Katihar

Apr 30 2023, 09:40

आईपीएल मैच को लेकर सट्टा बाजी रैकेट,चार गिरफ्तार

कटिहार__ चार सट्टेबाज गिरफ्तार, आईपीएल मैच को लेकर सट्टा बाजी रैकेट का हो रहा था संचालन,साढ़े चार लाख रुपया से अधिक नकद,कई मोबाईल,लैपटॉप,

टैब बरामद, सहायक थाना पुलिस ललियाही मोहल्ला से दो,डेहरिया और आगरा चौक से एक एक सट्टा बाज को किया गिरफ्तार, आईपीएल मैच को लेकर सट्टा बाजी के बड़ा रैकेट संचालन का पुलिस को मिला था गुप्त सूचना।

Katihar

Apr 29 2023, 17:06

माता जानकी जयंती के अवसर पर कटिहार में महिला शक्ति के सम्मान के लिये आयोजित किया गया समारोह

माता जानकी जयंती के अवसर पर कटिहार में महिला शक्ति के सम्मान के लिये आयोजित किया गया समारोह, समाज के अलग-अलग क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महिलाओं को जानकी सेवा परिषद के माध्यम से किया गया सम्मानित,

 विशेष अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ने कहा कि आराध्य प्रभु श्री राम के

 सफलता के पीछे भी माता जानकी की बहुत बड़ा भूमिका रहा है और इसलिए पूरा समाज माता जानकी को आज के विशेष दिन पर नमन करते हैं, 

उन्होंने कटिहार जानकी सेवा परिषद द्वारा आयोजित अलग-अलग क्षेत्र के महिलाओं को इस अवसर पर सम्मान करने के लिए संस्था को भी विशेष रूप से बधाई दिया।

Katihar

Apr 28 2023, 16:02

*कटिहार जिले को पीएम मोदी ने दिया एफएम रेडियो की सौगात, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कही यह बात*

कटिहार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज देश के 91 जिलों के एफएम रेडियो रिले सेंटर का उद्घाटन किया गया। देश के 91 जिलों में कटिहार समेत बिहार के नौ जिले भी शामिल है। रेडियो एफएम की इस नई संचार क्रांति से देश के सुदूर इलाके के लोगो तक आसानी से देश दुनिया की जानकारी और खबर के साथ-साथ मनोरंजन के नये साधन के रूप में जुड़ जाएगा।  

दूरदर्शन केन्द्र कटिहार के परिसर में जिला के सभी प्रतिष्ठित जनमानस समेत पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता विजय कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार, जिलाध्यक्ष मनोज रॉय, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट राजीव कुमार समेत राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक जवाहर देव इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें।   

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा कटिहार समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में 91 एफएम रिले केंद्र का उद्घाटन किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सुदूर क्षेत्र के लोग जो आज भी संचार क्रांति से वंचित थे वे अब सीधे तौर पर रेडियो से जुड़कर उसके कार्यक्रम का लाभ लेंगे।  

उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा 91 नए रेडियो स्टेशन चालू करने पर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि आज भी लाखों लोग इस युग मे संचार क्रांति से जुड़ अब इस अवसर का भरपूर लाभ लेंगे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 28 2023, 09:47

कटिहार में चाकूबाजी की घटना में एक की मौत, एक घायल

कटिहार : जिले में चाकूबाजी की घटना में एक की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हुआ है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दिग्घि कटिहार मोहल्ले से जुड़े इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की मोहल्ले के शादी समारोह में बारात आने से पहले मोहल्ले के कुछ लड़कों के साथ 15 वर्षीय हरि ओम और 12 वर्षीय सुमित भी डांस कर रहा था। 

इस दौरान किसी छोटे बात को लेकर पड़ोस के ही कुछ लड़कों से इन लोगों का विवाद हो गया जिस पर उन लोगों के द्वारा हरिओम और सुमित पर चाकू से वार कर दिया।, जिसमें हरिओम का पेट में चाकू लगने से उसका मौत हो गई। जबकि सुमित के हाथ में चाकू लगा है। घायल सुमित सभी आरोपियों को पहचानने की बात कर रहा हैं। 

वही घायल सुमित के परिजन इस घटना के कारणों पर कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं।  

सदर डीएसपी ओमप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 28 2023, 09:26

*बड़ी खबर : कटिहार में जदयू की वरिष्ठ नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने घटना के दिया अंजाम*

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जदयू के वरिष्ठ नेता कैलाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बरारी थाना क्षेत्र के कृषि फार्म चौक के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। 

प्रारंभिक जानकारी में जो बातें सामने आई है उसमें कहा जा रहा है कि बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियो ने युवक वरिष्ठ जदयू नेता कैलाश महतो पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिसमें 3 से 5 गोली लगने की सूचना है। 

कहा यह भी जा रहा है गोली मारने के बाद अपराधी दहशत मचाने के लिए हवाई फायरिंग भी किया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। 

