चुनाव चिन्ह मिलते ही चुनावी बिगुल हुआ शुरू
नितिन गुप्ता
कानपुर बिल्हौर/शिवराजपुर - नगर निकाय चुनाव को लेकर आज बिल्हौर तहसील में रिटर्निंग ऑफिसर बिल्हौर एसडीएम रश्मि लांबा के निर्देशन में नगर पालिका ब्लॉक अध्यक्ष/सदस्य एवं नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष/ सदस्य गणों को चुनाव सिंबल दिए गए। इस मौके पर बिल्हौर नगरपालिका से अध्यक्ष पद के 18 प्रत्याशियों में उपासना अवस्थी को गदा, साधना सिंह को पंखा, गणेश को शंख, राना को पहिया, इखलाक को पानी का नल, अनवार हसन को तलवार, हाजी अफजाल हसन को झाड़ू, कौशल अवस्थी को कमल का फूल, आशीष सिंह को जीप, पंकज कुमार सिंह को वृक्ष, शानू को हल, गजाला बेगम को लट्टू, शहजाद को हथौड़ा, वरुणा कठेरिया को हाथ का पंजा, शहाबुद्दीन को सिलेंडर, फरहा को सितारा, शादाब खान को वायुयान, सानू को हल व सुमन यादव को अनार चुनाव चिन्ह मिला।
शिवराजपुर प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्ह
शिवराजपुर में 19 प्रत्याशियों में आरती सिंह को कंघा, ज्योति को फरसा, ज्योति सिंह को गदा, निर्मला कटियार को अनार, निशा को रेल का इंजन, मंजू को पहिया, रेखा गुप्ता को टेबल लैंप, शिखा सिंह को पानी का बोतल, शालिनी को स्कूटर, शालिनी यादव को कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, शहाना बेगम को शटल, गीता को कमल का फूल, रागिनी को झाड़ू रंजना को साइकिल, सोनतारा को हाथी, सपना को पंजा, अनीता को शंख, अंजुम को सितारा, अलका सिंह को जीप, आरती सिंह को कंघा चुनाव चिन्ह मिला।
चुनाव सिंबल मिलने के उपरांत सभी प्रत्याशी अपने इस्ट मित्रों को मोबाइल द्वारा चुनाव चिन्ह बताने लगे तथा अधिकतर निर्दलीय प्रत्याशी प्रचार सामग्री में चुनाव चिन्ह छपवाने के लिए प्रिंटिंग प्रेस वालों से संपर्क भी साधने लगे। फिलहाल चुनाव सिंबल वितरण कार्यक्रम पूरी तरह इमानदारी से कैमरे की रिकॉर्डिंग में हुआ। लॉटरी में किसी को मन का सिंबल मिला तो किसी को जो मिला उससे सांत्वना करनी पड़ी। फिलहाल आखरी में सभी प्रत्याशी खुश होकर अपने-अपने घर की ओर लौट गए।
Apr 29 2023, 13:54