*परीक्षा में नाकामी नहीं झेल सके, आंध्र-प्रदेश में नौ छात्रों ने की खुदकुशी, रिजल्ट जारी होने के 48 घंटे के भीतर दी जान*
#andhrapradeshninestudentssuicideafterfailinboard_exam
हाल के सालों में परीक्षा को लेकर छात्रों मे प्रेशर बढ़ता जा रहा है, जो कई बार दमघोंटू साबित हुआ है। कई विद्यार्थी इसका सामना तक नहीं कर पा रहे और खुदकुशी करने जैसा बड़ा कदम तक उठा लेते हैं। परिक्षा का परिणाम एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। आंध्र प्रदेश में नौ स्कूली छात्रों ने रिजल्ट आने के 48 घंटे के भीतर अपनी जान दे दी। स्कूली छात्राओं द्वारा आत्महत्या की यह घटनाएं आंध्र प्रदेश के बोर्ड रिजल्ट आने के बाद की है।
आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन की ओर से बुधवार को कक्षा 11 और 12 की परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए गए, लेकिन इसके बाद राज्य में 9 छात्रों ने खुदकुशी कर अपनी जिंगगी खत्म कर ली। स्थानीय खबरों के मुताबिक 17 साल के बी तरुण ने श्रीकाकुलम जिले में एक ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। तरुण जिले के डांडू गोपालपुरम गांव का रहने वाला था और इंटरमीडिएट के पहले साल की परीक्षा में ज्यादातर पेपर में फेल हो गया था, फेल होने के बाद वह अपने रिजल्ट से बहुत मायूस था और फिर उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
इसी तरह मलकापुरम थाना क्षेत्र में पड़ने वाले त्रिनादपुरम की 16 साल की एक लड़की ने भी अपने घर में खुदकुशी कर ली। यह लड़की विशाखापत्तनम जिले की रहने वाली थी। इंटरमीडिएट पहले साल की परीक्षा के कुछ विषयों में नाकाम होने के बाद ही अखिलाश्री मानसिक रूप से बेहद परेशान थी।
चित्तूर जिले के 2 छात्रों ने अपना जीवन खत्म कर लिया। इन दोनों ही छात्रों की उम्र 17 साल थी। इन दोनों छात्रों ने एपी इंटरमीडिएट की परीक्षा में फेल होने के बाद खुदकुशी कर ली। एक लड़की ने झील में कूदकर अपनी जान दे दी, जबकि इसी जिले में रहने वाले एक लड़के ने कुछ जहरीली चीज खाकर अपनी जान दे दी। अनाकापल्ली में भी खुदकुशी की एक घटना सामने आई। 17 साल के एक अन्य छात्र ने यहां पर अपने घर पर ही फांसी लगाकर जान दे दी। कहा जा रहा है कि इंटरमीडिएट में पहले साल की परीक्षा में नंबर कम आने से बेहद तनाव में था और फिर उसने अपनी जान दे दी।
मुख्य न्यायाधीश भी जता चुके हैं चिंता
देश के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भी बीती फरवरी में छात्रों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाओं पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि हमारे संस्थानों में क्या गलत हो रहा है जो छात्रों को अपनी जान देनी पड़ रही है? बता दें कि देश के सबसे बड़े तकनीकी संस्थानों आईआईटी में भी छात्रों द्वारा आत्महत्या के कई मामले सामने आए हैं।
Apr 29 2023, 11:37