फिलहाल स्थानीय स्तर पर सूत्रों के हवाले से जो बातें सामने आई है उसमें कहा यह जा रहा है कि पड़ोस के ही युवक राकेश और संजीव ने जदयू नेता की गोली मारकर हत्या किया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस टीम आरोपियों के घर छापेमारी कर रही है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 27 2023, 11:53

नवनिर्वाचित पार्षद के घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना को लेकर विधायक मनोहर प्रसाद गंभीर, जांच के लिए एसपी को लिखा पत्र

कटिहार : जिले के मनिहारी नगर पंचायत वार्ड नंबर 6 के नवनिर्वाचित पार्षद श्रवण कुमार के घर के छत पर 15 अप्रैल को पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना को मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच को लेकर एसपी को पत्र लिखा है। 

15 अप्रैल रात में इस घटना में श्रवण कुमार के घर में पेट्रोल बम फेंका गया था। हालांकि ग्रामीणों के मदद से पेट्रोल बम की आग पर काबू पा लिया गया था। जिससे किसी भी तरह की बड़ी क्षति नहीं हुई थी। 

मनिहारी विधायक ने कहा कि मनिहारी के लिए यह घटना पहली बार है जो दुर्भाग्य जनक है। वह इस घटना पर पत्र लिखकर एसपी से उपयुक्त जाँच की मांग किया है। पार्षद ने भी घटना का जिक्र करते हुए पूरे मामले पर जांच की मांग किया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 25 2023, 14:50

मुहल्ले का नाम बदले जाने पर भड़के लोग, प्रशासन भी हुआ सख्त

कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के लड़कियां टोला आजाद नगर मोहल्ला के नाम रातोंरात बदल कर हाफिज नगर कर दिये जाने का लोगों ने जमकर विरोध जताया।

 शहर के इस वार्ड में रात के अंधेरे में कुछ घरों के बाहर और दीवारों पर हफीज नगर का पोस्टर लगा दिया गया था।

 इसी को लेकर स्थानीय पार्षद और लोगों ने विरोध जताने के बाद प्रशासन आकर उन पोस्टरों को उखाड़ दिया है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 23 2023, 19:32

परशुराम जयंती के मौके पर निकाला गया भव्य जुलूस

कटिहार : जिले में परशुराम जयंती के मौके पर भव्य जुलूस निकाला गया। 

यह जुलूस शहर के यज्ञशाला मंदिर से निकलते हुए शहर के महत्वपूर्ण इलाका हो कर फिर से यज्ञशाला मैदान में ही समाप्त हुआ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग इस जुलूस में भाग लिये। इस बीच आकर्षक झांकी के साथ शहर में जुलूस का आकर्षक नज़ारा का चर्चा जोरों पर रहा। 

जुलूस को लेकर बेहतर तरीक़े से प्रशासनिक व्यवस्था भी किया गया था।

कटिहार से श्याम

Katihar

Apr 21 2023, 16:51

कटिहार में ईद के नमाज अदा करने के लिये ललियाही ईदगाह कमेटी के तरफ से तैयारी पूरी

 

ईदगाह कमेटी के तरफ से नमाजियों को नमाज अदा करने के लिये मुकम्मल व्यवस्था से जुड़े तैयारी पूरा कर लेने की दावा कमिटी के तरफ से किया जा रहा है इसके अतिरिक्त प्रशासन के तरफ से जिलाधिकारी, 

पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी ललियाही ईदगाह कब्रिस्तान पहुँच कर व्यस्तता से जुड़े जायजा लिया, कमेटी के सचिव मोहम्मद मिस्टर ने कहा कि वैसे तो नमाजियों को नमाज अदा करने के लिये तमाम व्यवस्था किया गया है,

 इस के बाबजूद प्रशासन द्वारा ईदगाह तक पहुंचकर तमाम व्यवस्था पर जानकारी लेना है और कोई भी कमी को लेकर व्यवस्था उपलब्ध करवाने की भरोसा दिया जाना बेहद सुखद है।

Katihar

Apr 21 2023, 14:27

कटिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी टीम

कटिहार : जिले में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है। इस घटना में एक एएसआई घायल हुआ है। 

बताया जा रहा है कि शराब की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम कोलासी ओपी क्षेत्र के संथाली टोला गांव में जांच के लिये पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। 

ग्रामीणों का आरोप है कि शराब नहीं मिलने के बावजूद उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा उन लोगों को पिटाई किया गया। जिस पर लोग आक्रोशित हो गये और उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। जिसमें उत्पाद विभाग के एएसआई अरविंद कुमार घायल हो गये। 

सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचकर मामले पर काबू पा लिया है। उत्पाद अधीक्षक ने सदर अस्पताल में घायल एएसआई से मुलाकात के बाद मामले की पुष्टि किया है।

कटिहार से श्याम