बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन आर्लेकर गया पहुंचे, पूर्वजों का किया पिंडदान, काशी की तर्ज पर कॉरिडोर बनाए जाने का मांग पत्र सौंपा
गया। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन आर्लेकर शनिवार को गया पहुंचे. गया में विष्णुपद पहुंचकर उन्होंने पितरों का पिंडदान किया. राजपाल के आगमन को लेकर विष्णुपद मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अपराह्न के करीब 12 बजे गया एयरपोर्ट को पहुंचे इसके बाद सर्किट हाउस गए.
सर्किट हाउस के बाद वे सीधे विष्णुपद मंदिर के लिए रवाना हुए. विष्णुपद मंदिर प्रांगण में उन्होंने अपने पूर्वजों का पिंडदान किया. राज्यपाल पहली बार गया पहुंचे और उन्होंने विष्णुपद मंदिर पहुंचकर मंदिर प्रांगण में पूर्वजों का पिंडदान किया. उनके तीर्थ पुरोहित बच्चू लाल के सान्निध्य में पिंडदान का कर्मकांड कराया गया. वही, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के द्वारा एक मांग पत्र भी सौंपा गया है. जिसमें काशी की तरह गया तीर्थ को भी कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की मांग की गई है.
इस संबंध में विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष विष्णु शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गया में आकर पूर्वजों का पिंडदान किया है. यह सौभाग्य है कि वे राज्यपाल बनने के बाद पहली बार गया पहुंचे हैं. वहीं, श्री विष्णु चरण के भी उन्होंने दर्शन किए. उनके तीर्थ पुरोहित द्वारा पिंडदान का कर्मकांड कराया गया. शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के द्वारा राज्यपाल महोदय को एक मांग पत्र सौंपा गया है. इसमें लिखा गया है, कि विष्णुपद आने वाले तीर्थ यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गया को भी काशी की तरह कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाए.
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Apr 29 2023, 22:33