी के लिहाज से लोगों को इस एरिया से थोड़ी दूर रहने की सलाह दी जा रही है।
दरअसल, पहले जानकारी आई थी कि गैस फैक्ट्री से लीक हुई है लेकिन अब कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ये गैस मैनहोल से निकली हो।इसके अलावा उन्होंने गैस लीक के दूसरे कारणों के बारे में जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकी इसकी असली वजह तक पहुंचा जा सके। फिलहाल सील किए गए इलाके का दायरा बढ़ा दिया गया है और लोगों कों घरों को खाली करने के लिए भी कहा जा रहा है।गैस के रिसाव से और नुकसान न हो, पुलिस ने आसपास के 300 मीटर के इलाके को खाली करा दिया है। इसके साथ ही गैस का रिसाव बंद करने का प्रयास किया जा रहा है।
सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट किया कि लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है। पुलिस, सरकार और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। हर संभव मदद की जा रही है।
Apr 30 2023, 13:35