बगहा एक के पतिलार में बच्चों के बीच मुखिया और एचएम ने किया पुस्तक वितरण।
![]()
बगहा, बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय पतिलार में पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक बहादुर शाह सानी और शिक्षकों के देखरेख में सरकार की तरफ से मिलने वाले पुस्तकों को बच्चों के बीच वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से मिलने वाली अन्य सुविधाओं से भी पंचायत के सभी विद्यालयों को लैस किया जायेगा।मुखिया ने कहा कि हमारा पंचायत शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहे, यही कामना है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य बहादुर शाह सानी ने कहा कि सरकारी स्तर से विद्यालय के लगभग 50 (वर्ग 6 के छात्र छात्राओं में) के बीच पुस्तक वितरण किया गया। हालांकि एचएम ने वितरण समारोह में मुखिया से विद्यालय की चाहरदीवारी एवं व्यायामशाला निर्माण कराने की मांग की, मुखिया ने भी आश्वासन दिया। सरकारी स्तर से बच्चों को पुस्तक मिलने पर वे अपने आप में फुलें नहीं समा रहे थे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक केशव कुमार पांडेय, श्रवण राम, राजेश कुमार गौड, रत्ना रानी, कल्याणी कुमारी, अर्चना कुमारी, जेयाउल हक, अब्दुल सतारा आदि उपस्थित रहें।
Apr 29 2023, 21:30